सत्यमेव जयते

ब्रेकिंग न्यूज़ :

उधम सिंह नगरविविध

अवैध कालोनियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही -विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला विकास कार्यो को लेकर बैठक ली, अवैध कालोनियों को विद्युत कनैक्शन न देने के लिए विद्युत विभाग को दिये दिशा निर्देश 

Share on:

रुद्रपुर (सू.वि.)। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के मुख्यालय में उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला की अध्यक्षता में शहरों में सौन्दर्यीकरण एवं जल भराव की समस्या के निदान हेतु बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्री रूहेला ने ड्रेनेज, सड़क चैड़ीकरण, विद्युत पोल, पार्किंग, पार्क, सार्वजनिक शौचालय आदि के प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने निर्देशित करते कि प्रत्येक परगना अन्तर्गत परगना स्तरीय समिति बनायी जाये एवं समस्याओं को चिन्हित करते हुए योजनाओं का प्रस्ताव प्रेषित किया जायंे। उन्होने कहा कि  जनपद में अधिकांश नालेध्नालियों को साफ ना किये जाने के कारण मानसून में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है, जिस हेतु नगर पालिकाध्निगमों को आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि रूद्रपुर शहर में कल्याणी नदी हेतु तात्कालिकध्दीर्घकालिक प्लान तैयार किये जाने के साथ अन्य नदियों आदि का भी परीक्षण कर लिया जाये। जनपद में प्राधिकरण की सीमा अन्तर्गत हो रहे अवैध निर्माणों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही पर भी चर्चा की गयी तथा जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में दिये निर्देशों का पूर्ण पालन तहसीलध्उपजिलाधिकारी स्तर पर किये जाने की अपेक्षा की। उपाध्यक्ष श्री रूहेला ने कहा कि शहरी क्षेत्र एवं शहर से लगे हुए क्षेत्रों में तेजी से बिना मानचित्र/ले-आउट पास कराये आवासीय कालोनियों/भूखण्ड विकसित होने के साथ ही जनपद स्तर पर विभिन्न स्तरों पर शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं कि ऐेसे कालोनियों के निर्मित/विकसित होते समय न तो जल निकासी की समुचित व्यवस्था की गयी है, शेष जनसुविधाएॅ यथा-पानी, बिजली, सड़क इत्यादि की ओर भी विकासकर्ताओं द्वारा समुचित ध्यान नहीं दिया जाता है। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि क्षेत्र के परगनाधिकारी एवं तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करेंगें कि उक्तानुसार विकसित हो रहे क्षेत्रों में विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराया गया है अथवा नहीं, साथ ही साथ किसी विकासकर्ता द्वारा बिना नियमों का पालन किये हुए ऐसे कार्य किया जा रहे हैं तो तत्काल ऐसे अवैध कार्यों को प्रभावी ढंग से नियमानुसार विफल करेंगें तथा उसकी आख्या प्राधिकरण को उपलब्ध करायेंगें। उन्होने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण व राजस्व विभाग सतत रूप से समन्वय करते हुए अवैध निर्माण/ले-आउट निर्माण को रोकने का कार्य करेंगे एवं अवैध कॉलोनियों में विद्युत कनेक्शन रोकने के लिये विद्युत विभाग से कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन देने से पूर्व स्वीकृत मानचित्र/वैध भवन के अभिलेख अवश्य देखा जाये। उन्होने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध निर्माणध्कब्जा को हर हाल में रोका जाये। उन्होने कहा कि कतिपय प्रकरणों में जहाँ विकासकर्ता/अवैध निर्माणकर्ता की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती वहां नोटिस तामिली हेतु राजस्व विभाग से सहयोग किये जाने की अपेक्षा की। बैठक में नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, विवेक राय, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र एवं उप जिलाधिकारी काशीपुर वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से, तहसीलदार रूद्रपुर, काशीपुर, किच्छा तथा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड रूद्रपुर उपस्थित थे। 

गदरपुर क्षेत्र में अवैध कालोनी का कारोबार जोरों पर, स्थानीय प्रशासन मौन
गदरपुर।
नगर व क्षेत्र में अवैध कालोनी काटने का धंधा जोरो पर चल रहा है। जिला प्रशासन के सख्त निदेश के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन आॅखे मूंदे बैठा है। जबकि कई  अवैध कालोनियों को विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कनैक्शन भी दे दिये गये है। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के दिशा निदेर्श के बावजूद भी इस मामले के स्थानीय प्रशासन कोई कार्यवाही अमल में लायेगा।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220           

खबरें

भारतीय कवि संगठन के द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम में कवि मनमौजी छाये रहे -कवि मनमौजी को संगठन द्वारा काव्य गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया गया

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
अनिरुद्ध काव्यधारा के तत्वाधान में भारतीय कवि संगठन के द्वितीय अधिवेशन में पधारे कवियों एवं कवात्रियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहाँ देश भर से पधारे कवियों में से पाँच श्रेष्ठ कवियों को कविता पाठ हेतु पृथक से चयन किया गया जिसमें भोपाल (म.प्र.) से पधारे कवि उमाशंकर मनमौजी भी नामांकित होकर मंचासीन हुए। कवि मनमौजी ने अपनी हास्य-व्यंग्य कविताओं से श्रोताओं को न केवल खूब हँसाया बल्कि हँसा-हँसा कर लोटपोट कर दिया। पुस्तकों के समस्त लोकार्पण कार्यक्रमों में भी मनमौजी अग्रणी दिखाई देते रहे। पांच मई के कवि सम्मेलन की अध्यक्षता का दायित्व भी उमाशंकर मनमौजी को ही सौंपा गया। तदोपरान्त भारतीय कवि संगठन का चुनाव श्री मनमौजी की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्य विधि-विधान से निर्विघ्न रूप से संपन्न हुआ। इस चुनाव में चयनित नई समिति के पदाधिकारियों ने अपनी कार्यकारिणी मंडल में उमाशंकर मनमौजी को संरक्षक  पद देकर उनका मान बढ़ाया। कुल मिलाकर समस्त कार्यक्रमों में  मनमौजी ही मनमौजी छाये रहे। अंत में इन्हें भारतीय कवि संगठन द्वारा  काव्य गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220           

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन -1818 मामले निस्तारित किये गये

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
रुद्रपुर (सू0वि0) ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सचिन कुमार पाठक द्वारा मीडिया को संबोधित करते हुये कहा है कि आज जिला उधमसिह नगर मुख्यालय सहित समस्त तहसील न्यायालय तहसील परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमे दोनो पक्षों में समझौते के आधार पर आपराधिक मामले जिसमे मोटरयान भी सम्मिलित है, के 1313 मामले, चेक वाउंसिंग के 186 मामले मोटर दुर्घटना ड।ब्च् के 80 मामले लेवर कैंप के 01 मामले, जन कल्याण के 69 मामले पारिवारिक 55 मामले दीवानी के 24 मामले इत्यादि सहित कुल 1818 मामले निस्तारित किये गये। इसके अतिरिक प्री-लिटिगेशन के 339 मामले निस्तारित किए गए । राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार बाबत, मीडिया बंधु सहित अधिवक्तागण, पीठ, कर्मचारीगण, पुलिस प्रशासन को सचिव द्वारा धन्यवाद दिया गया है।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-

12 ग्राम अवैध स्मैक सहित एक गिरफ्तार -उधम सिंह नगर पुलिस का नशे के विरूद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा

(मीडिया सेल उधम सिंह नगर)
रुद्रपुर/किच्छा।
थाना पुलभट्टा क्षेत्र में 12 ग्राम अवैध स्मैक सहित 01 अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा राज्य के सभी जनपदांे को ड्रग्स के विरूद्ध  प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर ,पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा आज दिनांक 10-05-2024 को दौराने सघन चैकिग फ्लाई ओवर से करीब 100 मी0 पुलभट्टा गाँव को जाने वाले रोड पर पूरन सिह उर्फ  हैप्पी पुत्र दलवीर सिह निवासी ग्राम पुलभट्टा वार्ड न017 थाना पुलभट्टा जिला उधम सिह नगर उम्र 24 वर्ष को 12 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया है । पूछताछ मे अभि0 पूरन सिह उर्फ  हैप्पी ने बताया कि यह स्मैक बहेडी से किसी अज्ञात व्यक्ति से लेकर आया था कुछ स्मैक उसने राह चलते नशे के आदि लोगो को बेच दी तथा बरामद स्मैक को  भंगा की ओर बेचना जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा सं.-9/2024 धारा 8/21एनडीपएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया गया।

केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर ।
जिला अध्यक्ष सुभाष व्यापारी ने अरविंद केजरीवाल की आंतरिक जमानत को सत्य की जीत का पहला कदम बताया। उन्होंने न्यायालय का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता का दुरुपयोग करके किसी को भी जेल में डाला जा सकता है, लेकिन देश में न्यायिक व्यवस्था भी है और यह अब सिद्ध हो गया है। इसके साथ ही सुभाष व्यापारी ने कहा कि केजरीवाल की जमानत से लोकसभा चुनाव पर गहरा असर पड़ेगा। पहले चरण के मतदान के बाद चली हवा धीरे-धीरे आधड का रूप ले रही है।  भाजपा के पांव के नीचे से सत्ता की जमीन खिसक रही है। इंडिया गठबंधन  जीत की ओर बढ़ रहा है जो 400 का नारा दे रहे थे यह सब नारे मिथक साबित हो रहे हैं। इस दौरान शकील अहमद, मोहम्मद पेंटर, शकिर अली, नूर अली, ऐ के विश्वास, बुंदू खां, सुभाष माझी, पंकज राय, हारून, कयूम आदि लोग उपस्थित थे।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220           

 

जिला निर्वाचन अधिकारी स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

रूद्रपुर (सू.वि.) । जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने शनिवार को स्ट्रांग रूम बगवाड़ा मंडी का निरीक्षण किया व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम सहित पूरे परिसर निरीक्षण किया। उन्होने स्ट्रांग रूम परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मिकों को 24 घंटे सजग रहने के साथ बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति को स्ट्रांग रूम परिसर में प्रवेश न करने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे पैनी नजर रखने हेतु लगाये गये सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों को सीसीटीवी पर नजर बनाये रखते हुये उसके स्टोरेज व पॉवर बैकप पर भी ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होने कहा ड्यूटी पर तैनात अधिकारी बिना प्रतिस्थानी के कन्ट्रोल रूम कतई नही छोडेगें। निरीक्षण के दौरान सहायक रिटर्निगं ऑफिसर  मनीष बिस्ट भी मौजूद थे। 

फरियादियों के साथ मारपीट/बदसुलूकी तथा चौकी में शराब पीना पड़ेगा भारी  -एसएसपी ऊधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी का सख्त एक्शन, एक उपनिरीक्षक तीन कांस्टेबल निलंबित किये गये 

(मीडिया सैल उधम सिंह नगर)
रुद्रपुर।
चौकी प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों को आम नागरिकों के साथ बदतमीजी, बदसुलूकी व अभ्रता करना तथा अपने कार्यों के प्रति घोर लापरवाही , अनुशासनहीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित। चौकी की में महफिल जमाना, मदिरा सेवन करना पब्लिक/फरियादियों के साथ बदतमीजी करने पर उ0नि0 संदीप शर्मा, कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल सुभाष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। चौकी की इंचार्ज विगत तीन दिनों से रुद्रपुर में ट्रेनिंग के नाम पर चैकी से थे नदारद, कार्यों के प्रति घोर उदाशीनता के चलते हुई कार्यवाही। इस मामले में यदि फरियादी चाहते है, तो मामले में जिनके साथ भी मारपीट/बदसुलूकी हुई है फरियादियों की तहरीर के अनुसार संबंधित पर  मुकदमे की कर्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।इस प्रकार के मामलों को एसएसपी द्वारा बहुत ही गंभीरता से लिया जाता है , इस प्रकार कार्यों के प्रति घोर लापरवाही , उदंडता तथा पब्लिक के साथ बदसुलूकी को बिलकुल भी बर्दास्त नही किया जाता है। एसएसपी द्वारा मामले की उच्चस्तरीय जांच हेतु दिए गए है आदेश।

शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

रूद्रपुर (सू0वि0) । प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी ऊधमसिंहनगर डी०एस०राजपूत की अध्यक्षता में जनपद ऊधमसिंहनगर के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की समीक्षा बैठक जेसिस पब्लिक स्कूल रूद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर में आहूत की गयी जिसमें शिक्षा विभाग के माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 06 से आगे के पाठ्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विशेष बिन्दु कोडिंग के सम्बन्ध में बैठक के मुख्य बिन्दुओं में था। जिसके सम्बन्ध में सी०ओ०ओ० राकेश सहगल जो कि एक निःशुल्क संस्था कोड योगी से हैं, के द्वारा कोंडिंग छात्र-छात्राओं के लिए क्यों आवश्यक है इस सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया। राकेश सहगल ने बताया कि कोडिग की अधिकतम क्षमता 400 घंटे होती है। तत्पश्चात डी०एस०राजपूत जी द्वारा शिक्षा विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक में भी विस्तार से चर्चा की गयी। इस अवसर परें जिला परियोजना निदेशक  अजय सिंह तथा जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जनपद के सभी विद्यालयांे के प्रधानाचार्य द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।