लॉयंस क्लब ऑफ रामपुर ग्रेटर ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं चिकित्सकों को किया सम्मानित
विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
रामपुर (उ.प्र.)। लॉयंस क्लब ऑफ रामपुर ग्रेटर द्वारा शहर के प्रमुख सेवा क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। क्लब प्रतिनिधियों ने चार्टर्ड एकाउंटेंट सीए के एम टंडन, सीए परमजोत, एवं सीए शिवांग अग्रवाल के कार्यालय पहुँचकर उनके योगदान को सराहा और स्मृति-चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. डी के वर्मा, प्राइवेट प्रैक्टिस में सक्रिय डॉ. एम के गुप्ता और डॉ. अर्पित गुप्ता को भी उनके कार्यालय में जाकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह के अवसर पर लॉयंस क्लब ऑफ रामपुर ग्रेटर के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र गुप्ता, सचिव श्री शोभित गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री अमित शर्मा, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर श्री जगन्नाथ चावला के साथ क्लब के अन्य सक्रिय सदस्य श्री हरीश अरोरा, श्री अभय शंकर अग्रवाल, श्री अश्वनी पाहवा, श्री अशोक कश्यप, श्री अखिलेश कश्यप एडवोकेट एवं श्री संजय रस्तोगी भी उपस्थित रहे। क्लब अध्यक्ष श्री रवीन्द्र गुप्ता ने बताया कि यह सम्मान समाज के प्रति समर्पित उन व्यक्तियों को दिया गया है जो अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं और समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान कर रहे हैं।