16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद भर में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्रॉफी-2025 खेल महाकुम्भ 2025 के तहत न्यायपंचायत व विधानसभा स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 24 व 26 से
रूद्रपुर (सू0वि0)। खण्ड विकास अधिकारी रूद्रपुर असीत आनंद ने बताया कि मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्रॉफी-2025 खेल महाकुम्भ 2025 के तहत न्यायपंचायत व विधानसभा स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि 24 व 26 दिसम्बर को न्यायपंचायत बरा के राजकीय इंटर कालेज बरा, दरऊ के रा.इ.का. दरऊ में, न्यायपंचायत बण्डिया के रा.उ.मा.वि. तुर्कागौरी में, न्यायपंचायत नारायणपुर के रा.इ.का. कनकपुर में व न्यायपंचायत बिगरावाग के रा.इ.का. फौजी मटकोटा में अण्डर-14 व अण्डर-19 बालक एवं बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, मुर्गा झपट खेल प्रतियोगिताये आयोजित की जायेगी। इसी तरह विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता के तहत विधानसभा किच्छा का सैंट पिटर सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल किच्छा में 29 दिसम्बर को अण्डर-14 व अण्डर-19 बालक वर्ग एवं 30 दिसम्बर को अण्डर-14ध्अण्डर-19 बालिका वर्ग के न्यायपंचायत बरा, दरऊ व बण्डिया के विजेता खिलाड़ी प्रतिभग करेगें। विधानसभा रूद्रपुर के पुलिस लाईन व मनोज सरकार स्पोर्टस स्टेडियम रूद्रपुर में 02 जनवरी को अण्डर-14, अण्डर-19 बालक वर्ग तथा 03 जनवरी को अण्डर-14 व अण्डर-19 बालिका वर्ग में न्यायपंचायत नारायणपुर व बिगवाड़ा के विजेता खिलाड़ी सम्मिलित होगें। विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, मुर्गा झपट खेल, वॉलबाल व पिट्टू खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी।




