Cancel Preloader

सत्यमेव जयते

उधम सिंह नगरविविध

गदरपुर पुलिस ने दो नफर वारण्टियों को गिरफ्तार किया

Share on:

(पुलिस मीडिया गदरपुर)
गदरपुर।
पुलिस ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायती निर्वाचन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा वारण्टी/वांछित अभियुक्त गण की गिरफ्तारी/धड़पकड़ हेतु चलाये गये अभियान के अनुपालन में थाना गदरपुर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिह नगर द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायती निर्वाचन के दृष्टिगत वारण्टी ध् वांछित अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश निर्देशों के क्रम में  थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व मे  थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी अधिपत्रों की तामीली करते हुए दिनांक  08/07/2025  को वारण्टी  गौरव पुत्र विनोद निवासी बरवाला थाना केलाखेड़ा जनपद उधमसिंहनगर संबन्धित  फौ0 वाद संख्या 929/2022 धारा 379/411 भा0द0वि0 मय  वारण्टी अमित पुत्र कल्लू निवासी ग्राम टाण्डा डालचन्द थाना केलाखेड़ा जनपद उधमसिंहनगर  की तामीली करते हुए उपरोक्त वारंटियों को गिरफ्तार कर दाखिल किया गया। आज मा0 न्यायालय के समक्ष  पेश किया जा रहा है। थाना प्रभारी जसवीर सिंह चौहान, उपनिरीक्षक मुकेश मिश्रा (प्रभारी चौरी सकैनिया), कानि. जीवन फुलेरा  शामिल रहे।


 

खबरें

गदरपुर पुलिस ने दो नफर वारण्टियों को गिरफ्तार किया

(पुलिस मीडिया गदरपुर)
गदरपुर।
पुलिस ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायती निर्वाचन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा वारण्टी/वांछित अभियुक्त गण की गिरफ्तारी/धड़पकड़ हेतु चलाये गये अभियान के अनुपालन में थाना गदरपुर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिह नगर द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायती निर्वाचन के दृष्टिगत वारण्टी ध् वांछित अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश निर्देशों के क्रम में  थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व मे  थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी अधिपत्रों की तामीली करते हुए दिनांक  08/07/2025  को वारण्टी  गौरव पुत्र विनोद निवासी बरवाला थाना केलाखेड़ा जनपद उधमसिंहनगर संबन्धित  फौ0 वाद संख्या 929/2022 धारा 379/411 भा0द0वि0 मय  वारण्टी अमित पुत्र कल्लू निवासी ग्राम टाण्डा डालचन्द थाना केलाखेड़ा जनपद उधमसिंहनगर  की तामीली करते हुए उपरोक्त वारंटियों को गिरफ्तार कर दाखिल किया गया। आज मा0 न्यायालय के समक्ष  पेश किया जा रहा है। थाना प्रभारी जसवीर सिंह चौहान, उपनिरीक्षक मुकेश मिश्रा (प्रभारी चौरी सकैनिया), कानि. जीवन फुलेरा  शामिल रहे।


 

पुलिस ने 40 लीटर अवैध शराब खाम के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार 

(पुलिस एण्ड मीडिया गदरपुर)
गदरपुर।
पुलिस ने अवैध शराब कसीदगी करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 40 लीटर शराब खाम व शराब खाम कसीदगी उपकरण बरामद किये गये।    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के मध्य नजर अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 07.07.2025 को चैकी सकैनिया थाना गदरपुर पुलिस द्वारा ग्राम खुशालपुर में अभियुक्त गुरविंदर सिंह पुत्र सरजीत सिंह निवासी कामरेड का डेरा थाना केलाखेड़ा जिला उधम सिंह नगर उम्र 22 वर्ष को शराब कसीदगी करते हुए मय 40 लीटर शराब खाम व शराब खाम कसीदगी उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना गदरपुर में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है। पुलिस टीम उपनिरीक्षक मुकेश मिश्रा, कां0 जीवन फुलेरा का. विजेंद्र नेगी शामिल रहे।
 

गृह मंत्री के आगामी 19 जुलाई के सम्भावित जनपद भ्रमण को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ स्पोर्ट स्टेडियम रूद्रपुर का स्थलीय निरीक्षण किया

रूद्रपुर (सू0वि0)। देश के मा0 गृह मंत्री श्री अमित शाह के आगामी 19 जुलाई के सम्भावित जनपद भ्रमण को लेकर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अधिकारियों के साथ स्पोर्ट स्टेडियम रूद्रपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री श्री शाह का 19 जुलाई को सम्भावित भ्रमण को लेकर मनोज सरकार स्पोर्टस स्टेडियम का निरीक्षण किया गया। उन्होने बताया कि कार्यक्रम हेतु स्पोर्टस स्टेडियम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होने कहा कार्यक्रम में औद्योगिक संस्थाओं द्वारा एग्जीबिशन (प्रदर्शनी) लगायी जायेगी तथा उद्योगपति भी प्रतिभाग करेगें, जिस हेतु उद्योग निदेशालय व उद्यमियों के साथ वार्ता की जा रही है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 उत्तम सिंह नेगी, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार, सहायक अभियंता लोनिवि प्रेम प्रकाश आदि मौजूद थे। 

बीमा पॉलिसी करने के नाम पर बीमा एजेंट पर उन्नीस हजार रुपए हड़पने का लगाया आरोप  -पीड़ित पहुंचा देहरादून मण्डल कार्यालय के उच्च अधिकारीयों को अवगत कराते हुए दिया शिकायत पत्र 

(राजेश पसरीचा)
हरिद्वार।
पिछले काफी समय से देश भर में ठगी करने वालों का धंधा खूब फल फूल रहा है। ठगी करने वाले इतने सक्रिय हो रहे हैं कि नये-नये तरीके अपनाकर दिन भर में हजारों लोगों को ठगी का शिकार बनाने में सफल हो रहे हैं। वहीं उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक बीमा पॉलिसी के नाम पर हुई ठगी का मामला सामने आया है। जहां भारतीय जीवन बीमा निगम की ज्वालापुर शाखा के एजेंट हरिपुर कलां निवासी कैलाश पाण्डेय द्वारा अपने प्रतिष्ठान (कार्यालय) के निकट रहने वाले एक व्यक्ति को बीमा पॉलिसी के लाभ बताते हुए पॉलिसी करवाने की सलाह दी। जिस पर ग्राहक नारायण चेतन द्वारा एजेंट कैलाश पाण्डेय पर भरोसा करते हुए बीमा पॉलिसी करने की हामी भर दी गई। जिसके बाद एजेंट द्वारा बीमा धारक को गुमराह करते हुए बीमा पॉलिसी की नॉमिनी एजेंट द्वारा स्वयं की पत्नी को बनाने की बात कही। जो भारतीय जीवन बीमा निगम के नियम के विरुद्ध है उसके बावजूद बीमा एजेंट खुद को हरिद्वार ज्वालापुर भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा का सलाहकार बताते हुए नियमों के विरुद्ध बीमा पॉलिसी में स्वयं की पत्नी को नॉमिनी बना दिया गया। जो कि बीमा पॉलिसी पेपर में अंकित है। बीमा धारक द्वारा कई दिन बाद एजेंट से बीमा पॉलिसी बॉन्ड रसीद मांगी गई तो बीमा पॉलिसी एजेंट रौब दिखाने लगा और पीड़ित को पैसे वापस करने की बात करने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी तक दे डाली। जिस पर बीमा पॉलिसी धारक नारायण चेतन को एजेंट द्वारा खुद के साथ ठगी का शिकार होने का शक होने लगा। जिसके बाद बीमा ग्राहक नारायण चेतन द्वारा पॉलिसी एजेंट कैलाश पाण्डेय से कई बार पॉलिसी बॉन्ड रसीद मांगने पर भी एजेंट ने कोई बॉन्ड रसीद नहीं दी। जिस पर बीमा पॉलिसी धारक भारतीय जीवन बीमा निगम मण्डल कार्यालय देहरादून पहुंच मण्डल कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष बीमा एजेंट सलाहकार के विरुद्ध शिकायत पत्र दिया। जिसमें बीमा पॉलिसी एजेंट के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की। वहीं पीड़ित ने बताया कि बीमा पॉलिसी एजेंट कैलाश पाण्डेय द्वारा पॉलिसी संबंधित फोन पर बात की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है। जिस पर देहरादून मण्डल कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा बीमा धारक को भरोसा दिलाया गया कि मामले की जांच कर बीमा पॉलिसी एजेंट कैलाश पाण्डेय के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। लेकिन सवाल यह उठता है कि जहां भारतीय जीवन बीमा निगम एक भरोसेमंद बीमा कंपनी मानी जाती है। जहां ऐसे बीमा पॉलिसी एजेंट खुद को वरिष्ठ सलाहकार बताते हुए पॉलिसी के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ग्राहकों से ठगी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। भारतीय जीवन बीमा निगम मण्डल के उच्च अधिकारीयों को जल्द ही ऐसे एजेंटों की जांच कर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे भारतीय जीवन बीमा निगम का भरोसा बना रहे।

लॉयंस क्लब ऑफ रामपुर ग्रेटर ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं चिकित्सकों को किया सम्मानित

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
रामपुर (उ.प्र.)।
लॉयंस क्लब ऑफ रामपुर ग्रेटर द्वारा शहर के प्रमुख सेवा क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। क्लब प्रतिनिधियों ने चार्टर्ड एकाउंटेंट सीए के एम टंडन, सीए परमजोत, एवं सीए शिवांग अग्रवाल के कार्यालय पहुँचकर उनके योगदान को सराहा और स्मृति-चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. डी के वर्मा, प्राइवेट प्रैक्टिस में सक्रिय डॉ. एम के गुप्ता और डॉ. अर्पित गुप्ता को भी उनके कार्यालय में जाकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह के अवसर पर लॉयंस क्लब ऑफ रामपुर ग्रेटर के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र गुप्ता, सचिव श्री शोभित गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री अमित शर्मा, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर श्री जगन्नाथ चावला के साथ क्लब के अन्य सक्रिय सदस्य श्री हरीश अरोरा, श्री अभय शंकर अग्रवाल, श्री अश्वनी पाहवा, श्री अशोक कश्यप, श्री अखिलेश कश्यप एडवोकेट एवं श्री संजय रस्तोगी भी उपस्थित रहे। क्लब अध्यक्ष श्री रवीन्द्र गुप्ता ने बताया कि यह सम्मान समाज के प्रति समर्पित उन व्यक्तियों को दिया गया है जो अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं और समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान कर रहे हैं।

गदरपुर विकास खंड में पंचायत चुनाव के अब तक कुल 1297 नामांकन पत्र दाखिल किये गये -ग्राम प्रधान पद 368, क्षेत्र पंचायत 274 एवं सदस्य हेतु 655 नामांकन पत्र जमा किये गये 

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के चलते ब्लाक गदरपुर क्षेत्र के अन्तर्गत दो जुलाई से अंतिम दिन पांच चुलाई तक 1297 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया। जिसमें 52 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान पद के लिए अब तक कुल 368, 40 क्षेत्र पंचायतों के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 274 तथा सदस्य हेतु 655 उम्मीदवारों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किये। जानकारी देते हुए सहायक गन्ना आयुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि अंतिम दिन पांच जुलाई को ग्राम प्रधान के लिए 108, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 101 तथा सदस्य हेतु 366 नामांकन पत्र दाखिल किये गये। 7 जुलाई से 9 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 11 जुलाई को नाम वापसी तथा 14 जुलाई को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगें। 24 जुलाई को सुबह आठ बजे से पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे। 30 जुलाई को मतगणना होगी। पंचायत चुनाव को लेकर ब्लाक क्षेत्र के अन्र्तगत विभिन्न ग्रामों में सरगर्मियां काफी तेज हो गयी है और विभिन्न पदों के उम्मीदवार अपनी-अपनी गोटियां बिछने में लग गये है। नाम वापसी के बाद ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। ब्लाक कार्यालय में शनिवार को भी नामांकन पत्र जमा करने वालों काफी भीड़ रही देर सायं तक नामांकन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवारों की लाईन लगी रही।  थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस की व्यवस्था रही। सड़क के किनारे वाहनों की भीड़ लगी रही। वही 30 जुलाई से पांच जुलाई तक 1801 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई जिसमें ग्राम प्रधान के 522, बीडीसी सदस्य के लिए 376 एवं सदस्य के लिए 903 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। 
 

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने मेडिकलों पर मारे छापे, मचा हड़कम्प -गदरपुर, दिनेशपुर व केलाखेड़ा मेडिकल स्टोरों पर मारे गये छापे, अनियमितायें पाये जाने पर की वैधानिक कार्यवाही की

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर
। आये दिन मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवायें बेचने की मिल रही शिकायत के चलते एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद ऊधम सिंह नगर तथा औषधि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना गदरपुर, थाना केलाखेडा थाना दिनेशपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोर्स पर छापा अभियान चलाते हुए चेकिंग की गई। जिसमें गदरपुर क्षेत्र में माधव मेडिकल स्टोर, शिवम मेडिकल स्टोर, शिव मेडिकल स्टोर तथा केलाखेडा क्षेत्र में नियाज मेडिकल स्टोर,  गाजी मेडिकल स्टोर एवं दिनेशपुर क्षेत्र में नारंग मेडिकल स्टोर में छापे मारे गये।  अनियमितता पाए जाने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। छापा एवं चेकिंग अभियान टीम में नीरज कुमार सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर, शुभम कोटनाला ड्रग इंस्पेक्टर, श्रीमती निधि शर्मा ड्रग इंस्पेक्टर, श्रीमती अर्चना गहतोड़ी ड्रग इंस्पेक्टर, पूजा जोशी ड्रग इंस्पेक्टर, हर्षिता ड्रग इंस्पेक्टर, पूजा शर्मा ड्रग इंस्पेक्टर, पंकज पंत ड्रग इंस्पेक्टर, एचसी भुवन चंद पांडेय-एएनटीएफ, का0 विनोद खत्री एएनटीएफ, 11. म0का0 कंचन चैधरी एएनटीएफ शामिल रहें

Most Viewed