सत्यमेव जयते

उधम सिंह नगरराजनीति

मुख्यमंत्री ने जसपुर कृषि उत्पादन मण्डी समिति में आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की

Share on:

जसपुर/रुद्रपुर (सू.वि).। मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद के अपने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान कृषि उत्पादन मण्डी समिति में आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मा0 मुख्यमंत्री का हेलीपैड पहुंचने पर विधायक काशीपुर त्रिलोक सिंह चीमाजिलाधिकारी उदय राज सिंह एवं एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री धामी जी का गीत,  नृत्य, पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी ने आम जन पर पुष्पवर्षा करते हुए जनसैलाब का अभिवादन स्वीकार किया। इसके उपरांत मा0 मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर 1.51 करोड़ रुपए की लागत से नगर पालिका परिषद, जसपुर के मुख्यालय के नए भवन  का निर्माण कार्य, 1.41 करोड़ की लागत से विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अंतर्गत बनखण्डी मन्दिर, चकरपुर के सौंदर्यीकरण का कार्य, 10.00 करोड़ रुपए की लागत से नादेही चीनी मिल के बॉयलरों का अपग्रेडेशन का कार्य, 0.8267 करोड़ रुपए की लागत से जसपुर के अंतर्गत ग्राम हलदुवासाहू में हिडिम्बा देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण का कार्य, 77 लाख रुपए की लागत से जसपुर में एनएच 74 (पुराना)  के किमी 131 से  जसपुर धामपुर (भूतपुरी) मार्ग के किमी 1 को जोड़ने वाले (डॉ एम0 पी0 सिंह नर्सिंग होम से गुजरने वाले) क्षतिग्रस्त मार्ग का पुनः निर्माण एवं सुधारीकरण का कार्य एवं 12 करोड़ किच्छा चीनी मिल के लघु आधुनिकीकरण, 1.69 करोड़ की लागत से  जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल निर्माण कार्य का लोकार्पण कुल 28.20 करोड़ रुपए की लागत से 7 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इसी क्रम पूर्व में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (क्षेत्रीय निवेशक कॉन्क्लेव 2023) के आयोजन में 10 हजार करोड का लक्ष्य रखा गया था जसके अंतर्गत कुल 24740 करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए थे जिसके कर्म में आज 18 हजार करोड़ की ग्राउंडिंग कार्य प्रारंभ होने पर  मा0 मुख्यमंत्री जी ने जनता को बधाई देते हुए कहा कि इससे क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार घर पर ही मिल सकेगा। इसके उपरांत मा0 मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग, समाज कल्याण विभाग, पर्यटन विभाग एवं उद्योग विभाग के द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। मा0 मुख्यमंत्री ने जसपुर के नगर पालिका मुख्यालय के नए भवन एवं जसपुर के चीनी मिल के बॉयलरों के अपग्रेडेशन के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे लाभार्थियों का स्वागत व अभिवादन किया।  उन्होंने कहा कि जसपुर नगर पालिका परिषद का यह नया मुख्यालय भवन नगर पालिका परिषद के कार्य क्षमता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा। नया मुख्यालय बनने से निश्चित ही नगर पालिका परिषद आप लोगों के लिए पहले से भी अधिक तत्परता और मजबूती के साथ काम करेगी। उन्होंने कहा कि जसपुर के चहुंमुखी विकास को लेकर हमारी सरकार पूरी तरह से संकल्पित है। जब मैं, पिछली बार यहां आया था तो 16.5 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया था। जिसमें मुख्यरूप से पेयजल की परियोजनाएं एवं सड़कों का निर्माण शामिल था। उन्होंने कहा कि जसपुर से अफजलगढ़ और नजीबाबाद होते हुए हरिद्वार के लिए सीधी सड़क बनाने का कार्य एवं जसपुर में स्टेडियम निर्माण के लिए भी जमीन ढंढ़ने का काम पूरी सक्रियता के साथ किया जा रहा है। मा0 मुख्यमंत्री ने  कहा कि मैंने पूर्व में घोषणा कि थी हल्दूवासाहू स्थित मां हिडिम्बा देवी के मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा किआज आप सभी को जानकर हर्ष होगा कि देवी माँ की कृपा से मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 82 लाख रुपए से अधिक की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आप सभी का ये उत्साह बता रहा है कि हमारी राज्य सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों का लाभ सीधे आप तक पहुंच रहा है। हमारी सरकार ने युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक एवं माताओं-बहनों से लेकर बच्चों तक, हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने कहा कि हमनें स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और किसानों का उत्थान सुनिश्चित करने के लिए कई योजनाएं शुरु की हैं। हमारी एक सोच है कि हम प्रदेश के हर उम्र के लोगों की हर कदम पर मदद करें, उनके साथ खड़े रहें। इसलिए एक बच्चे के पैदा होने से लेकर एक बुजुर्ग व्यक्ति तक, हर उम्र के लोगों के लिए अलग-अलग कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश में संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड में बच्चे के जन्म पर मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, खुशियों की सवारी और मातृत्व वंदना योजना सहित कई योजनाओं के जरिए, बच्चे और मां का बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर जीवन सुनिश्चित किया जा रहा है। बच्चों के बड़े होने पर उन्हें अच्छी शिक्षा और छात्रवृत्ति दी जा रही है। बालिकाओं को शिक्षा के प्रति विशेष रूप से प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कक्षा 9 की बालिकाओं को साइकिल दी जा रही है। इसके साथ ही 12वीं पास करने वाली बालिकाओं को नन्दा गौरा योजना के तहत 50 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की जा रही है। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया करवाने पर मजबूती से कार्य कर रही है। सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर लगातार भर्ती की जा रही है। इसके साथ ही विभिन्न रोजगार मेलों के जरिए युवाओं को रोजगार दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 में बेरोजगारी दर 8.4 प्रतिशत थी जोकि वर्ष 2022-23 में घट कर 4.9 प्रतिशत ही रह गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण पर पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने के साथ ही मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना, लखपति दीदी योजना और मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना सहित अनेक योजनाएं महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बना रही हैं। आज हमारी माताओं-बहनों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पाद बड़ी-बड़ी कंपनियों को टक्कर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले बजुर्गों में पति या पत्नी में से किसी एक को ही वृद्धा पेंशन मिलती थी लेकिन हमने कहा कि 1200 रूपए में बुजुर्ग पति-पत्नी का गुजारा मुश्किल है। इसलिए हमनें बुजुर्ग दंपत्ती में पति-पत्नी दोनों को वृद्धा पेंशन देने की शुरुआत कर दी है। इसके साथ ही 1200 रूपए प्रति माह के पेंशन को बढ़ाकर 1500 रूपए प्रति महीने कर दिया है। ताकि हमारे उत्तराखंड के बुजुर्गों को इस अवस्था में किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। इसके साथ ही हमने, समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण कानून, लैंड जिहाद पर कार्यवाही,  दंगारोधी कानून बनाने का निर्णय, सिल्क्यरा टनल सफल ऑपरेशन, इम्वेस्टर्स समिट का सफल आयोजन किया। उन्होंने कहा कि जसपुर में बड़ी संख्या में किसान गन्ने की खेती करते हैं। आप सभी किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए हमारी सरकार ने इस वर्ष गन्ने रेट में 20 रूपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। आज मैंने यहां की चीनी मिल में ब्वायलरों के अपग्रेडेशन का भी शिलान्यास किया है। इससे गन्ना किसानों को भी निश्चित रूप लाभ होगा। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही हमनें किसानों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्व निर्णय लिया है। हमारी सरकार ने नहर के पानी को किसानों के लिए टैक्स फ्री कर दिया है। अब नहर से सिंचाई करने वाले किसानों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। सभी किसान मुफ्त में नहर से सिंचाई करेंगे। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को पहले के मुकाबले बहुत अधिक मजबूत बना रहे हैं। पूरे प्रदेश भर में स्कूल, कॉलेज, सड़क, अस्पताल, जल परियोजनाएं एवं विद्युत परियोजनाएं सहित अनेकों परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विगत 2 महीने में ही हमारी राज्य सरकार ने 18000 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया है। प्रदेश के इंफ्राक्ट्रक्चर को मजबूती देने वाले ये सभी कार्य उत्तराखंड के अगले 25 साल के भविष्य और विजन को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे हैं। मा0मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय मोदी जी का देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव किसी से छुपा नहीं है। मोदी जी ने भगवान केदार की भूमि से सबसे पहले कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है। उत्तराखंड में सड़क, रेल, पेयजल और धार्मिक स्थलों के विकास में केद्र सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के मार्गदर्शन और पूर्ण सहयोग से हमारी राज्य सरकार उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। मा0 मुख्यमंत्री श्री धामी ने जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों में से श्रीमती अकलिमा, श्रीमती महबूब जहाँ (प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी) एवं स्वयं सहायता समूह की कोमल से वार्ता की वार्ता के दौरान लाभार्थियों ने मा0 मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। इसी क्रम में ग्राम्य विकास समूह के लाभार्थियों को 17 करोड़ 24 लाख, सहकारिता विभाग के लाभार्थियों को 13 करोड़ 92 लाख व स्वास्थ्य विभाग के 3आयुष्मान कार्ड, खाद्य विभाग के 2 लाभार्थियों को उज्ज्वला किट वितरित किए गए। मा0 मुख्यमंत्री ने जसपुर के डाम क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उच्चीकरण एवं जसपुर के अधिवक्ताओं के लिए चेम्बर के निर्माण की घोषणा की। इस क्रम केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने मा0 मुख्यमंत्री श्री धामी का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे राज्य को मा0 मुख्यमंत्री ने यूसीसी लागू कर के विश्व स्तर पर बहुत आगे पहुंचा दिया है और स्वयं भी मुख्यमंत्री की लिस्ट में देश में सबसे आगे स्थान बना लिया है। उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री को बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यूसीसी लागू होने से समाज के हर वर्ग को मजबूती मिली है खासकर महिलाओं को इसके पूरा श्रेय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री धामी को जाता है। उन्होंने महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को हर क्षेत्र में शशक्त बनाने के लिए नारी शक्ति वन्दन योजना विधेयक पास करा लिया है, इसके लिए उन्होंने माप्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश मोदी जी के नेर्तत्व में एक तरफ चन्द्रमा के उस स्थान तक पहुंच गया है जहां संसार में कोई नहीं पहुंच सका  वहीँ दूसरी तरफ एल 1 सूर्य के चक्कर लगा रहा है। उन्होंने बताया कि इस 26 जनवरी 2024 को पहली बार स्वदेशी निर्मित 21 तोपों महामहिम राष्ट्रपति एव विदेशी आगंतुकों को सलामी दी गई। उन्होंने कहा कि मोदी जी के शासन में हमारा देश विज्ञान के साथ-साथ अध्यात्म और संस्कृति में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है, जहाँ एक और धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण तेजी से हो रहा है वहीं दूसरी ओर हमारी संस्कृति विश्व पटल पर तेजी से बढ़ रही है। गढ़ीनेगी को नगर पंचायत एवं कालाढूंगी को नगर पंचायत से नगर पालिका बनाने पर क्षेत्रीयवासियो द्वारा मा0 मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इसी के साथ जसपुर के हिडम्बा मन्दिर के सौंदर्यीकरण के लिए मन्दिर समिति के सदस्य व क्षेत्रीयवासियो ने मा0 मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, अरविंद पाण्डे,  अरविंद पाण्डे, अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग मुकेश कुमार, दर्जा राज्यमंत्री अनिल कपूर(डब्बू), विनय रूहेला, राम मेहरोत्रा, जिलाध्यक्ष गुँजन सुखीजा, निवर्तमान मेयर काशीपुर ऊषा चैधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा खिलेन्द्र चैधरी, गुरविंदर सिंह चंडोक, पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल जिलाधिकारी उदय राज सिंह, एसएसपी मंजुनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, एडीएम अशोक जोशी, पंकज उपाध्याय, एएसपी मनोज कत्याल, अभय प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी राकेश तिवारी, अभय प्रताप सिंह, गौरव चटवाल, गौरव पाण्डे, नगर आयुक्त विवेक राय, तहसीलदार अक्षय भट्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, डीपीओ व्योमा जैन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220

खबरें

सिटी माॅडल इंटर कालेज का हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम अव्बल रहा -हाईस्कूल में रीफा नाज ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टाॅप किया

गदरपुर। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल द्वारा घोषित परीक्षाफल के अनुसार सिटी माॅडल इण्टर कालेज गदरपुर में हाईस्कूल परीक्षा में पंजीकृत 70 छात्र/छात्राओं में 69 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें 16 छात्र प्रथम श्रेणी में, 28 छात्र द्वितीय श्रेणी में 16 छात्र तृतीय श्रेणी में तथा 04 परीक्षार्थी ससम्मान उत्तीर्ण हुए। रीफा नाज ने 454 अंक अर्थात 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इण्टरमीडिएट परीक्षा में पंजीकृत 65 परीक्षार्थियों में 61 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए । इनमें 28 छात्र प्रथम श्रेणी में, 16 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 2 परीक्षार्थी ससम्मान उत्तीर्ण हुए। मानविकी वर्ग में कु० सिमरन विज्ञान वर्ग में मनतशा तथा वाणिज्य वर्ग में पलक ने कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंध समिति, प्रधानाचार्य सतीश कुमार बत्रा, शिक्षक, शिक्षिकाओं, गणमान्य व्यक्तियों ने बोर्ड परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल एवं यशस्वी जीवन की कामना की।
 

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024, 10वीं-12वीं के नतीजे जारी, हाईस्कूल में 89.14 प्रतिशत और इंटर में 82.63 प्रतिशत बच्चे हुए पास - पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है। रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं और कुल 100.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए 

देहरादून (संवाद-सूत्र)।  यूबीएसई उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 10594 रही है और कुल 9.42 प्रतिशत स्कोर रहा। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 31116 रही और कुल 27.68 प्रतिशत स्कोर रहा है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 44320 है और कुल 39.43 प्रतिशत स्कोर है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 14139 है। जिनका स्कोर 12.58 प्रतिशत है। प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा 2024 में जनपद बागेश्वर कुल 95.42 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर रहा है। पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है। रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं और कुल 100.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे नंबर पर रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा रहे हैं। जिन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। जबकि तीसरे नंबर पर पौड़ी के आयुष ने टॉप किया है। जिन्होंने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं।  कुल 99.00 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 37581 रही और कुल 40.84 प्रतिशत है। जबकि द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 27607 है और कुल 30.00 प्रतिशत है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 226 है और कुल 0.24 प्रतिशत है। वहीं दूसरी तरफ रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने 500 में से 485 अंक हासिल किए हैं। कुल प्रतिशल 97.00 फीसदी रहा है। अंशुल दूसरे नंबर पर हैं। जबकि देहरादून के हरीश चंद्र बिजल्वाण और उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी तीसरे नंबर के टॉपर रहे। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 9937 रही और कुल 10.79 प्रतिशत है। इण्टरमीडिएट में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और नैनीताल की कंचन जोशी ने टॉप किया है। कंचन जोशी को इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 488 अंक हासिल हुए है। 97.60 प्रतिशत स्कोर रहा है। प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का कुल परीक्षा परीणाम 82.63 फीसदी रहा है। इसमें 78.97ः छात्र और 85.96 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं। इंटरमीडिएट में पीयूष ने 97.66 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया है। इन्होंने 500 में से 488 अंक प्राप्त किए। अंशुल नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 500 में से 485 अंक प्राप्त करने के साथ ही 97 प्रतिशत अंक हासिल कर यह दूसरे पायदान पर रहे। हरीश चंद्र बिजलवान तीसरे पायदान पर रहे। उन्होंने 500 में से 480 अंक प्राप्त किए और 96 प्रतिशत पर रहे। इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इसमें बालकों की उत्तीर्ण 78.97 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 प्रतिशत रहा है। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया ने पहले स्थान पर बाजी मारी। वहीं, दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने दूसरा व ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने तीसरा स्थान पाया।

मुख्यमंत्री ने वीडियों क्रांफ्रेसिंग के माध्यम से कुमाऊं मण्डल में वनाग्नि, पेयजल की समीक्षा करते हुये वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अवकाश तत्काल निरस्त करने के निर्देश दिये

रूद्रपुर (सू.वि.) सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियों क्रांफ्रेसिंग के माध्यम से कुमाऊं मण्डल में वनाग्नि, पेयजल की समीक्षा करते हुये वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अवकाश तत्काल निरस्त करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर आग पर काबू नही पाया जाता है तो सम्बन्धित क्षेत्र के डीएफओ एवं रेंज अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने वन संरक्षक विनय भार्गव को निर्देश दिये कि एफटीआई में जो कार्मिक प्रशिक्षण ले रहे है उन्हें मौके पर भेजा जाए ताकि प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षार्थीयों को स्थलीय जिम्मेदारी का निर्वहन का अनुभव होगा। उन्होने वन संरक्षक भार्गव को निर्देश दिये कि स्थानीय लोगों से समन्वय किया जाए अधिक से अधिक महिला एवं युवक मंगल दलों एवं महिला स्वयं सेवी सहायता समूहों का भी सहयोग लिया जाए। उन्हांेने कहा कि वन विभाग एवं प्रशासन के द्वारा वनाग्नि के दौरान जो कार्य किये जा रहे है, सक्षम अधिकारी किये जा रहे कार्यो के सम्बन्ध में जनता को  जानकारी देना भी सुनिश्चित करें।उन्होने कहा कि वनाग्नि के दौरान सभी अधिकारी मौके पर उपस्थित रहें। आग लगाने वालों अपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। श्री धामी ने  कहा आपातकाल में सभी विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और अपना मोबाइल फोन 24 घंटे ऑन रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्बन्धित क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी नामित किये जांए ताकि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा अधिक से अधिक गांवो के सदस्यों को जोडे और सहयोग लें तथा गांव वालों को प्रोत्साहित कर पुरस्कार भी दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी बैठक हेतु देहरादून मुख्यालय ना जाएं। बैठक में वीसी के माध्यम उपस्थित रहें। सभी डीएफओं को पीरूल एकत्र करने के टारगेट दिये जांए। उन्हांेने कहा सेना, अर्द्वसैनिक बल, पुलिस, आपदा प्रबन्धन व जिला प्रशासन आपस में तालमेल के साथ कार्यों को सुगमता के साथ पूर्ण करें। श्री धामी ने कहा जिन क्षेत्रों में वनाग्नि होती है सम्बन्धित क्षेत्र के डीएफओ, रेंज अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर तुरन्त जांए और वनाग्नि को शीघ्र काबू करें। मुख्यमंत्री ने सेना द्वारा हैलीकाप्टर से आग बुझाने के कार्यों की सराहना की। उन्होंने पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए वैकल्पिक व्यवस्थाओं से जलापूर्ति कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। वीसी में मुख्य विकास अधिकारी, मनीष कुमार, डी0एफ0ओ0 उमेश तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, विवेक राय, प्रभारी अधिकारी गौरव पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 एस0बी0 पाण्डे, अधिशासी अभियन्ता विद्युत विजय सकारिया, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान अजय कुमार, तरुण शर्मा आदि मौजूद थे।

अवैध कालोनियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही -विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला विकास कार्यो को लेकर बैठक ली, अवैध कालोनियों को विद्युत कनैक्शन न देने के लिए विद्युत विभाग को दिये दिशा निर्देश 

रुद्रपुर (सू.वि.)। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के मुख्यालय में उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला की अध्यक्षता में शहरों में सौन्दर्यीकरण एवं जल भराव की समस्या के निदान हेतु बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्री रूहेला ने ड्रेनेज, सड़क चैड़ीकरण, विद्युत पोल, पार्किंग, पार्क, सार्वजनिक शौचालय आदि के प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने निर्देशित करते कि प्रत्येक परगना अन्तर्गत परगना स्तरीय समिति बनायी जाये एवं समस्याओं को चिन्हित करते हुए योजनाओं का प्रस्ताव प्रेषित किया जायंे। उन्होने कहा कि  जनपद में अधिकांश नालेध्नालियों को साफ ना किये जाने के कारण मानसून में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है, जिस हेतु नगर पालिकाध्निगमों को आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि रूद्रपुर शहर में कल्याणी नदी हेतु तात्कालिकध्दीर्घकालिक प्लान तैयार किये जाने के साथ अन्य नदियों आदि का भी परीक्षण कर लिया जाये। जनपद में प्राधिकरण की सीमा अन्तर्गत हो रहे अवैध निर्माणों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही पर भी चर्चा की गयी तथा जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में दिये निर्देशों का पूर्ण पालन तहसीलध्उपजिलाधिकारी स्तर पर किये जाने की अपेक्षा की। उपाध्यक्ष श्री रूहेला ने कहा कि शहरी क्षेत्र एवं शहर से लगे हुए क्षेत्रों में तेजी से बिना मानचित्र/ले-आउट पास कराये आवासीय कालोनियों/भूखण्ड विकसित होने के साथ ही जनपद स्तर पर विभिन्न स्तरों पर शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं कि ऐेसे कालोनियों के निर्मित/विकसित होते समय न तो जल निकासी की समुचित व्यवस्था की गयी है, शेष जनसुविधाएॅ यथा-पानी, बिजली, सड़क इत्यादि की ओर भी विकासकर्ताओं द्वारा समुचित ध्यान नहीं दिया जाता है। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि क्षेत्र के परगनाधिकारी एवं तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करेंगें कि उक्तानुसार विकसित हो रहे क्षेत्रों में विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराया गया है अथवा नहीं, साथ ही साथ किसी विकासकर्ता द्वारा बिना नियमों का पालन किये हुए ऐसे कार्य किया जा रहे हैं तो तत्काल ऐसे अवैध कार्यों को प्रभावी ढंग से नियमानुसार विफल करेंगें तथा उसकी आख्या प्राधिकरण को उपलब्ध करायेंगें। उन्होने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण व राजस्व विभाग सतत रूप से समन्वय करते हुए अवैध निर्माण/ले-आउट निर्माण को रोकने का कार्य करेंगे एवं अवैध कॉलोनियों में विद्युत कनेक्शन रोकने के लिये विद्युत विभाग से कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन देने से पूर्व स्वीकृत मानचित्र/वैध भवन के अभिलेख अवश्य देखा जाये। उन्होने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध निर्माणध्कब्जा को हर हाल में रोका जाये। उन्होने कहा कि कतिपय प्रकरणों में जहाँ विकासकर्ता/अवैध निर्माणकर्ता की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती वहां नोटिस तामिली हेतु राजस्व विभाग से सहयोग किये जाने की अपेक्षा की। बैठक में नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, विवेक राय, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र एवं उप जिलाधिकारी काशीपुर वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से, तहसीलदार रूद्रपुर, काशीपुर, किच्छा तथा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड रूद्रपुर उपस्थित थे। 

गदरपुर क्षेत्र में अवैध कालोनी का कारोबार जोरों पर, स्थानीय प्रशासन मौन
गदरपुर।
नगर व क्षेत्र में अवैध कालोनी काटने का धंधा जोरो पर चल रहा है। जिला प्रशासन के सख्त निदेश के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन आॅखे मूंदे बैठा है। जबकि कई  अवैध कालोनियों को विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कनैक्शन भी दे दिये गये है। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के दिशा निदेर्श के बावजूद भी इस मामले के स्थानीय प्रशासन कोई कार्यवाही अमल में लायेगा।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220           

पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही- 50 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार -शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये गये

(पुलिस एण्ड मीडिया गदरपुर)
गदरपुर।
पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 50 लीटर कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से शराब कसीदगी के उपकरण भी बरामद किये गये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिह नगर द्वारा नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निर्देशन व थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के निकट पर्यवेक्षण मे थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दौराने देखरेख शान्ति व्यवस्था रोकथाम जुर्म जरायम तथा संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन आदि की चैकिंग करते हुए मुखविर की सूचना पर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तेजा फौजा से मजार से आगे झाड़ियों के पास से अभियुक्त गुरबाज सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी वार्ड नं 05 तेजा फौजा थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 39 वर्ष, जरनैल सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी वार्ड नं 05 तेजा फौजा थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 45 वर्ष  को 50 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा शराब कसीदगी के उपकरण क्रमशः 1 ड्रम लोहा, 1 हाड़ी, 2 रबड के पाइप, एक प्लास्टिक बडा डिब्बा के साथ गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम द्वारा मौके पर  6000 ली0 लहन  को नष्ट किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नंबर 145/2024 धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई जसवीर सिंह चौहान, उपनिरीक्षक मुकेश मिश्रा, कानि. मनोज कुमार, काानि. ललिता प्रसाद, होमगार्ड दीपक शर्मा शामिल थे। 


 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मासिक अपरोधों की समीक्षा की,  दिये आवश्यक दिशा निर्देश

रुद्रपुर (मीडिया सेल उधम सिंह नगर)। एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा की मासिक अपराधों की समीक्षा की गयी। उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी रूप से गश्त बढ़ाने के निर्देश दिये। को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी की गई। वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक द्वारा अपराध गोष्ठी के दौरान सम्मेलन लेकर सम्मेलन में मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों की निजी व पारिवारिक समस्याओं की जानकारी ली गई व मौके पर उनका निस्तारण किया। उनके द्वारा सभी थानाध्यक्षों को अपने- अपने क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त बड़ाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।  इसके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशा तस्करों के प्रति कड़ी कार्यवाही व आवश्यक दिशा निर्देश दिए व संवेदनशील स्थानों की लगातार चैकिंग  करने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले 21 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 

पुलिस ने किये तीन वारंटी गिरफ्तार

गदरपुर। पुलिस ने वारण्टियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के दृष्टिगत तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अपराध/पुलिस अधीक्षक काशीपुर जनपद उधम सिह नगर  तथा क्षेत्राधिकारी बाजपुर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26-04-.2024 को थाना क्षेत्र से  03 नफर  वारण्टियों मनोज कुमार पुत्र मेवा लाल निवासी करतारपुर रोड वार्ड न01 गदरपुर, बृजेश कुमार पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम अमरपुरी गुमच्य्यैया, गदरपुर, अख्तर पुत्र बाबू निवासी डोंगपुरी थाना गदरपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया। पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक बसन्त प्रसाद, कानि0 दिगम्बर सिंह, .रि0 आरक्षी, संजय कुमार शामिल थे।