गोल्ड मेडिलिस्ट डा. ऐश्वर्य बाजपेयी ने डीएम सुपर स्पेस्लिट काडोलाॅजी परीक्षा उत्तीर्ण की -इतनी कम उम्र में परीक्षा पास कर क्षेत्र का किया नाम रोशन, कहा डीएम करने के बाद गदरपुर में भी अपनी सेवा प्रदान करेंगे
विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर। डीके बाजपेयी के होनहार सुपुत्र गोल्ड मेडिलिस्ट मेडिसन कार्यरत हल्द्वानी मेडिकल कालेज डा. ऐश्वर्य बाजपेयी ने डीएम सुपर स्पेस्लिट काडोलाॅजी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। डा. ऐश्वर्य का देश के प्रमुख लखनऊ में किंग जार्ज मेडिकल कालेज में डीएम काडोलाॅजी में प्रवेश हो गया है। डा. ऐश्वर्य की सफलता पर नगर व क्षेत्र के विभिन्न संगठनों के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। यहां बता दें कि श्री डीए बाजपेयी के सुपुत्र ऐश्वर्य बाजपेयी ने इससे पूर्व एमडी मेडिसन से गोल्ड मेडिलिस्ट की परीक्षा पास कर हल्द्वानी मेडिकल कालेज में सीनियर रेजिडेट के रुप में कार्यरत थे। डा. ऐश्वर्य अपने कार्यकाल में हार्ट, फैफडे़, शुगर सहित कई बीमारियों का इलाज किया। जिससे सैकड़ों मरीजों ने उनके इलाज का लाभ भी उठाया। अब उनका डीएम काडोलाॅजी में प्रवेश होने के बाद डा. ऐश्वर्य बाजपेयी तीन वर्ष बाद हार्ट के सुपर स्पेस्लिट डा. बनकर मरीजो की सेवा कर सकेंगे। डा. ऐश्वर्य बाजपेयी इस क्षेत्र के एक मात्र डा. होगें जिन्होंने इतनी कम उम्र में भी डीएम काडोलाॅजी की परीक्षा उत्तीर्ण करने का गौरव प्राप्त किया है। इस संबंध जब डा. ऐश्वर्य से बातचीत की गयी तो उनका कहना था कि इतनी बड़ी सफलता के पीछे उनके पिता श्री डीके बाजपेयी एवं माता श्रीमती ममता बाजपेयी, बड़े भाई अच्युत बाजपेयी जो कि आज अमरेरिका में एआई के विशेषज्ञ है एवं हल्द्वानी मेडिकल कालेज के डीन श्री अरुण जोशी जी, डा. परमजी सिंह एसोसिएट प्रोफेसर जी का काफी सहयोग रहा है। डा. ऐश्वर्य बाजपेयी का कहना है जव वह डीएम काडोलाॅजी कर लौटेगें तो वह गदरपुर में भी अपनी सेवायें प्रदान करेंगें जिससे लोगों इधर-उधर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यहां यह भी बता दें कि वर्तमान में डा. एश्वर्य बाजपेयी की धर्मपत्नी डा. आकांक्षा बाजपेयी जो कि मनोचिकित्सक से एमडी है और मेडिकल कालेज हल्द्वानी में अपनी सेवा प्रदान कर रही है। डा. ऐश्वर्य बाजपेयी की सफलता पर पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर, पूर्व सचिव विधान परिषद लखनऊ अशोक कुमार चैधरी, विनोद वार्ता के संपादक विनोद कुमार, डा. अरविन्द धवन, पारस धवन, भूपेन्द्र कुमार अनेजा, जय किशन भुड्डी, रामकिशन भुड्डी, विजय छाबड़ा, राजेन्द्र कुमार डाबर, टीकम खेड़ा, संजय छाबड़ा, सुदर्शन छाबड़ा सहित काफी संख्या में लोगों ने बधाई दी है।










