पुलिस ने 40 लीटर अवैध शराब खाम के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 40 लीटर अवैध शराब खाम के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
(पुलिस एण्ड मीडिया गदरपुर)
गदरपुर। पुलिस ने अवैध शराब कसीदगी करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 40 लीटर शराब खाम व शराब खाम कसीदगी उपकरण बरामद किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के मध्य नजर अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 07.07.2025 को चैकी सकैनिया थाना गदरपुर पुलिस द्वारा ग्राम खुशालपुर में अभियुक्त गुरविंदर सिंह पुत्र सरजीत सिंह निवासी कामरेड का डेरा थाना केलाखेड़ा जिला उधम सिंह नगर उम्र 22 वर्ष को शराब कसीदगी करते हुए मय 40 लीटर शराब खाम व शराब खाम कसीदगी उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना गदरपुर में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है। पुलिस टीम उपनिरीक्षक मुकेश मिश्रा, कां0 जीवन फुलेरा का. विजेंद्र नेगी शामिल रहे।