16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद भर में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
शांतिपुरी नंबर दो में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की आवास में महिलाओं की होली का रंगारंग कार्यक्रम हुआ
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
किच्छा। शांतिपुरी नंबर दो डॉ लता उपाध्याय ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य की आवास में महिलाओं की होली का रंगारंग कार्यक्रम हुआ । जिसमें तरह-तरह के स्वागं हेमा जोशी द्वारा किया गया। महिलाएं ने होली में जमकर फिरकी और होली गाकर शुभ आशीर्वाद दिया । मेरो रंगीलो देवर घर आ रहसो। इस अवसर पर हेमा जोशी, जानकी उपाध्याय, डॉ लता उपाध्याय, हेमा लोहानी , मीना पंन्त, चंद्र प्रभा कोरंगा, दीपा कोरंगा, सीमा कोरंग ,उषा कोरंगा, दीपा कोरंगा मेघा उपाध्याय, दीपा जोशी, उमा पंन्त, पिंकी कोरंगा ,सीमा कोरंगा, गीता कोरंगा ,सहित दर्जनों महिलाएं होली में भाग लिया।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें




