16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद भर में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
न्याय पंचायत बराखेड़ा के खेल महाकुंभ का समापन
गदरपुर। मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 के अंतर्गत खेल महाकुंभ के न्याय पंचायत बड़ाखेड़ा के खेलों का आयोजन मौर्य एकेडमी अमरपुरी में बालक वर्ग के खेल संपन्न हुए ।जिसके मुख्य अतिथि गदरपुर के अध्यक्ष मनोज गुम्बर द्वारा फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके शुभारंभ किया गया ।अपने संबोधन में उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और जीवन में खेल के महत्व को खिलाड़ियों को बताया । अंडर-19 बालक वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में निष्कर्ष भटेजा प,भाला फेक में हर्षित प्रथम ,चक्का फेक में दिवेश प्रथम, ऊंची कूद में दिवेश प्रथम, लंबी कूद में निष्कर्ष प्रथम 200 मीटर में आदित्य शर्मा प्रथम, 800 मीटर में रोहित प्रथम स्थान प्राप्तकिया। अंडर-19 में कबड्डी प्रतियोगिता में सकेनिया स्टेडियम में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 वर्ग में 60 मीटर दौड़ में अब्दुल रहमान प्रथम ,600 मी दौड़ में नैतिक प्रथम ,लंबी कूद में अब्दुल रहमान प्रथम, ऊंची कूद में सुहान प्रथम ,गोला फेक में डिक्कू प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालक में कबड्डी में सकेनिया स्टेडियम में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर ब्लॉक खेल समन्वयक नूर आलम ने बताया कि प्रतियोगिता न्याय पंचायत बड़ाखेड़ा की सभी प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले सभी खिलाड़ियों को विधायक चैंपियन ट्रॉफी के लिए बालिका वर्ग को 29 दिसंबर और बालक वर्ग को 20 दिसंबर को सैकनिया स्टेडियम में प्रतिभाग करना है। इस अवसर पर ब्लॉक खेल समन्वयक माध्यमिक मिनती विश्वास बलवंत सिंह बृजेश दुबे ,दिनेश उप्रेती, राजेश विश्वास, अर्चना पूनम खेड़ा, रीता कोली नोडल अधिकारी अनिल राय मौर्य अकादमी के एमडी आनंद मौर्य ,संदीप कौर और तमाम खेल प्रेमी उपस्थित रहे।




