सत्यमेव जयते

खबरें

17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पर्व पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है -23 व 27 सितम्बर को सीएचसी गदरपुर में लगेगा शिविर

रूद्रपुर (सू0वि0) बुधवार 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पर्व पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 केके अग्रवाल ने बताया कि जनपद में 205 स्वास्थ्य शिविरों के साथ ही 13 मेगा रक्त दान शिविर लगाये जायेगें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य पर्व पखवाड़ा हेतु स्वास्थ्य शिविरों की पूरी तैयारी कर ली गयी है तथा शिविरों हेतु नोडल अधिकारी तैनात कर दिये गये है। उन्होने बताया कि जिला चिकित्सालय के साथ ही सभी उप जिला चिकित्सालय व सीएससी चिकित्सालयों में 18 मेगा स्वास्थ्य शिविर, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 40 स्वास्थय शिविर व अटल आयुषमान केन्द्रों में 147 चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा साथ ही 13 मेगा रक्दान शिविर लगाये जायेगें। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य शिविरों में सामान्य स्वास्थ्य जांच जैसे बीपी, शुगर, वनज, एनीमिया, कैंसर स्क्रीनिंग, आखों और दॉतों की जांच, स्त्री रोग संबंधी परामर्श, बाल स्वास्थ्य और पोषण जांच, निःशुल्क दवा वितरण, निःशुल्क रक्त की जांचे एवं एक्स-रे, डेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया से बचाव हेतु परामर्श एवं जागरूकता, टीकाकरण, एनीमिया जांच, निजी चिकित्सालयों द्वारा विशेषज्ञ सेवायें एवं निःशुल्क परामर्श, त्वचा रोग विशेषज्ञ एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ द्वारा सेवायंे एवं निःशुल्क परामर्श, स्वच्छता और जीवनशैली रोगों पर जागरूकता, जन्म एवं मृत्यु, मेडिकल प्रमाण पत्र विकास खण्ड स्तर पर, मेगा रक्त दान शिविर रेडक्रास द्वारा संचालित, युवा इकाई द्वारा जागरूकता जिलाध्नगर निगमध्नगर पंचायतध्नगर पालिका स्तर पर, आयुषमान कार्ड एवं आभा आईडी व अन्य विशेषज्ञ सेवायें एवं निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा। उन्होने बताया कि 17 सितम्बर बुधवार 26 सितम्बर को जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय रूद्रपुर, 17 व 29 सितम्बर को सीएचसी नानकमत्ता, 18 व 26 सितम्बर को उप जिला चिकित्सालय सितारगंज, 19 व 25 सितम्बर को सीएचसी जसपुर, 20  सितम्बर व 01 अक्टूबर को उप जिला चिकित्सालय बाजपुर, 22 व 30 सितम्बर को उप जिला चिकित्सालय खटीमा, 23 व 27 सितम्बर को सीएचसी गदरपुर, 24 व 29 सितम्बर का उप जिला चिकित्सालय काशीपुर, 01 अक्टूबर को सीएचसी किच्छा में चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा। 

गोल्ड मेडिलिस्ट डा. ऐश्वर्य बाजपेयी ने डीएम सुपर स्पेस्लिट काडोलाॅजी परीक्षा उत्तीर्ण की -इतनी कम उम्र में परीक्षा पास कर क्षेत्र का किया नाम रोशन, कहा डीएम करने के बाद गदरपुर में भी अपनी सेवा प्रदान करेंगे

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
डीके बाजपेयी के होनहार सुपुत्र गोल्ड मेडिलिस्ट मेडिसन कार्यरत हल्द्वानी मेडिकल कालेज डा. ऐश्वर्य बाजपेयी ने डीएम सुपर स्पेस्लिट काडोलाॅजी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। डा. ऐश्वर्य का देश के प्रमुख लखनऊ में किंग जार्ज मेडिकल कालेज में डीएम काडोलाॅजी में प्रवेश हो गया है। डा. ऐश्वर्य की सफलता पर नगर व क्षेत्र के विभिन्न संगठनों के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। यहां बता दें कि श्री डीए बाजपेयी के सुपुत्र ऐश्वर्य बाजपेयी ने इससे पूर्व एमडी मेडिसन से गोल्ड मेडिलिस्ट की परीक्षा पास कर हल्द्वानी मेडिकल कालेज में सीनियर रेजिडेट के रुप में कार्यरत थे। डा. ऐश्वर्य अपने कार्यकाल में हार्ट, फैफडे़, शुगर सहित कई बीमारियों का इलाज किया। जिससे सैकड़ों मरीजों ने उनके इलाज का लाभ भी उठाया। अब उनका डीएम काडोलाॅजी में प्रवेश होने के बाद डा. ऐश्वर्य बाजपेयी तीन वर्ष बाद हार्ट के सुपर स्पेस्लिट डा. बनकर मरीजो की सेवा कर सकेंगे। डा. ऐश्वर्य बाजपेयी इस क्षेत्र के एक मात्र डा. होगें जिन्होंने इतनी कम उम्र में भी डीएम काडोलाॅजी की परीक्षा उत्तीर्ण करने का गौरव प्राप्त किया है। इस संबंध जब डा. ऐश्वर्य से बातचीत की गयी तो उनका कहना था कि इतनी बड़ी सफलता के पीछे उनके पिता श्री डीके बाजपेयी एवं माता श्रीमती ममता बाजपेयी, बड़े भाई अच्युत बाजपेयी जो कि आज अमरेरिका में एआई के विशेषज्ञ है एवं हल्द्वानी मेडिकल कालेज के डीन श्री अरुण जोशी जी, डा. परमजी सिंह एसोसिएट प्रोफेसर जी का काफी सहयोग रहा है। डा. ऐश्वर्य बाजपेयी का कहना है जव वह डीएम काडोलाॅजी कर लौटेगें तो वह गदरपुर में भी अपनी सेवायें प्रदान करेंगें जिससे लोगों इधर-उधर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यहां यह भी बता दें कि वर्तमान में डा. एश्वर्य बाजपेयी की धर्मपत्नी डा. आकांक्षा बाजपेयी जो कि मनोचिकित्सक से एमडी है और मेडिकल कालेज हल्द्वानी में अपनी सेवा प्रदान कर रही है। डा. ऐश्वर्य बाजपेयी की सफलता पर पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर, पूर्व सचिव विधान परिषद लखनऊ अशोक कुमार चैधरी, विनोद वार्ता के संपादक विनोद कुमार, डा. अरविन्द धवन, पारस धवन, भूपेन्द्र कुमार अनेजा, जय किशन भुड्डी, रामकिशन भुड्डी, विजय छाबड़ा, राजेन्द्र कुमार डाबर, टीकम खेड़ा, संजय छाबड़ा, सुदर्शन छाबड़ा सहित काफी संख्या में लोगों ने बधाई दी है।   
 

आपदा, बाढ़ एवं जल भराव के कारण हुए नुकसान व राहत , बचाव एवं पुनर्निमाण कार्यों की समीक्षा बैठक।

रुद्रपुर (सू0वि)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के साथ आपदा अथवा बाढ़ एवं जल भराव के कारण हुए नुकसान व राहत एवं बचाव एवं पुनर्निमाण कार्यों की समीक्षा बैठक वीसी के माध्यम से की। उन्होंने कहा कि आपदा की गाइडलाईन में भारत सरकार द्वारा परिवर्तन किया है उसी गाइडलाईन के अनुसार आपदा क्षति का आंकलन कर डीपीआर तैयार कर कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा आपदा के समय रिस्पोंस टाइम कम से कम हो तथा सभी विभाग समन्वय बनाते हुए कार्य करें व आपदा सूचनाएं शीघ्र सचिव आपदा को भी देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अभी मानसून काल चल रहा है इसलिए सभी अधिकारी सक्रिय रहें। उन्होंने 7 व 8 जुलाई को खटीमा, सितारगंज व नानकमत्ता में अत्यधिक पानी आने के कारणों की डीप स्टडी सर्वे कराने के निर्देश दिए। मा. मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण अभियान तथा अमृत सरोवर की जानकारी ली । उन्होंने वर्षाकाल के उपरांत डेंगू, मलेरिया व अन्य जलजनित रोगों से भी सचेत रहने व जागरूकता फैलाने के भी निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने मा0 मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों जनपद के खटीमा, सितारगंज , नानकमत्ता  व अन्य क्षेत्रों  मेें आई बाढ़ एवं जल भराव से बचाव हेतु एसडीआरएफ, पीएसी, अग्निशमन एवं राजस्व की टीमों को पूर्व में ही अलर्ट कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि बाढ़ एवं जलभराव के दौरान लगभग 12 घंटों में 1500 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया था तथा 1714 परिवारों को अलग-अलग राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया था, उन्होंने बताया कि हाइवे पर जलभराव से पानी 5 फीट से अधिक हो गया था, जबकि खटीमा व नानकमत्ता के शहरी क्षेत्रों में भी जलभराव अधिक हो गया था परन्तु प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्यों हेतु पूर्व तैयारियां समय से ही कर ली थी जिसके फलस्वरूप आपदा के कारण नुकसान बहुत कम हुआ। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रशासन द्वारा 7 हजार से अधिक लोगों को पका भोजन जबकि 5 हजार से अधिक लोगों को राशन किट वितरित किये गये। जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान एक सप्ताह में 15 हजार से अधिक लोगों को अहैतुक राशि वितरित की गयी थी जबकि कुल 23734 लोगों को लगभग 12 करोड़ अहैतुक राशि वितरित की गयी है, तथा छूटे हुए लोगों को जांच कराकर अहैतुक सहायता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आपदा के दौरान हुई जनहानि में कुल 31 लाख सहायता धनराशि का वितरित किया गया है जबकि पशुहानि होने पर भी सहायता राशि दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों से 62 करोड़ की क्षति आंकलन का प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि आपदा न्यूनीकरण में 2.56 करोड़ के प्रस्ताव पास किये गये थे, जिसमें से शासन द्वारा 1 करोड़ 45 लाख प्राप्त हो चुके हैं शेष 1.12 करोड़ अवमुक्त करने का अनुरोध किया।  जिलाधिकारी ने बताया कि खटीमा बाजार क्षेत्र में भी जलभराव होने के कारण 1434 व्यापारियों व दुकानदारों का भी नुकसान हुआ है जिस हेतु तीन श्रेणियां बनाकर उनके नुकसान का आंकलन कर सहायता राशि हेतु 2 करोड़ 76 लाख का प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित किया गया था जिसमें धनराशि प्राप्त होने पर प्रभावितों को वितरित कर दी जायेगी ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बांगरी, वीसी तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज कुमार शर्मा, उपजिलाधिकारी गौरव पांडेय, अधीक्षण अभियंता लोनिवि हरीश कुमार, अधि.अभि. लोनिवि ओपी सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई पीसी पांडे, जिला ंिशक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चैधरी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
 

विकाखण्ड गदरपुर के ग्राम पंचायत खटोला व ग्राम पंचायत जगनपुरी में बहुउददेश्यीय शिविर का आयोजन

रूद्रपुर/गदरपुर (सू0वि0)। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पी एम जनमन) के तहत विकाखण्ड गदरपुर के ग्राम पंचायत खटोला व ग्राम पंचायत जगनपुरी में बहुउददेश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा एन.सी.डी स्क्रीनिंग 63, टी.वी स्कीनिग 45 लाभार्थीयों का तथा 6 लाभार्थीयों का टीकाकरण व बाल विकास विभाग द्वारा 6 महालक्ष्मी किट का वितरण, पशुपालन विभाग द्वारा 6 क्रेडिट कार्ड व दवाईयों का वितरण किया गया, साथ ही शिविर में पीएम जनमन में आवास दिलाये जाने की शिकायतें दर्ज कि गई, उक्त शिविर सहायक समाज कल्याण अधिकारी गदरपुर, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मदनापुर ग्राम विकास अधिकारी मदनापुर, कृषि विभाग, पशुपालन ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।  वहीं प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पी एम जनमन) के तहत विकासखंड काशीपुर के ग्राम पंचायत मेहतावन (बाजावाला) में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 58 लोगों का एन.सी.डी स्क्रीनिंग किया गया, 5 लाभार्थीयों का टीकाकरण तथा दवाईयां वितरित की गई, साथ ही शिविर में कृषि विभाग द्वारा फसलों से संबंधित तथा फसलों में होने वाली बीमारियों के लक्षण, कारण आदि पर जानकारी उपलब्ध कराई गई। उक्त शिविर में ग्राम प्रधान मेहतावन सहायक समाज कल्याण अधिकारी काशीपुर, ग्राम विकास अधिकारी मेहतावन तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मेहतावन, कृषि अधिकारी व बिजली विभाग कनिष्ठ अभियन्ता पेयजल निगम तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।

प्रभारी चिकित्साधिकारी के गलत व्यवहार से चिकित्सकों ने किया कार्य बहिष्कार, थाने में दी तहरीर -सूचना पर जांच करने पहुंचे सीएमओ, दो-तीन दिन तक होगा जांच का निर्णय, कार्य बहिष्कार लिया वापस

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें-
विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक द्वारा थाने में तहरीर देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी के विरुद्ध नशे की हालत में अभद्र और संवैधानिक भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने के मामले में कार्रवाई की मांग की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक सिंह ने थाने में दी गई तहरीर के आधार पर बताया कि वह बाल रोग विशेषज्ञ के पद पर 3 माह से कार्यरत है उनकी 24 घंटे की आकस्मिक ड्यूटी है गत दिवस सायं करीव 7.15 बजे डॉ .संजीव सरना ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया। आरोप है कि नशे की हालत में डॉ. सरना द्वारा अभद्र एवं असंवैधानिक भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि जब वह उनके कार्यालय से बाहर आ रहा था तो पीछे से आकर उन्होंने गालियां देनी शुरू कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉ .सरना पूर्व में भी दो बार उनके साथ तथा अन्य चिकित्सकों के साथ ऐसी हरकत कर चुके हैं। जिसकी शिकायत लिखित में समय-समय पर मुख्य चिकित्साधिकारी को दी जा चुकी है । उन्होंने तहरीर की प्रति मुख्य चिकित्साधिकारी उधम सिंह नगर, जिलाधिकारी उधम सिंह नगर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर को भी प्रेषित की है । इस मामले को लेकर अस्पताल में कार्यरतं डॉक्टरो द्वारा कार्य बहिष्कार करते हुए धरने पर बैठकर विरोध जताया गया। इधर जब इस संबंध में डॉ. संजीव सरना से जानकारी ली गयी तो उनका कहना था कि उनके खिलाफ साजिश रची गयी है। उनके द्वारा ऐसा कोई अभद्र व्यवहार आदि नहीं किया गया है। केवल उन्हें बदनाम करने और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हटाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों द्वारा मरीज को बाहर से दवा लिखकर लाने की बात की जाती है जिस पर उन्हें कई बार टोक जा चुका है। परंतु उनके द्वारा उनकी चेतावनी को हमेशा नजर अंदाज किया गया और उन्हें हटाने के लिए उनके विरुद्ध साजिश रची जा रही है। चिकित्सों के धरने पर बैठने की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीएमओ मनोज कुमार ने मामले की जांच करते हुए अस्पताल के कर्मियों से गहन पूछताछ की। इसके उपरान्त उन्होंने पत्रकारों के पूछे गये सवालों के जबाव में बताया कि दोनों पक्षों की बात सुन ली गई है दो-तीन दिन में वह अपना फैसला सुनाएंगे और डॉक्टर को कम पर वापस आने के आदेश दे दिए हैं। वहीं पत्रकारों द्वारा शिकायत की गयी कि कुछ दिन पूर्व एक वरिष्ठ पत्रकार का स्वास्थ्य खराब हो गया था और रात्रि को उनका सुपुत्र अस्पताल गया लेकिन डयूटी पर कोई भी चिकित्सक नहीं मिला। इस संबंध में सीएमओ ने कहा कि रात्रि को कोई न कोई चिकित्सक डयूटी पर रहते है ऐसी बात है तो लिखित रुप में दिया जाये उसकी भी जांच की जायेगी। 
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें-

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में चिकित्सा सिविल आयोजित -शिविर में 516 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
हंस फाऊंडेशन संस्था की टीम द्वारा जीजीआईसी में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में किशोरियों को किशोरावस्था के दौरान होने वाले शारीरिक परिवर्तन ,भावनात्मक परिवर्तन एवं सामाजिक परिवर्तन के बारे में महिला चिकित्सकों द्वारा जानकारी दी गई। सोमवार को राजकीय कन्या बालिका इंटर कॉलेज में डी हंस फाउंडेशन द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया शिविर का शुभारंभ कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर किरण पांडे ने फीता काटकर किया। चिकित्सा शिविर में महिला चिकित्सक डॉ विद्याता शर्मा द्वारा छात्राओं में शारीरिक परिवर्तन के अंतर्गत मासिक धर्म के बारे में छात्राओं से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई स उन्होंने मासिक धर्म के समय शरीर में होने वाले कई प्रकार की समस्याओं तथा उनके समाधान के बारे में छात्राओं को जागरूक किया गया । उन्होंने छात्राओं को मासिक धर्म के समय सेनेटरी नैपकिन प्रयोग करने की सलाह दी गई तथा उसे किस तरह से नष्ट करना है बताया गया तथा यह भी बताया गया किस तरह से मासिक धर्म के समय हमें साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जिसमें किशोरावस्था के दौरान बहुत सारे बच्चे जानकारी के अभाव में गलत रास्ते पर कदम रखते हैं उन गलत रास्ते पर न भटके चिकित्सा शिविर में लगभग 800 किशोरियों ने भाग लिया। शिविर में 516 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह, डॉ हसन राजा, डॉ राधेश्याम अग्रहरि, रवि कुमार गुप्ता, प्रियंका सिंह, सोनी, पृथ्वी सिंह, नम्रता, प्रियंका, ममता सहित काफी संख्या में छात्राएं मौजूद थी।

सीधे समाचार, विज्ञापन के लिए सम्पर्क
विनोद कुमार, मान्यता प्राप्त सम्पादक (पत्रकार)

मो. 9719113220          
निरन्तर समाचार पढ़ने के लिए vinodvarta.inपर लॉगिन करें।

आंगनबाड़ी केंद्र सूरजपुर में एक महिला की गोद भराई  -एक बच्चे का किया अन्नप्राशन किशोरी बालिकाओं को वितरित की नैपकिन

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
बाल विकास परियोजना गदरपुर द्वारा सीबीई कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सूरजपुर नंबर 1 के आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ती हरजिंदर कौर के दिशा निर्देशन में गोद भराई,अन्नप्राशन और किशोरी बालिकाओं को नैपकिन वितरण किया गया । हरजिंदर कौर ने बताया कि उनके केंद्र  में 10 पंजीकृत बच्चे हैं यहां आज एक गर्भवती महिला किरणदीप कौर की गोद भराई एक धात्री महिला रूपेंद्र कौर के बच्चे का अन्नप्राशन और पांच किशोरी बालिकाओं को नैपकिन वितरित किए गये। उन्होंने किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए स्वस्थ रहने के नियम बताए । इस मौके पर सहायिका नीलम रानी, आशा कार्यकर्ती सुषमा रानी, एएनएम शशि थापा, प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर की एकल अध्यापिका साधना, नंदघर के कौशल अधिकारी वेदांता के अलावा राधिका, आकांक्षा, शशि, सृष्टि, रश्मि सहित अन्य महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे ।

सीधे समाचार, विज्ञापन के लिए सम्पर्क
विनोद कुमार, मान्यता प्राप्त सम्पादक (पत्रकार) मो. 9719113220
निरन्तर समाचार पढ़ने के लिए vinodvarta.inपर लॉगिन करें।