सत्यमेव जयते

ब्रेकिंग न्यूज़ :

उधम सिंह नगरक्राइम

आईटीआई क्षेत्र में हुए सनसनीखेज डबल मर्डर का ऊधम सिंह नगर पुलिस ने किया खुलासा -03  शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकिल बरामद

Share on:

(मीडिया सैल उधम सिंह नगर पुलिस)
रुद्रपुर/काशीपुर।
दिनांक 01-03-2024 को श्री चमन सैनी पुत्र पुत्र महेश सैनी निवासी कुमाऊँ कॉलोनी काशीपुर जनपद उधमसिहं नगर ने तहरीरी सूचना दी कि मैं दिनांक 29-02-2024 की रात्रि लगभग 09 बजे अपने साथी सुमित के साथ चैती मोड़ स्थित नर्सरी से अपने घर की ओर जा रहा था कि जब हम लोग चैती तिराहे पर पहुँचे तो वहां गर्व मेहरा ने गाली-गलौच करते हुए प्रार्थी को रुकने को कहा, जिसका प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर गर्व मेहरा हमारे साथ मारपीट करने लगा । हमारे द्वारा विरोध करे पर गर्व मेहरा अपनी बाईक लेकर वहां से चला गया । हम लोग वहीं पर रुककर आकाश का इंतजार करने लगे । कुछ देर बाद गर्व मेहरा अपने दोस्तों कार्तिक शर्मा व दीपक कुमार उर्फ हुड्रडा व एक अन्य व्यक्ति के साथ आया और  हमारे साथ मारपीट करने लगा । इस बीच मेरा भाई आकाश व अपने दोस्त अजय के साथ मौके पर पहुँचा और बीच बचाव का प्रयास करने लगे । उक्त चारों हमलावरों ने अपने साथ लाये धारदार हथियार से प्रार्थी के भाई आकाश व उसके साथी अजय पर ताबड़तोड़ वार कर दिये । जिससे आकाश व अजय गम्भीर रूप से घायल हो गये और हमलावर मौके से भाग गये । प्रार्थी व सुमित ने गम्भीर घायल आकाश और अजय को अस्पताल पहुँचाया जहाँ पर डाक्टरों ने प्रार्थी के भाई आकाश को मृत घोषित कर दिया तथा अजय को गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे हायर सैंटर हेतु रैफर कर दिया गया । घटना के सम्बन्ध में थाना आईटीआई में एफआईआर नं0 83/23 धारा 302,307,323,504,34 आईपीसी बनाम (1) गर्व मेहरा, कार्तिक शर्मा, (3) दीपक उर्फ हुड्डा व एक अन्य पंजीकृत किया गया । दौराने विवेचना घटना में गम्भीर रूप से घायल अजय कश्यप पुत्र सुभाष सिंह निवासी जसपुर खुर्द थाना आईटीआई जनपद उधमसिंह नगर उम्र 20 वर्ष की भी दौराने उपचार मृत्यु हो गयी । थाना क्षेत्रान्तर्गत हुए दोहरे हत्याकांड से आम-जनता में अपनी सुरक्षा को लेकर भय का माहौल व्याप्त हो गया । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार घटना के तत्काल अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु काशीपुर शहर व आसपास इलाके में तथा जनपद बागपत, मुरादाबाद व बिजनौर आदि क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर दबिशें दी गयी तथा मुखबिर मामूर किये गये । गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर मुखबिर की सूचना पर दिनांक 02-03-2023 को सायं नूरपुर (कुण्डेश्वरी) की तरफ से आते हुए एक मोटर साईकिल से जैंतपुर मोड़ के पास से (1) विवेक कुमार पुत्र सतेन्द्र कुमार निवासी ढकिया नं0 1 कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर जनपद उधमसिंह नगर उम्र 19 वर्ष व (2) गर्व मेहरा पुत्र स्व0 हरि मेहरा निवासी श्यामपुरम कॉलोनी थाना आईटीआई जनपद उधमसिंह नगर उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण की जामातलाशी पर अभियुक्त गर्व मेहरा के कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ । जिसके आधार पर अभियोग में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी । घटना में संलिप्त अभियुक्तगण कार्तिक शर्मा व दीपक उर्फ हुड्डा की तलाश पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्तगण की तलाश व गिरफ्तारी हेतु कई जगहों पर दबिशें दी किन्तु दस्तयाब नहीं हुए । आज दिनांक 03-03-2024 को अभियुक्तगण की तलाश हेतु मामूर मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि अभियुक्त दीपक हुड्डा नजीबाबाद की तरफ से किसी सवारी गाड़ी मे आ रहा है और सम्भवतः बल्ली ढाबा हाईवे के पास उतरेगा । मुखबिर की सूचना पर मैं एसएचओ पुलिस बल के तत्काल उक्त स्थान की ओर रवाना होकर परमानन्दपुर के पास पहुँचा तो परमानन्दपुर की तरफ से एक व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया जिसे मुखबिर द्वारा दीपक कुमार उर्फ हुड्डा होना बताया । जिसे हम पुलिस कर्म0गण द्वारा मौके पर ही पकड़ लिया तथा थाना लाकर पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा घटना के दिन पहनी खून लगी कमीज व घटना में प्रयुक्त चाकू को पकड़े जाने के डर से अपने घर के स्टोर रूम में छिपा कर रखना बताया । जिसे पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के साथ जाकर उसके घर के स्टोर रूम बरामद किया गया । अभियुक्त कार्तिक शर्मा की तलाश जारी है । शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा। वहीं एसएसपी उधमसिंहनगर द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 1,500 रुपए के ईनाम की घोषणा की गयी।

खबरें

सिटी माॅडल इंटर कालेज का हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम अव्बल रहा -हाईस्कूल में रीफा नाज ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टाॅप किया

गदरपुर। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल द्वारा घोषित परीक्षाफल के अनुसार सिटी माॅडल इण्टर कालेज गदरपुर में हाईस्कूल परीक्षा में पंजीकृत 70 छात्र/छात्राओं में 69 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें 16 छात्र प्रथम श्रेणी में, 28 छात्र द्वितीय श्रेणी में 16 छात्र तृतीय श्रेणी में तथा 04 परीक्षार्थी ससम्मान उत्तीर्ण हुए। रीफा नाज ने 454 अंक अर्थात 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इण्टरमीडिएट परीक्षा में पंजीकृत 65 परीक्षार्थियों में 61 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए । इनमें 28 छात्र प्रथम श्रेणी में, 16 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 2 परीक्षार्थी ससम्मान उत्तीर्ण हुए। मानविकी वर्ग में कु० सिमरन विज्ञान वर्ग में मनतशा तथा वाणिज्य वर्ग में पलक ने कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंध समिति, प्रधानाचार्य सतीश कुमार बत्रा, शिक्षक, शिक्षिकाओं, गणमान्य व्यक्तियों ने बोर्ड परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल एवं यशस्वी जीवन की कामना की।
 

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024, 10वीं-12वीं के नतीजे जारी, हाईस्कूल में 89.14 प्रतिशत और इंटर में 82.63 प्रतिशत बच्चे हुए पास - पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है। रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं और कुल 100.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए 

देहरादून (संवाद-सूत्र)।  यूबीएसई उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 10594 रही है और कुल 9.42 प्रतिशत स्कोर रहा। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 31116 रही और कुल 27.68 प्रतिशत स्कोर रहा है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 44320 है और कुल 39.43 प्रतिशत स्कोर है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 14139 है। जिनका स्कोर 12.58 प्रतिशत है। प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा 2024 में जनपद बागेश्वर कुल 95.42 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर रहा है। पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है। रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं और कुल 100.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे नंबर पर रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा रहे हैं। जिन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। जबकि तीसरे नंबर पर पौड़ी के आयुष ने टॉप किया है। जिन्होंने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं।  कुल 99.00 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 37581 रही और कुल 40.84 प्रतिशत है। जबकि द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 27607 है और कुल 30.00 प्रतिशत है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 226 है और कुल 0.24 प्रतिशत है। वहीं दूसरी तरफ रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने 500 में से 485 अंक हासिल किए हैं। कुल प्रतिशल 97.00 फीसदी रहा है। अंशुल दूसरे नंबर पर हैं। जबकि देहरादून के हरीश चंद्र बिजल्वाण और उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी तीसरे नंबर के टॉपर रहे। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 9937 रही और कुल 10.79 प्रतिशत है। इण्टरमीडिएट में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और नैनीताल की कंचन जोशी ने टॉप किया है। कंचन जोशी को इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 488 अंक हासिल हुए है। 97.60 प्रतिशत स्कोर रहा है। प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का कुल परीक्षा परीणाम 82.63 फीसदी रहा है। इसमें 78.97ः छात्र और 85.96 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं। इंटरमीडिएट में पीयूष ने 97.66 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया है। इन्होंने 500 में से 488 अंक प्राप्त किए। अंशुल नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 500 में से 485 अंक प्राप्त करने के साथ ही 97 प्रतिशत अंक हासिल कर यह दूसरे पायदान पर रहे। हरीश चंद्र बिजलवान तीसरे पायदान पर रहे। उन्होंने 500 में से 480 अंक प्राप्त किए और 96 प्रतिशत पर रहे। इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इसमें बालकों की उत्तीर्ण 78.97 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 प्रतिशत रहा है। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया ने पहले स्थान पर बाजी मारी। वहीं, दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने दूसरा व ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने तीसरा स्थान पाया।

मुख्यमंत्री ने वीडियों क्रांफ्रेसिंग के माध्यम से कुमाऊं मण्डल में वनाग्नि, पेयजल की समीक्षा करते हुये वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अवकाश तत्काल निरस्त करने के निर्देश दिये

रूद्रपुर (सू.वि.) सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियों क्रांफ्रेसिंग के माध्यम से कुमाऊं मण्डल में वनाग्नि, पेयजल की समीक्षा करते हुये वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अवकाश तत्काल निरस्त करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर आग पर काबू नही पाया जाता है तो सम्बन्धित क्षेत्र के डीएफओ एवं रेंज अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने वन संरक्षक विनय भार्गव को निर्देश दिये कि एफटीआई में जो कार्मिक प्रशिक्षण ले रहे है उन्हें मौके पर भेजा जाए ताकि प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षार्थीयों को स्थलीय जिम्मेदारी का निर्वहन का अनुभव होगा। उन्होने वन संरक्षक भार्गव को निर्देश दिये कि स्थानीय लोगों से समन्वय किया जाए अधिक से अधिक महिला एवं युवक मंगल दलों एवं महिला स्वयं सेवी सहायता समूहों का भी सहयोग लिया जाए। उन्हांेने कहा कि वन विभाग एवं प्रशासन के द्वारा वनाग्नि के दौरान जो कार्य किये जा रहे है, सक्षम अधिकारी किये जा रहे कार्यो के सम्बन्ध में जनता को  जानकारी देना भी सुनिश्चित करें।उन्होने कहा कि वनाग्नि के दौरान सभी अधिकारी मौके पर उपस्थित रहें। आग लगाने वालों अपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। श्री धामी ने  कहा आपातकाल में सभी विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और अपना मोबाइल फोन 24 घंटे ऑन रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्बन्धित क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी नामित किये जांए ताकि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा अधिक से अधिक गांवो के सदस्यों को जोडे और सहयोग लें तथा गांव वालों को प्रोत्साहित कर पुरस्कार भी दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी बैठक हेतु देहरादून मुख्यालय ना जाएं। बैठक में वीसी के माध्यम उपस्थित रहें। सभी डीएफओं को पीरूल एकत्र करने के टारगेट दिये जांए। उन्हांेने कहा सेना, अर्द्वसैनिक बल, पुलिस, आपदा प्रबन्धन व जिला प्रशासन आपस में तालमेल के साथ कार्यों को सुगमता के साथ पूर्ण करें। श्री धामी ने कहा जिन क्षेत्रों में वनाग्नि होती है सम्बन्धित क्षेत्र के डीएफओ, रेंज अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर तुरन्त जांए और वनाग्नि को शीघ्र काबू करें। मुख्यमंत्री ने सेना द्वारा हैलीकाप्टर से आग बुझाने के कार्यों की सराहना की। उन्होंने पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए वैकल्पिक व्यवस्थाओं से जलापूर्ति कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। वीसी में मुख्य विकास अधिकारी, मनीष कुमार, डी0एफ0ओ0 उमेश तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, विवेक राय, प्रभारी अधिकारी गौरव पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 एस0बी0 पाण्डे, अधिशासी अभियन्ता विद्युत विजय सकारिया, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान अजय कुमार, तरुण शर्मा आदि मौजूद थे।

अवैध कालोनियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही -विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला विकास कार्यो को लेकर बैठक ली, अवैध कालोनियों को विद्युत कनैक्शन न देने के लिए विद्युत विभाग को दिये दिशा निर्देश 

रुद्रपुर (सू.वि.)। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के मुख्यालय में उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला की अध्यक्षता में शहरों में सौन्दर्यीकरण एवं जल भराव की समस्या के निदान हेतु बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्री रूहेला ने ड्रेनेज, सड़क चैड़ीकरण, विद्युत पोल, पार्किंग, पार्क, सार्वजनिक शौचालय आदि के प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने निर्देशित करते कि प्रत्येक परगना अन्तर्गत परगना स्तरीय समिति बनायी जाये एवं समस्याओं को चिन्हित करते हुए योजनाओं का प्रस्ताव प्रेषित किया जायंे। उन्होने कहा कि  जनपद में अधिकांश नालेध्नालियों को साफ ना किये जाने के कारण मानसून में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है, जिस हेतु नगर पालिकाध्निगमों को आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि रूद्रपुर शहर में कल्याणी नदी हेतु तात्कालिकध्दीर्घकालिक प्लान तैयार किये जाने के साथ अन्य नदियों आदि का भी परीक्षण कर लिया जाये। जनपद में प्राधिकरण की सीमा अन्तर्गत हो रहे अवैध निर्माणों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही पर भी चर्चा की गयी तथा जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में दिये निर्देशों का पूर्ण पालन तहसीलध्उपजिलाधिकारी स्तर पर किये जाने की अपेक्षा की। उपाध्यक्ष श्री रूहेला ने कहा कि शहरी क्षेत्र एवं शहर से लगे हुए क्षेत्रों में तेजी से बिना मानचित्र/ले-आउट पास कराये आवासीय कालोनियों/भूखण्ड विकसित होने के साथ ही जनपद स्तर पर विभिन्न स्तरों पर शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं कि ऐेसे कालोनियों के निर्मित/विकसित होते समय न तो जल निकासी की समुचित व्यवस्था की गयी है, शेष जनसुविधाएॅ यथा-पानी, बिजली, सड़क इत्यादि की ओर भी विकासकर्ताओं द्वारा समुचित ध्यान नहीं दिया जाता है। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि क्षेत्र के परगनाधिकारी एवं तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करेंगें कि उक्तानुसार विकसित हो रहे क्षेत्रों में विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराया गया है अथवा नहीं, साथ ही साथ किसी विकासकर्ता द्वारा बिना नियमों का पालन किये हुए ऐसे कार्य किया जा रहे हैं तो तत्काल ऐसे अवैध कार्यों को प्रभावी ढंग से नियमानुसार विफल करेंगें तथा उसकी आख्या प्राधिकरण को उपलब्ध करायेंगें। उन्होने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण व राजस्व विभाग सतत रूप से समन्वय करते हुए अवैध निर्माण/ले-आउट निर्माण को रोकने का कार्य करेंगे एवं अवैध कॉलोनियों में विद्युत कनेक्शन रोकने के लिये विद्युत विभाग से कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन देने से पूर्व स्वीकृत मानचित्र/वैध भवन के अभिलेख अवश्य देखा जाये। उन्होने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध निर्माणध्कब्जा को हर हाल में रोका जाये। उन्होने कहा कि कतिपय प्रकरणों में जहाँ विकासकर्ता/अवैध निर्माणकर्ता की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती वहां नोटिस तामिली हेतु राजस्व विभाग से सहयोग किये जाने की अपेक्षा की। बैठक में नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, विवेक राय, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र एवं उप जिलाधिकारी काशीपुर वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से, तहसीलदार रूद्रपुर, काशीपुर, किच्छा तथा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड रूद्रपुर उपस्थित थे। 

गदरपुर क्षेत्र में अवैध कालोनी का कारोबार जोरों पर, स्थानीय प्रशासन मौन
गदरपुर।
नगर व क्षेत्र में अवैध कालोनी काटने का धंधा जोरो पर चल रहा है। जिला प्रशासन के सख्त निदेश के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन आॅखे मूंदे बैठा है। जबकि कई  अवैध कालोनियों को विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कनैक्शन भी दे दिये गये है। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के दिशा निदेर्श के बावजूद भी इस मामले के स्थानीय प्रशासन कोई कार्यवाही अमल में लायेगा।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220           

पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही- 50 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार -शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये गये

(पुलिस एण्ड मीडिया गदरपुर)
गदरपुर।
पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 50 लीटर कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से शराब कसीदगी के उपकरण भी बरामद किये गये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिह नगर द्वारा नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निर्देशन व थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के निकट पर्यवेक्षण मे थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दौराने देखरेख शान्ति व्यवस्था रोकथाम जुर्म जरायम तथा संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन आदि की चैकिंग करते हुए मुखविर की सूचना पर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तेजा फौजा से मजार से आगे झाड़ियों के पास से अभियुक्त गुरबाज सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी वार्ड नं 05 तेजा फौजा थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 39 वर्ष, जरनैल सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी वार्ड नं 05 तेजा फौजा थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 45 वर्ष  को 50 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा शराब कसीदगी के उपकरण क्रमशः 1 ड्रम लोहा, 1 हाड़ी, 2 रबड के पाइप, एक प्लास्टिक बडा डिब्बा के साथ गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम द्वारा मौके पर  6000 ली0 लहन  को नष्ट किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नंबर 145/2024 धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई जसवीर सिंह चौहान, उपनिरीक्षक मुकेश मिश्रा, कानि. मनोज कुमार, काानि. ललिता प्रसाद, होमगार्ड दीपक शर्मा शामिल थे। 


 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मासिक अपरोधों की समीक्षा की,  दिये आवश्यक दिशा निर्देश

रुद्रपुर (मीडिया सेल उधम सिंह नगर)। एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा की मासिक अपराधों की समीक्षा की गयी। उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी रूप से गश्त बढ़ाने के निर्देश दिये। को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी की गई। वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक द्वारा अपराध गोष्ठी के दौरान सम्मेलन लेकर सम्मेलन में मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों की निजी व पारिवारिक समस्याओं की जानकारी ली गई व मौके पर उनका निस्तारण किया। उनके द्वारा सभी थानाध्यक्षों को अपने- अपने क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त बड़ाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।  इसके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशा तस्करों के प्रति कड़ी कार्यवाही व आवश्यक दिशा निर्देश दिए व संवेदनशील स्थानों की लगातार चैकिंग  करने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले 21 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 

पुलिस ने किये तीन वारंटी गिरफ्तार

गदरपुर। पुलिस ने वारण्टियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के दृष्टिगत तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अपराध/पुलिस अधीक्षक काशीपुर जनपद उधम सिह नगर  तथा क्षेत्राधिकारी बाजपुर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26-04-.2024 को थाना क्षेत्र से  03 नफर  वारण्टियों मनोज कुमार पुत्र मेवा लाल निवासी करतारपुर रोड वार्ड न01 गदरपुर, बृजेश कुमार पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम अमरपुरी गुमच्य्यैया, गदरपुर, अख्तर पुत्र बाबू निवासी डोंगपुरी थाना गदरपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया। पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक बसन्त प्रसाद, कानि0 दिगम्बर सिंह, .रि0 आरक्षी, संजय कुमार शामिल थे।