16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद भर में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
न्याय पंचायत बराखेड़ा के खेल महाकुंभ का शुभारंभ
विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर। मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी के अंतर्गत खेल महाकुंभ 2025 की न्याय पंचायत बराखेड़ा की खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मौर्य एकेडमी अमरपुरी गदरपुर में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अमरपुरी श्रीमती नमिता द्वारा शुभआरंभ किया गया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की अंडर 14 अंडर-19 की एथलेटिक्स ,कबड्डी ,खो-खो और मुर्गा झपत की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। अंडर-19 वर्ग में 100 मीटर दौड़ में यशदीप, 200 मीटर दौड़ में रवीना, 400 मीटर दौड़ में वंदना, 1500 मीटर दौड़ में मानसीगोला फेक में हर्षित,चक्का फेक में वंशिका मैनी, ऊंची कूद में सहजप्रीत कौर और लंबी कूद में मानसी सागर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।अंडर 14 आयु वर्ग में खो खो प्रतियोगिता में सेंट मैरी विजेता और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उपविजेता रही। 60 मीटर दौड़ में माही विश्वास, 600 मीटर दौड़ में प्राची ,ऊंची कूद में निकुंज, लंबी कूद में प्रीति, कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर 14 आयु वर्ग में स्टेडियम सकेनिया प्रथम और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गदरपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मौर्य अकादमी के एमडी आनंद मौर्य, वमनती विश्वास ,बृजेश दुबे क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नवीन चंद्र, राजेश विश्वास, रीता कोहली,अर्चना संदीप कौर, दिनेश उप्रेती ,राजेश विश्वास तमाम खेल प्रेमी उपस्थित रहे। ब्लॉक खेल सावणवक (बेसिक) नूर आलम ने बताया है कि 26 दिसंबर को बालक वर्ग की खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो और मुर्गा झपट की प्रतियोगिता सुबह 10.00 बजे से आरंभ होगी।




