रुद्रपुर (सू.वि.)। मुख्य सचिव उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून के पत्र संख्या 3638/यूएसडीएमए/ दिनांक 9 अक्टूबर 2025 के क्रम में उत्तराखंड राज्य जो की भूकंपीय जॉन प्ट - ट में स्थित है जहां पूर्व में भी अनेक बार भूकंप की घटनाये घटित हो चुकी हैँ। इस घटनाओं के परिणाम स्वरूप जनधन की व्यापक हानि होती रही है जिसके दृष्टिगत दिनांक 15 नवंबर 2025 को जनपद उधम सिंह नगर को भूकंप मॉक अभ्यास किए जाने के निर्देश दिए गए जनपद अंतर्गत जसपुर क्षेत्र में घटना स्थल 1 जसपुर सब्जी मंडी मार्केट-( जसपुर अंतर्गत प्रातः 9ः50 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसमें मंडी समिति मैं शॉर्ट सर्किट के कारण 10 लोग घायल होने की सूचना प्राप्त हुई जिसमें से 4 का प्राथमिक उपचार किया गया और 6 गंभीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर में भर्ती कराया गया इसकी अतिरिक्त विद्युत पावर प्लांट में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई जिसमें कोई हताहत होने की सूचना नहीं मिली रेस्क्यू टीम ने आग पर काबू कर व्यवस्थाओं को संचालित किया गया), घटनास्थल 2 इंडियन ग्लाइकोल लिमिटेड काशीपुर जो कि डंरवत ीं्रंतकपवने इंडस्ट्री है -( भूकंप के झटके महसूस होने पर गैस प्लांट में एथिल ऑक्साइड गैस का रिसाव हुआ जहां 1 भवन क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली गैस रिसाव के कारण 4 लोगों के प्रभावित होने की सूचना मिली सूचना प्राप्त होते ही एडीआरएफ फायर, मेडिकल, जिला प्रशासन आपदा की टीम तुरंत मौके पर पहुंची औद्योगिक अस्थान की सेफ्टी टीम के साथ रेस्क्यू कार्य किया गया ) घटनास्थल 3 जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय रुद्रपुर-( मैं भूकंप के झटके महसूस किए गए जहां पुराने भवन में 8 लोग फंसे और दो लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई स्टेजिंग एरिया पुलिस लाइन से छक्त्थ् और मेडिकल की टीम मौके पर पहुंची पंडित राम सुमेर शुक्ला मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया) बिग बाजार मॉल -( बिग बाजार में भूकंप के झटके महसूस हुए मौके पर 100 लोग मॉल में उपस्थित थे यहां पर लोगों में भय का माहौल बन गया था. कुछ लोग फंस गए थे जीने जिला प्रशासन फायर और एनडीआरएफ अन्य खोज बचाव दल की टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया ), घटनास्थल -4 सितारगंज बेगुल डेम जहां भूकंप के कारण डेम में दरार आने से पानी का रिसाव -( बेगल डैम में दरार होने की सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय प्रशासन द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया डैम के विराज का पानी जिन गांवों में गया वहां पर 6 लोगों के रेस्क्यू किया 4 लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी सेंटर भेजा गया साथ ही कर पशुओं को भी रेस्क्यू किया गया दिनेश सुरक्षित प्राथमिक उपचार के उपरांत रिलीफ केंद्र में रखा गया )साथ ही सितारगंज क्षेत्र अंतर्गत हिंदुस्तान पैट्रोलियम लिमिटेड एचचसीएल, एलपीजी प्लांट में गैस रिसाव-( जहां पर 10 लोग गैस लीकेज के कारण बेहोश हो गए थे जहां पर सेफ्टी टीम जिला प्रशासन की खोज बचाव टीम द्वारा लोगों को रेस्क्यू कर खाते में उपचार के उपरांत अस्पताल में भर्ती कराया गैस रिसाव को ठीक करने के उपरांत आग लगने से 5 लोग जलकर घायल हो गए जी ने उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ) एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड आईओसीएल मैं भगदड़ -( प्लांट के 50 से 60 लोग गेट पर एकत्रित हो गए जिस कारण प्लांट का गेट ब्लॉक हो गया बचाव कार्य में परेशानी उत्पन्न हुई स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर भीड़ को नियंत्रित किया और किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई)! घटनास्थल 5 हेमवती नंदन बहुगुणा डिग्री कॉलेज खटीमा मैं बिल्डिंग आशिक क्षतिग्रस्त होने के कारण डिग्री क्षतिग्रस्त कॉलेज के बच्चों को रेस्क्यू किये जाने सम्वधी मॉक अभ्यास संपादित किया! संपूर्ण मॉक अभ्यास सर्वप्रथम 9रू50 पर प्रारंभ हुआ और 11रू10 पर समाप्त हो गया संपूर्ण मॉक अभ्यास में जनपद की पुलिस टीम होमगार्ड टीम, युवा कल्याण टीम, एनडीआरफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन टीम, आपदा मित्र एनसीसी एनएसएस, आदि टीमें उपलब्ध रही. संपूर्ण मौका अभ्यास में इंसिडेंट कमांडर का कार्यभार श्री कॉस्ट्यूम मिश्रा अपर जिला अधिकारी वित्त राजस्व ने संभाला, बैठक में मुख्यतः अपर जिलाधिकारी महोदय कौस्तुभ मिश्रा, उप जिलाधिकारी रुद्रपुर मनीष बिष्ट, मुख्य अग्निशमन अधिकारी ईशान कटारिया, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, जिला कमांडेंट होमगार्ड श्री जी के भट्ट मुख्य अग्निशमन अधिकारी नवीन सिंह आदि उपस्थित रहे संपूर्ण मौक अभ्यास के मॉनिटरिंग वेबलिंक के माध्यम से मुख्य सचिव, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री आनंद बर्धन, सचिव यूएसडीएमए विनोद कुमार सुमन, श्री आनंद स्वरूप अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूएसडीएमए,श्री राजकुमार नेगी, क्प्ळ ।ब्व् ऑपस देहरादून आदि मौजूद थे।