सत्यमेव जयते

ब्रेकिंग न्यूज़ :

उत्तराखण्डशिक्षा

उत्तराखंड संस्कृत बोड 2024ः 10वीं में उत्तरकाशी के राहुल ने किया टॉप, 12वीं में आयुष ममगाईं अव्वल

Share on:

देहरादून (संवाद-सूत्र) । उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद हरिद्वार की ओर से जारी 10 वीं के परीक्षा परिमाण में उत्तरकाशी के राहुल व्यास और 12वीं में पौड़ी गढ़वाल के आयुष ममगाई ने प्रदेश में टॉप किया।। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद हरिद्वार की ओर से शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए गये। प्रदेश में उत्तराखंड संस्कृत बोर्ड से इस बार दसवीं में 754 और 12वीं में 722 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिनमें कक्षा 10 की बोर्ड की परीक्षा में उत्तरकाशी के राहुल व्यास और 12वीं में पौड़ी गढ़वाल के आयुष ममगाई ने प्रदेश में टॉप किया। प्रकाश व्यास श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी के छात्र हैं। जबकि आयुष ममगाई ब्रिगेडियर विद्दाधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ झोंजल, सितोनस्यूं पौड़ी गढ़वाल के छात्र हैं। वहीं दसवीं में श्री जयदयाल अग्रवार संस्कृत विद्याल श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के सक्षम प्रसाद ने प्रदेश में दूसरा और दुर्गादत्त कपिलाश्रमी संस्कृत महाविद्याल हल्द्वानी नैनीताल के जगदीश चंद्र तिवारी ने तीसरा स्थान पाया। 12वीं में पंजाब सिंध क्षेत्र साधु महाविद्याल ऋषिकेश के दीक्षांत डंगवाल और श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्याल देहरादून की रिंकी बरिहा ने प्रदेश में दूसरा स्थान पाया। वहीं पंजाब सिंध क्षेत्र साधु महाविद्याल ऋषिकेश के नीरज बिजल्वाण और  श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्याल के दिशु को तीसरा स्थान मिला। 

खबरें

पलक गण्डा ने आईएससी वोर्ड में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया -पलक गण्डा ने कहा वह सीए बनकर देश की सेवा करना चाहती है

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
ग्राम बिशनपुर निवासी प्रगतिशील किसान अशोक कुमार गण्डा की होनहार सुपुत्री पलक गण्डा ने आईएससी (इण्टर बोर्ड) परीक्षा में काॅमर्स वर्ग में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय सेंट मेरी में टाॅप कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पलक गण्डा ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनो को दिया है। उसने कहा कि वह मेहनत के साथ सीए की पढ़ाई करेंगी और सीए बनकर देश की सेवा करेगी। पलक गण्डा के शानदार प्रदर्शन पर नगर व क्षेत्र के विभिन्न संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। बधाई देने वालों में प्रीत ग्रोवर, गुंजन सुखीजा, टीकम खेड़ा, राजीव ग्रोवर, विधायक शिव अरोरा, विजय गुम्बर, प्रवीन मिढ्डा, दीपक गण्डा, सुरेश गण्डा, राकेश गुम्बर आदि शामिल है। वही विनोद वार्ता परिवार द्वारा भी पलक गण्डा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके परिवार को बधाई दी है।   

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220           

पलक गण्डा ने आईएससी वोर्ड में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया -पलक गण्डा पलक गण्डा ने कहा वह सीए बनकर देश की सेवा करना चाहती है

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
ग्राम बिशनपुर निवासी प्रगतिशील किसान अशोक कुमार गण्डा की होनहार सुपुत्री पलक गण्डा ने आईएससी (इण्टर बोर्ड) परीक्षा में काॅमर्स वर्ग में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय सेंट मेरी में टाॅप कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पलक गण्डा ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनो को दिया है। उसने कहा कि वह मेहनत के साथ सीए की पढ़ाई करेंगी और सीए बनकर देश की सेवा करेगी। पलक गण्डा के शानदार प्रदर्शन पर नगर व क्षेत्र के विभिन्न संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। बधाई देने वालों में प्रीत ग्रोवर, गुंजन सुखीजा, टीकम खेड़ा, राजीव ग्रोवर, विधायक शिव अरोरा, विजय गुम्बर, प्रवीन मिढ्डा, दीपक गण्डा, सुरेश गण्डा, राकेश गुम्बर आदि शामिल है। वही विनोद वार्ता परिवार द्वारा भी पलक गण्डा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके परिवार को बधाई दी है।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220           

  

तालाब की भूमि कब्जे की सूचना पर तहसीलदार ने पटवारी को जांच के दिये निर्देश -रुद्रपुर रोड, तहसील मुख्यालय से करीब 450 मीटर दूरी पर तालाब की भूमि को पाटा गया

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
तालाब की सरकारी भूमि पर कब्जा किये जाने की शिकायत पर तहसीलदार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच पटवारी को दी। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अलखेदवी के अन्तर्गत रुद्रपुर रोड मुख्यमार्ग पर नैरोलेक दवाई कम्पनी के सामने तहसील मुख्यालय से करीब 450 मीटर की दूरी पर तालाब की खाली पड़ी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा रात्रि में कब्जा करने की नियत से मिट्टी भरान करवा दिया जिसमें वहां पर बनी हुई पुलिया को भी तोड़कर पाट दिया गया और तालबा के अन्दर खड़ी पटेर नाम घास को भी साफ कर दिया गया। जब सुबह लोगों ने देखा तो इसकी शिकायत तहसील में तहसीलदार लीना चन्द्रा को की गयी। वहीं जब इस इस संबंध में मीडिया कर्मियों का भी जानकारी मिली तो उन्होंने तहसीलदार से जानकारी ली। तहसीलदार ने बताया खाता संख्या 00371 खसरा संख्या 65 में दर्ज 0.1520 हे. तालाब के नाम दर्ज है। इसी जांच इस क्षेत्र लेखपाल को दे दी गयी है। जांच के उपरान्त ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण होने नहीं दिया जायेगा। वहीं तालाब के साथ सटे कब्जा धारक का कहना था कि उनके द्वारा पानी की उचित निकासी के लिए नाले की सफाई करवायी गयी है। गलत तरीके से बहने वाले पानी उनकी फसल को नुकसान से बचाया जा सके।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220           

सेंट मेरी स्कूल का आईएससी (इण्टर) का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा -काॅमर्स वर्ग में पलख गण्डा ने 90 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग में आयषा ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टाॅप किया

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
सेंट मेरी स्कूल का आईएससी (इण्टर) का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। काॅमर्स वर्ग में पलख गण्डा ने 90 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग में आयशा ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टाॅप किया। काॅमस वर्ग में ही अनन्या ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, अंशदीप ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं विज्ञान वर्ग मंे जसलीन ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त द्वितीय, अंश कम्बोज ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। काॅमर्स वर्ग मंे 1छात्रा ने 90 प्रतिशत, 01 विद्यार्थी ने 80 प्रतिशत, 05 ने 70 प्रतिशत, 10 छात्र-छात्राओं ने 60 प्रतिशत एवं 11 छात्र-छात्राआंे ने 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वही विज्ञान वर्ग में 10 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत, 06 छात्र-छात्राओं ने 70 प्रतिशत, 11 छात्र-छात्राओं ने 60 प्रतिशत एवं 01 विद्यार्थी ने 50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। छात्र-छात्राओं के शानदार प्रदर्शन पर फादर विजोय एवं समस्त स्टाफ द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। 

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220           

सेंट मेरी स्कूल का आईसीएसई (हाईस्कूल) का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा -प्राची यादव ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टाॅप किया

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
सेंट मेरी स्कूल का आईसीएसई (हाईस्कूल) का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। प्राची यादव ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टाॅप किया। वहीं सूरज पाठक ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व फोजिया ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल में 15 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत अंक, 26 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत अंक, 29 छात्र-छात्राओं ने 70 प्रतिशत अंक, 11 छात्र-छात्रओं ने 60 प्रतिशत अंक, 08 छात्र-छात्राओं ने 50 प्रतिशत अंक, 03 छात्र-छात्राओं ने 40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की। बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर फादर विजोय एवं समस्त स्टाफ द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। 

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220           

अनिरुद्ध काव्यधारा के तत्वावधान में अखिल भारतीय कवि संगठन का द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन -जनपद्र उत्तर प्रदेश से पहुंचे कवि श्री शोभित गुप्ता एवं कवित्री नयना कक्कड़ गुप्ता को किया गया सम्मानित

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
अनिरुद्ध काव्यधारा के तत्वावधान में अखिल भारतीय कवि संगठन के द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के विभिन्न प्रदेशों एवं क्षेत्रों से पधारे कवियों के कवित्रियों ने अपनी रचनाओं से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना, विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस एवं सुबोध कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से भारत माता, ओम एवं मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। अधिवेशन में रामपुर से पधारे युवा कवि शोभित गुप्ता एवं कवित्री नयना कक्कड़ गुप्ता को भारतीय कवि संगठन कार्यक्रम संयोजक श्री सुबोध कुमार शर्मा आदि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220           

अनिरुद्ध काव्यधारा के तत्वावधान में अखिल भारतीय कवि संगठन का द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन -देश के विभिन्न स्थानों से पहुंचे कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों को मंत्र मुग्ध किया

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
अनिरुद्ध काव्यधारा के तत्वावधान में अखिल भारतीय कवि संगठन के द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के विभिन्न प्रदेशों एवं क्षेत्रों से पधारे कवियों के कवित्रियों ने अपनी रचनाओं से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना, विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस एवं सुबोध कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से भारत माता, ओम एवं मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। अधिवेशन में जालौन से पहुंचे रविंद्र शर्मा ने कहा कविता के सृजन का कवि को भी पता नहीं चलता है। उन्होंने हिंदी गजल को सर्वोत्तम कहा।  उन्होंने कला, साहित्य और संस्कृति को देश की सर्वोच्च धरोहर बताया। अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे मैनपुरी से पहुंचे बदन सिंह मस्ताना ने साहित्य के प्रति घटती रुचि पर चिंता जताते हुए कवियों से समर्पित होकर काव्य रचनाओं का सृजन करने पर जोर दिया। अधिवेशन को झांसी से पहुंचे अर्जुन सिंह चांद, विनोद राजयोगी, काशीपुर से प्रदोष  मिश्रा, शिकोहाबाद से प्रशांत उपाध्याय, रामपुर से पहुंचे शोभित गुप्ता, नयना कक्कड़ गुप्ता, गदरपुर से हरपाल सिंह हितकारी, बल्देव अरोरा आदि ने अपनी रचनाओ से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम आयोजक सुबोध कुमार शर्मा शेरकोटी ने आमंत्रित कवियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। वहीं पत्रकारों को भी सम्मातिन किया गया। अधिवेशन में नवीन कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा की गई। अधिवेशन का संचालन फिरोजाबाद के मुकेश मणिकांत ने किया। इस मौके पर डा. अंजनी कुमार, परमजीत सिंह, पंकज काण्डपाल, मनोज काण्डपाल, राकेश भुड्डी, सोमपाल प्रजापति, चेतना शर्मा, अनिता ठाकुर, पुष्पा जोशी प्रकाम्य, गीता मिश्रा आदि मौजूद थे।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220