सत्यमेव जयते

ब्रेकिंग न्यूज़ :

उधम सिंह नगरशिक्षा

सेंट मेरी स्कूल का आईसीएसई (हाईस्कूल) का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा -प्राची यादव ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टाॅप किया

Share on:

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
सेंट मेरी स्कूल का आईसीएसई (हाईस्कूल) का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। प्राची यादव ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टाॅप किया। वहीं सूरज पाठक ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व फोजिया ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल में 15 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत अंक, 26 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत अंक, 29 छात्र-छात्राओं ने 70 प्रतिशत अंक, 11 छात्र-छात्रओं ने 60 प्रतिशत अंक, 08 छात्र-छात्राओं ने 50 प्रतिशत अंक, 03 छात्र-छात्राओं ने 40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की। बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर फादर विजोय एवं समस्त स्टाफ द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। 

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220           

खबरें

जनपद में डेंगू से बचाव हेतु सीधे लार्वा पर ही वार किया जाये ताकि मच्छर पनपने न पाए  जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय सभागार में डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु आयोजित बैठक में दिये दिशा निर्देश

रूद्रपुर (सू.वि.) । जनपद में डेंगू से बचाव हेतु सीधे लार्वा पर ही वार किया जाये ताकि मच्छर पनपने न पाएं। यह निर्देश जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने जिला कार्यालय सभागार में डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु आयोजित बैठक में दिए। जिलाधिकारी ने जनपद में डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य, पंचायतीराज, ग्राम विकास,  शहरी विकास तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों  को समन्वय बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर साफ-सफाई रखने, दवाईयों के छिड़काव व  फोगिंग तथा स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने डेंगू के प्रति विभिन्न माध्यमों से वृहद्ध स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाने तथा विद्यालयों में प्रतिदिन प्रार्थना सभाओं में डेंगू के लक्षण, कारण, रोकथाम एवं नियंत्रण के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने विद्यार्थियों को पूरी बाजू वाले कपड़े पहनकर आने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये साथ ही  उन्होंने मच्छरदानी का प्रयोग करने को कहा। उन्होंने  निर्देश दिये कि डेंगू का मरीज पाये जाने पर सम्बन्धित क्षेत्र में जनपद तथा ब्लॉक की टीमों द्वारा विशेष अभियान चलाया जाये। जिलाधिकारी ने नगर निगम, पालिकाओं, पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को भी डेंगू के प्रति जागरूक करने हेतु निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने जनता से अपील की कि घरों के आसपास पूर्ण साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें और कचरे का निस्तारण सही ढंग से किया जाये। उन्होंने कहा कि घरों में कूलर, टेंक, ड्रम, बाल्टी आदि में अनावश्यक एवं लम्बे समय तक पानी न रखें। उन्होंने कहा कि कूलर का उपयोग नही होने का दशा में उसका पानी पूरी तरह खाली किया जाये। घरों के आसपास पानी एकत्रित होने वाली सभी अनुपयोगी वस्तुएं जैसे -टीन के डब्बे, कॉच एव प्लास्टिक के बोतल, नारियल के खोल, पुराने टायर आदि नष्ट कर दें। फ्रीज के ‘ड्रिप-पैन’ से पानी प्रतिदिन खाली करें। पानी संग्रहित करने वाले टंकी, बाल्टी, टब आदि सभी को हमेशा ढंककर रखें। उन्होंनं डेंगू के प्रति लापरवाही न बरतने, लक्षण पाये जाने पर तुरन्त नजदीकी चिकित्सालय जाने एवं चिकित्सकों की सलाह लेने की अपील भी जनता से की। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सभी पैथोलॉजी के साथ बैठक कर डेंगू जांच की दरें निर्धारित करें ताकि मरीजों से मनमानी  धनराशि न वसूल सकें। उन्होंने जांच दरें लैब के बाहर प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.मनोज शर्मा व डॉ. राजेश आर्य ने बताया कि डेंगू मच्छर जनित रोग है इस पर प्रभावी नियंत्रण आवश्यक है, उन्होंने बताया कि  एडिस प्रजाति के मच्छर डेंगू वायरस से संक्रमण फैलाते है। डेंगू दो रूप में परिलक्षित होता है-डेंगू फीवर एवं डेंगू हेमरेजीक फीवरध्डेंगू शॉक सिन्ड्रोम। डेंगू का इनक्युबेशन पीरियड साधारणतया 5 से 7 दिन का होता है। एडिस इजिप्टी मच्छर प्राय घरों में तथा घरों के आस-पास ठहरे हुए स्वच्छ पानी में पनपता है। यह मच्छर प्राय दिन के समय काटता है। इन मच्छरों में डेंगू वायरस का संक्रमण 3 सप्ताह तक रहता है। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी चिकित्सालयों में भी डेंगू के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाये गये हैं। उन्होेने कहा कि 47 डेंगू हॉटस्पॉट चिन्हित किये गये हैं, व 1346 आशाएं घर-घर जाकर डेंगू सोर्स रिडक्शन हेतु कार्य कर रही हैं साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रही हैं। बैठक में वीसी प्राधिकरण अभिषेक रूहेला, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, सीएमओ डॉ.मनोज शर्मा, पीएमएस डॉ. आर. के सिन्हा, एसीएमओ डॉ. एस. पी. सिंह,  उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, गौरव पाण्डे, उपायुक्त नगर निगम शिप्रा जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस. राजपूत, जीएम डीआईसी विपिन कुमार, अधि. अभियंता जल संस्थान ज्योति पालनी, जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी मुकुल चैधरी  सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

मौर्य एकेडमी की आरिफा जहाॅं ने वन स्केलर के फिजिकल में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
गदरपुर क्षेत्र में सेना और पुलिस से रिटायर्ड अधिकारियों द्वारा संचालित  मौर्य  एकेडमी इस क्षेत्र में सर्वाधिक रिजल्ट देने वाली एकमात्र ऐसी एकेडमी है जहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र-छात्राएं सभी सरकारी नौकरियों एवं खेल कूद के क्षेत्र  में चयनित होकर अपना भविष्य बना रहे हैं और इस क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि एकेडमी की आरिफा जहाॅं पुत्री अहमद हसन ,निवासी - ग्राम मजरा शीला, गदरपुर, उधम सिंह नगर ,उत्तराखंड  ने उत्तराखंड वन स्केलर की फिजिकल परीक्षा में शत प्रतिशत अंक   पास कर  अपने मां-बाप का एवं मौर्य एकेडमी का नाम रोशन किया है। एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि आरिफा जहाॅं बहुत ही मेहनती और जुझारू छात्रा है इसने बहुत ही कम समय में मेहनत करके उत्तराखंड वन स्केलर का फिजिकल में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। वन स्केलर की फिजिकल परीक्षा पास करने पर एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार ने आरिफा जहां को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके आने वाली परीक्षाओं के बारे में मार्गदर्शन दिया और एकेडमी के समस्त स्टाफ एवं एकेडमी के सभी छात्र-छात्राओं ने आरिफा जहां को वन स्केलर का फिजिकल परीक्षा पास करने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

ऑपरेशन स्माइल अभियान 2024 -दो माह सें लापता पुत्री को पाकर माता पिता के चेहरें पर आयी मुस्कान

(मीडिया सेल जनपद उधम सिंह नगर)
रुद्रपुर।
एएचटीयू ऊधम सिंह नगर से ऑपरेशन स्माइल टीम ने लौटाई परिजनों के चेहरे पर मुस्कान। दो माह सें लापता पुत्री को पाकर माता पिता के चेहरें पर आयी मुस्कान । पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के आदेशानुसार  गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, व पुरुषों की तलाश एवं प्रचार- प्रसार हेतु प्रदेश भर में दिनांक 01.05.2024 से दिनांक 30.06.2024 तक दो माह का ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल टीम के दिशा- निर्देशन मे एवं प्रभारी निरीक्षक  एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनीट के नेतृत्व में ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा दिनाँक 16/05/2024 को वर्तमान में बहुत प्रयास करने के उपरांत ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा क्रम स0 185/2024 जीडी0न0में दर्ज मंजू पुत्री सरजेस निवासी इंद्रा कालोनी थाना पंतनगर की गुमशुदा को ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया गया य परिजन गुमसुदा को सुरक्षित पाकर बहुत खुश हुए और ऑपरेशन स्माईल टीम  का  बहुत -बहुत आभार प्रकट किया।
 

राजेन्द्र बेहड़ के पिता के निधन पर शोक

शोक समाचार
विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर
। वार्ड नंबर सात निवासी श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी के महामंत्री एडवोकेट राजेन्द बेहड़, जगदीश बेहड़ एवं सतीश बेहड़ जी के पिता श्री ओमप्रकाश बेहड़ का आकस्मिक निधन हो गया है। इनके निधन पर नगर व क्षेत्र के विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों एवं विनोद वार्ता परिवार ने शोक संवेदना प्रकट की है। इनका अंतिम संस्कार गुरुवार को सायं 6.30 बजे किया जायेगा। 
 

ग्राम बराखेड़ा से सूरजपुर तक की रोड का कार्य ग्रामीण ने रुकवाया -ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही सड़क  से पहले नाली बनाये जाने की मांग 

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
ग्राम सूरजपुर  से ग्राम बड़ा खेड़ा तक करीब 1 किलोमीटर की का कार्य विगत दिनों से चल रहा था। जब सड़क का निर्माण कार्य ग्राम बड़ा खेड़ा  पहुंच तो सड़क का निर्माण अच्छा न होने के कारण प्रथम गिलोहत्रा के नेतृत्व में ग्राम के लोग सड़क पर पहुंचे और प्रदर्शन किया और चल रहे सड़क के निर्माण को रुकवा दिया। जिस पर सड़क पर काम कर रहे कर्मचारियों ने ठेकेदार को सूचना दी जिस पर ठेकेदार ने पीडब्ल्यूडी के जेई बहुगुणा को सूचना दी तो सूचना पर जेई बहुगुणा मौके पर पहुंचे और ग्रामीण  से वार्ता कर सड़क के निर्माण कार्य को  चालू करने के लिए कहा।जिस पर ग्रामीणों ने कहा कि पहले नाली का निर्माण कार्य किया जाए उसके बाद ही सड़क का निर्माण कार्य चालू किया जाए जिस पीडब्ल्यूडी के जेई बहुगुणा ने कहा कि मैंने नाली के निर्माण के लिए सड़क के ठेकेदार को सूचना दे दी है वह पहले नाली का निर्माण करेगा उसके बाद ही सड़क बनेगी जिस पर ग्रामीण शांत हुए और सड़क का निर्माण कार्य चालू हो गया। वहीं प्रथम गिलोहत्रा ने कहा कि ठेकेदार बंद ही सड़क की नपाई करें और अगर सड़क बचती हैं तो गांव के अंदर सड़क का निर्माण करें। इस मौके पर डीसीबी अध्यक्ष सुभाष बेहड, पंडित तारा दत्त शर्मा,  तनुज गिलोत्र अजय शर्मा बंटी बेहड अंश बहेड काली शर्मा गौतम सीकरी तीर्थ सीकरी साहिल फुटेला शोभा रानी, रानी शर्मा,प्रीति शर्मा,राधा, कंचन बहेड,उषा रानी  सहित काफी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद थे।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220           

जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के आरोपियों को रुद्रपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

(मीडिया सैल उधम सिंह नगर पुलिस)
रुद्रपुर।
दिनांक 14/5/2024 को वादी मुकदमा हरप्रीत उर्फ हैप्पी पुत्र जरनैल सिंह निवासी शांति कॉलोनी रुद्रपुर द्वारा तहरीरी सूचना दी की दिनांक 11/5/2024 को वह अपने दोस्त मोहित के साथ जब रेशम बड़ी की तरफ जा रहा था तब होली चैक रेशमबाड़ी के पास घात लगाकर बैठे दस बारह युवकों द्वारा उस पर तमंचा तानकर फायर किया गया जिसमें वह बाल बाल बच गया इसके अलावा उसके साथ लात घूसो और बेल्टों से उसकी पिटाई की गई जिसमें जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई गई उक्त संबंध में कोतवाली रुद्रपुर पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा एफआईआर नंबर 245/2024 धारा 34/147/148/149/307 आईपीसी बनाम सुहेल, समीर, रिजवी, अन्य अज्ञात आदि पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग के तत्काल खुलासे को लेकर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कड़े निर्देश दिए गए थे। उक्त आदेश के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर, श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रुद्रपुर के पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर के नेतृत्व में तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर सीसीटीवी फुटेज वह सुरागरसी पतारसी के आधार पर  घटना को अंजाम देने वाले 2 नाबालिगों सहित कुल 5 शातिर अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों एवं विधि विरुद्ध किशोरो के विरुद्ध अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1. सोहेल पुत्र फरीद बाबा निवासी वार्ड नंबर 17 खेड़ा रुद्रपुर 
2. समीर पुत्र गुड्डू निवासी उपरोक्त 
3. रिजवान उर्फ रिजवी पुत्र नजीर अहमद निवासी उपरोक्त 
4. दो विधि विरुद्ध बालक
बरामदगी 
1.एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर घटना में प्रयुक्त 
2.दो अदद बेल्ट घटना में प्रयुक्त
अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास
आपराधिक इतिहास अभियुक्त रिजवान उर्फ रिजवी पुत्र नजीर अहमद निवासी वार्ड नंबर 17 खेड़ा रुद्रपुर 
1-    मु0 एफआईआर संख्या- 629/2021 धारा 323/504/506 भादवि थाना रुद्रपुर
2-    मु0एफआईआर संख्या- 642/2021 धारा 504/506भादवि थाना रुद्रपुर 
3-    मु0एफआईआर संख्या- 670/2021 धारा 323/504/506 भादवि थाना रुद्रपुर 
4-    मु0एफआईआर संख्या- 244/2023 धारा 147/148/324/504/506 भादवि थाना रुद्रपुर 
5-    मु0एफआईआर संख्या- 407ध्2023 धारा 147/148/149/323/504/506 भादवि थाना रुद्रपुर 
6-    मु0एफआईआर संख्या- 530/2023 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना रुद्रपुर 
7-    मु0एफआईआर संख्या 245/2024 धारा 34/307/147/148/149/504 भादवि थाना रुद्रपुर 
     आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुहैल पुत्र फरीद बाबा निवासी वार्ड नंबर 17 खेड़ा थाना रुद्रपुर
1-    मु0एफआईआर संख्या 445/2023 धारा 147/148/149/323/506 भादवि थाना रुद्रपुर 
2-    मु0एफआईआर संख्या 57/2023 धारा 147/148/153ए/295ए/323/504/506 भादवि थाना रुद्रपुर 
3-    मु0एफआईआर संख्या 245/2024 धारा 34/307/147/148/149/504 भादवि थाना रुद्रपुर 

आपराधिक इतिहास अभियुक्त समीर पुत्र गुडडू निवासी वार्ड नंबर 17 खेड़ा थाना रुद्रपुर 
1-    मु0एफआईआर संख्या 57/2023 धारा 147/148/153ए/295ए/323/504/506 भादवि थाना रुद्रपुर 
2-    मु0एफआईआर संख्या 245/2024 धारा 34/307/147/148/49/504 भादवि थाना रुद्रपुर
 

कानून व्यवस्था को लेकर डीएम ने कर्मचारियों की ली मासिक बैठक

रूद्रपुर (सू.वि.)। जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा अपराध करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने हेतु त्वरित अपराध निरोधात्मक कार्यवाही की जाये व अवैध शराब व खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये। यह निर्देश जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में मासिक स्टाफ बैठक लेते हुए अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कड़े कदम उठाये जाएं साथ ही अपराध करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए भी त्वरित कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न न्यायालयों में लंबित मामलों के निस्तारण हेतु त्वरित तारीखें ली जायें तथा सभी राजस्व अधिकारी नियमित अपनी कोर्ट लगायें व  वादों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत सम्मनों की तामीली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि खनन, परिवहन, जीएसटी, आबकारी, बैंकों, निगमों आदि की बड़ी आरसी की सूची तहसीलवार तैयार करते हुए वसूली की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में विभिन्न स्तरों पर लंबित सीलिंग प्रकरणों की भी तहसीलवार सूची बनाकर प्रस्तुत करें ताकि लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जा सके। भूमि वादों को सभी उपजिलाधिकारी संवेदनशील होकर निस्तारित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध कच्ची शराब बनाना व विक्रय करना गंभीर अपराध है इसको पूर्णतया रोकने हेतु कार्ययोजना बनायी जाए व संयुक्त टीम बनाकर नियमित प्रर्वतन कार्य किया जाए । उन्होंने कहा कि जनपद में खनन नियमानुसार करने के साथ ही  अवैध खनन व अवैध परिवहन को रोकने एवं बिना नंबर प्लेट अथवा अवैध रूप से चल रहे वाहनों  हेतु रोस्टर बनाकर परिवहन, खनन, पुलिस व  राजस्व अधिकारी  को संयुक्त रूप से छापेमारी कर रोकने व कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा संज्ञान में आया है कि जनपद से बिना रॉयल्टी के खनन दूसरे प्रदेशों में परिवहन किया जा रहा है, जिससे सरकार को राजस्व हानि हो रही है, उन्होंने इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए ताकि राजस्व हानि को रोका जा सके। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को मजिस्ट्रियल जांचें शीघ्र करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि दुर्घटना स्थलों पर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार तुरंत पहुंचें व घायलों आदि को तुरंत चिकित्सकीय उपचार दिलायें। उन्होंनें एआरटीओ को निर्देश दिए कि वे दुर्घटना में घायलों को चिकित्सालयों से रिपोर्ट लेते हुए नियमानुसार राहत राशि बांटने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं, दुर्घटनाओं की शीघ्र सूचना उपजिलाधिकारियों को देंगे ताकि त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने एआरटीओ व पुलिस को अपने अपने क्षेत्रों में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए उन स्थानों पर बैरियर, रंबल स्ट्रिप लगवाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी मनोज कत्याल, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, रविन्द्र बिष्ट, राकेश तिवारी, गौरव चटवाल, गौरव पांडे, कौस्तुभ मिश्र, अभय प्रताप सिंह, रविन्द्र जुवांठा, प्रभारी अधिकारी डॉ. अमृता शर्मा, डी.जी.सी. नंदन सिंह धामी, मनोज तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा, पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या, एआरटीओ विमल पांडे, चक्रपाणि मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।