16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद भर में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कोतवाली गदरपुर पुलिस की चोरी के अभियोग से संबंधति कार्यवाही -चारी के चार लैपटॉप एक मो0सा0 के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
(पुलिस एंड मीडिया गदरपुर)
गदरपुर। पुलिस ने चोरी के अभियोग से संबंधित कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के चार लैपटाॅप व एक मोटरसाईकिल बरामद की गयी है। पुलिस के अनुसार दिनांक 04-01-2026 को वादी मुकदमा अंकुर चावला पुत्र स्व० श्री तिलकराज चावला निवासी ग्राम बराखेड़ा कोतवाली गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर द्वारा दाखिला तहरीर स्वयं के दिनेशपुर-मटकोटा रोड़ पर अशोका रिसोर्ट के पास स्थित ओवरसीज नाम कार्यालय अज्ञात चोरो द्वारा लैपटॉप आदि सामान चोरी कर ले जाने के आधार पर थाना हाजा पर मु0 एफआईआर नंबर 05/2026 धारा 305 (ए)/331 (4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 मुकेश मिश्रा के सुपुर्द की गई थी। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिह नगर द्वारा घटना के अतिशीघ्र अनावरण किये जाने के कड़े आदेश निर्गत किये गये थे। उपरोक्त आदेश निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध/पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी बाजपुर के कुशल पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व मे थाना पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग दिनांक 05-01-2026 को गदरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सूरजपुर होते हुए चीनी मिल पर दिनेशपुर अण्डर पास से करीब 100 मीटर पहले सड़क के दाहिनी तरफ खेत के किनारे बनी झोपड़ी के निकट सड़क पुख्ता से अभियुक्त गण 1-राजू विश्वास पुत्र रंजीत विश्वास निवासी इण्टर काँलेज के पीछे वार्ड नम्बर-06 दिनेशपुर थाना उम्र-23 वर्ष, 2- इन्द्रजीत मण्डल पुत्र स्व0 श्री नारायण मण्डल निवासी दुर्गा माता वाली गली वार्ड नम्बर-04 दिनेशपुर थाना दिनेशपुर जनपद ऊधमसिंहनगर, उम्र-27 वर्ष, चोरी हुए सामान 04 अदद लैपटॉप व एक अदद मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट के साथ पकड़ा गया। उक्त सामान थाना हाजा पर पंजीकृत मु0 एफआईआर नंबर.5/2026 धारा 305 (ए) /331 (4)बीएनएस से संबन्धित चोरी का सामान होना पाया गया। बरामद मो0सा0 के बारे में पूछने पर अभियुक्त गण द्वारा उक्त मो0सा0 रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत से चोरी किया जाना बताया गया है। अभियुक्त गण को उनके ’जुर्म धारा 305(ए)/331(4)/3(5)/317(2) बी0एन0एस0के तहत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण को मय माल के माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त गण पूर्व में भी चोरी के अभियोगों में जेल जा चुके है। आपराधिक इतिहास के संबन्ध में जानकारी की जा रही है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक उ0नि0 श्रीमुकेश मिश्रा (प्रभारी चैकी महतोष), कानि. कुन्दन सिंह, कानि. उमेश जोशी, कानि. जीवन फुलेरा शामिल थे।




