16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद भर में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
27 जनवरी को तहसील परिसर गदरपुर में प्रथम देवभूमि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा
विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर। समान नागरिक संहिता, 2024 के उत्तराखंड में प्रवर्तित होने के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 27.01.2026 को प्रातः 11 बजे से तहसील परिसर गदरपुर में प्रथम देवभूमि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। उक्त समारोह में नागरिकों को समान नागरिक संहिता अंतर्गत विवाह पंजीकरण, विवाह विच्छेद पंजीकरण, सहवासी संबंध पंजीकरण आदि सुविधाए प्रदान की जाएगी। उक्त अवसर पर बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग आदि विभागों द्वारा अपना स्टाल लगाकर सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही समान नागरिक संहिता की जानकारी विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा दी जाएगी एवं नागरिकों के सुझाव भी लिए जाएँगे। अधिक से अधिक संख्या में उक्त समारोह में पहुँच कर लाभ उठायें।




