16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद भर में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद भर में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
रूद्रपुर (सू0वि0)। ’’माय इंडिया, माय वोट’’ ’’वोट जैसा कुछ नहीं-वोट जरूर डालेंगे हम’’ की थीम पर आधारित 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद भर में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला कार्यालय में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा सभी कर्मचारियों तथा अधिकारियों को शपथ दिलाई कि ’’हम सभी भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नागरिक अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें, क्योंकि जितना अधिक मतदान होता है, लोकतंत्र उतना ही सशक्त और मजबूत होता है। उन्होंने मताधिकार का महत्व समझाते हुए सभी को निर्वाचनों में अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया और दूसरे व्यक्तियों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। मतदाता दिवस के अवसर पर विद्यालयों में चित्रकला, निबन्ध व श्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टरध्चित्रकला प्रतियोगिता में जनता इण्टर कालेज रूद्रपुर की नीलम कुमार प्रथम, रा.बा.इ.का. फाजलपुर महरौली की मानसी विश्वास द्वितीय तथा रा.इ.का. कनकपुर की शिवाली राठौर तृतीय, निबन्ध प्रतियोगिता में रा.इाका. कनकपुर की कोमल तिवारी प्रथम, श्री सनातन धर्म क.इ.का. रूद्रपुर की अंशिका तिवारी द्वितीय, जनता इण्टर कालेज की खुशी पाल तृतीय व श्लोगन प्रतियोगिता में रा.बा.इ.का. पंतनगर की प्राची मिश्रा प्रथम, जनता इण्टर कालेज रूद्रपुर के अमृता कुमार द्वितीय, श्री सनातन धर्म क.इ.का. की कोमल टम्टा तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिनको जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मतदाता दिवस पर आधारित पम्पलेट, पोस्टर वितरीत कर जागरूक किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेन्द्र कुमार सागर, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र अधिकारी आदि उपस्थित




