सत्यमेव जयते

ब्रेकिंग न्यूज़ :

उधम सिंह नगरविविध

मुख्यमंत्री ने वीडियों क्रांफ्रेसिंग के माध्यम से कुमाऊं मण्डल में वनाग्नि, पेयजल की समीक्षा करते हुये वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अवकाश तत्काल निरस्त करने के निर्देश दिये

Share on:

रूद्रपुर (सू.वि.) सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियों क्रांफ्रेसिंग के माध्यम से कुमाऊं मण्डल में वनाग्नि, पेयजल की समीक्षा करते हुये वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अवकाश तत्काल निरस्त करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर आग पर काबू नही पाया जाता है तो सम्बन्धित क्षेत्र के डीएफओ एवं रेंज अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने वन संरक्षक विनय भार्गव को निर्देश दिये कि एफटीआई में जो कार्मिक प्रशिक्षण ले रहे है उन्हें मौके पर भेजा जाए ताकि प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षार्थीयों को स्थलीय जिम्मेदारी का निर्वहन का अनुभव होगा। उन्होने वन संरक्षक भार्गव को निर्देश दिये कि स्थानीय लोगों से समन्वय किया जाए अधिक से अधिक महिला एवं युवक मंगल दलों एवं महिला स्वयं सेवी सहायता समूहों का भी सहयोग लिया जाए। उन्हांेने कहा कि वन विभाग एवं प्रशासन के द्वारा वनाग्नि के दौरान जो कार्य किये जा रहे है, सक्षम अधिकारी किये जा रहे कार्यो के सम्बन्ध में जनता को  जानकारी देना भी सुनिश्चित करें।उन्होने कहा कि वनाग्नि के दौरान सभी अधिकारी मौके पर उपस्थित रहें। आग लगाने वालों अपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। श्री धामी ने  कहा आपातकाल में सभी विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और अपना मोबाइल फोन 24 घंटे ऑन रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्बन्धित क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी नामित किये जांए ताकि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा अधिक से अधिक गांवो के सदस्यों को जोडे और सहयोग लें तथा गांव वालों को प्रोत्साहित कर पुरस्कार भी दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी बैठक हेतु देहरादून मुख्यालय ना जाएं। बैठक में वीसी के माध्यम उपस्थित रहें। सभी डीएफओं को पीरूल एकत्र करने के टारगेट दिये जांए। उन्हांेने कहा सेना, अर्द्वसैनिक बल, पुलिस, आपदा प्रबन्धन व जिला प्रशासन आपस में तालमेल के साथ कार्यों को सुगमता के साथ पूर्ण करें। श्री धामी ने कहा जिन क्षेत्रों में वनाग्नि होती है सम्बन्धित क्षेत्र के डीएफओ, रेंज अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर तुरन्त जांए और वनाग्नि को शीघ्र काबू करें। मुख्यमंत्री ने सेना द्वारा हैलीकाप्टर से आग बुझाने के कार्यों की सराहना की। उन्होंने पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए वैकल्पिक व्यवस्थाओं से जलापूर्ति कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। वीसी में मुख्य विकास अधिकारी, मनीष कुमार, डी0एफ0ओ0 उमेश तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, विवेक राय, प्रभारी अधिकारी गौरव पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 एस0बी0 पाण्डे, अधिशासी अभियन्ता विद्युत विजय सकारिया, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान अजय कुमार, तरुण शर्मा आदि मौजूद थे।

खबरें

मोनाड के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित -कामर्स वर्ग में मानस धीगरा ने, विज्ञान वर्ग में जिकरा अन्जुम ने विद्यालय टाॅप किया


विनोद वार्ता संवाद-सूत्र 
गदरपुर।
मोनाड पब्लिक स्कूल गदरपुर के विद्यार्थियों ने सीबीएसई कक्षा परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की। जिसमें कामर्स में मानस धींगरा ने 94 प्रतिशत अंक हासिल करविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग में जिकरा अन्जुम ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जसप्रीत कौर ने 92 प्रतिशत अंक हासिल किया। कामर्स में तान्या छाबड़ा 91.4 प्रतिशत, भूमि एवम् सार्थक तनेजा ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किये। योग विषय में हरमन कौर तथा जिकरा अन्जुम ने 100 में से 100 तथा मनीष कोश्यारी ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किये। विज्ञान वर्ग कैमिस्ट्री में हर्ष मोर्या तथा विशाल यादव ने 95 प्रतिशत, फिजिक्स में विशाल यादव ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए। गणित विषय में हर्ष मोर्या ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किये। फिजिकल ऐजुकेशन में जिकरा अन्जुम ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। अंग्रेजी विषय में रमनदीप कौर तथा शगुन त्रिपाठी ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए। बिजनेस स्टाडीज विषय में भूमि ने 99 प्रतिशत, सार्थक तनेजा, तान्या छाबरा तथा शगून गाबा ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए। आकाउंटेन्सी विषय में मानस धींगरा ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए। इकोनोमिक्स विषय में प्रार्थना गाबा ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए इस उत्कृष्ठ प्रर्दशन पर विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्यगण, प्रधानाचार्या तथा शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220

किड्स पैराडाईज सीनियर सेकेन्डरी स्कूल का सीबीएसई इण्टर के परीक्षाफल में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर परचम लहराया -खुशी मेहरा ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्तकर विद्यालय टाॅप किया

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
दिनेशपुर।
किड्स पेराडाईज सीनियर सैकेन्डरी स्कूल का सीबीएसई इण्टर का परीक्षाफल में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर परचम लहराया। खुशी मेहरा ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टाॅप किया। मनकरन सिंह व नंदनी रानी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व हर्वेश कुमार, शोभित कुमार एवं पलक शर्मा ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा मुस्कान पंवार ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वहीं सात छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय प्रबंधक सतिन्दर सिंह मान, प्रधानाचार्य जीपी होता व समस्त विद्यालय परिवार के बच्चों व अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220           

 

किड्स पैराडाईज सीनियर सेकेन्डरी स्कूल का सीबीएसई इण्टर के परीक्षाफल में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर परचम लहराया -खुशी मेहरा ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्तकर विद्यालय टाॅप किया

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
दिनेशपुर।
किड्स पेराडाईज सीनियर सैकेन्डरी स्कूल का सीबीएसई इण्टर का परीक्षाफल में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर परचम लहराया। खुशी मेहरा ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टाॅप किया। मनकरन सिंह व नंदनी रानी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व हर्वेश कुमार, शोभित कुमार एवं पलक शर्मा ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा मुस्कान पंवार ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वहीं सात छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय प्रबंधक सतिन्दर सिंह मान, प्रधानाचार्य जीपी होता व समस्त विद्यालय परिवार के बच्चों व अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220           

 

किड्स पैराडाईज सीनियर सेकेन्डरी स्कूल का सीबीएसई हाईस्कूल का परीक्षाफल में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर परचम लहराया -शुभांकर सिह ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्तकर विद्यालय टाॅप किया

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
दिनेशपुर।
किड्स पेराडाईज सेकेन्डरी स्कूल का सीबीएसई हाईस्कूल का परीक्षाफल में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर परचम लहराया।  शुभांकर सिंह ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टाॅप किया। प्राचाी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व लता पंवार ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं नौ बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय प्रबंधक सतिन्दर सिंह मान, प्रधानाचार्य जीपी होता व समस्त विद्यालय परिवार के बच्चों व अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220           

 

एसएस पब्लिक स्कूल को सीबीएसई का हाईस्कूल व इण्टर का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा -हाईस्कूल में शिवम बठला एवं इण्टर में रमनप्रीत ने टाॅप किया

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
एसएस पब्लिक स्कूल का सीबीएसई हाईस्कूल एवं इण्टर का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में शिवम बठला ने विद्यालय विद्यालय टाॅप किया। इण्टर में रमनप्रीत ने टाॅप किया। हाईस्कूल में ज्योति गोश्वामी द्वितीय, नेहा तिवारी तृतीय, जसप्रीत सिंह ने चतुर्थ व फैयाज अहमद ने पंचम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। सचिन कुमार ने कम्प्यूटर एप्लीकेशन विषय में 100 में से 100 नंबर प्राप्त करके परचम लहराया। साथ ही 50 छात्रों ने इंग्लिश में 90ः से अधिक अंक प्राप्त किये। इण्टर में शरद जोशी ने द्वितीय, शरद गुम्बर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। रमनप्रीत कौर एव शरद गुम्बर ने बिजनेस स्टडी में 100 में 100 नंबर प्राप्त करके परचम लहराया। साथ ही 30 छात्रों ने इंग्लिश में 90ः से ज्यादा अंक प्राप्त किये। इस अवसर पर चेयरमैन डीपी सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को बधाई दी है। वहीं प्रधानाचार्य परविंदर सिंह ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220           

रेड रोज कॉन्वेन्ट स्कूल के सीबीएसई हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
रेड रोज कॉन्वेन्ट स्कूल गदरपुर के सीबीएसई हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सीबीएसई द्वारा जारी इण्टरमीडियट की परीक्षा में रेड रोज कॉन्वेन्ट स्कूल के कॉमर्स एंव विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओ का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। हरमन सिंह 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान तथा प्रियांशु सुखीजा 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय व संतुष्टि, शेखर सामा तथा कोमल ने संयुक्त रूप से 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा जिसमें कानव 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, छवि वाधवा 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा परी 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। बच्चों के उत्तम परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय के डायरेक्टर श्री नैब सिंह धालीबाल तथा सह डायरेक्टर श्री संदीप सिंह धालीबाल, प्रधानाचार्या श्रीमती एकता सक्सेना व उपप्रधानाचार्य श्री गौरव सक्सेना ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उत्तम अंको के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही शिक्षक एंव शिक्षिकाओं को भी दिशा निर्देशन हेतु बधाई दी।
 

भारतीय कवि संगठन के द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम में कवि मनमौजी छाये रहे -कवि मनमौजी को संगठन द्वारा काव्य गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया गया

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
अनिरुद्ध काव्यधारा के तत्वाधान में भारतीय कवि संगठन के द्वितीय अधिवेशन में पधारे कवियों एवं कवात्रियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहाँ देश भर से पधारे कवियों में से पाँच श्रेष्ठ कवियों को कविता पाठ हेतु पृथक से चयन किया गया जिसमें भोपाल (म.प्र.) से पधारे कवि उमाशंकर मनमौजी भी नामांकित होकर मंचासीन हुए। कवि मनमौजी ने अपनी हास्य-व्यंग्य कविताओं से श्रोताओं को न केवल खूब हँसाया बल्कि हँसा-हँसा कर लोटपोट कर दिया। पुस्तकों के समस्त लोकार्पण कार्यक्रमों में भी मनमौजी अग्रणी दिखाई देते रहे। पांच मई के कवि सम्मेलन की अध्यक्षता का दायित्व भी उमाशंकर मनमौजी को ही सौंपा गया। तदोपरान्त भारतीय कवि संगठन का चुनाव श्री मनमौजी की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्य विधि-विधान से निर्विघ्न रूप से संपन्न हुआ। इस चुनाव में चयनित नई समिति के पदाधिकारियों ने अपनी कार्यकारिणी मंडल में उमाशंकर मनमौजी को संरक्षक  पद देकर उनका मान बढ़ाया। कुल मिलाकर समस्त कार्यक्रमों में  मनमौजी ही मनमौजी छाये रहे। अंत में इन्हें भारतीय कवि संगठन द्वारा  काव्य गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220