16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद भर में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
विजय दिवस के शुभ अवसर पर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया
रुद्रपुर (सू.वि.)। खेल निदेशालय उत्तराखंड के सौजन्य से एवं जिला खेल प्रशासन उद्यम सिंह नगर के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय उद्यम सिंह नगर द्वारा विजय दिवस के शुभ अवसर पर श्री मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर मै क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती जानकी कार्की द्वारा हरि झंडी दिखाकर क्रॉस कंट्री दौड़ का शुभारंभ किया गया। जिसमें 100 बालकों एवं 20 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें बालक वर्ग में 1- पुष्कर चंद, 2- धीरज सिंह बिष्ट, 3- अनुपम, 4-दीपक कुमार, 5-भावेश, 6-अभिषेक। बालिका वर्ग में 1- अजरा वियाशा, 2-दीपा रावत, 3-गुंजन, 4-चांदनी, 5-खुशी रॉय, 6-डोली। ऑफिशियल में श्री हरीश राम सहायक प्रशिक्षक, श्री मोहित, सहायक प्रशिक्षक, श्रीमती ममता बोहरा एथलेटिक्स प्रशिक्षक, श्रीमती सुधा जोशी बास्केटबॉल प्रशिक्षक, मोहमद आमिर, ताइकोंडो, एवं समस्त खेल प्रेमी मौजूद रहे।।




