गदरपुर के राकेश अरोरा को उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्कृष्टा पुरुस्कार से किया गया सम्मानित -राकेश अरोरा कई महत्वूपर्ण पदों पर कार्यरत रहे, पूर्व चैयरमेन प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक से हुए सेवानिवृत्त
विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर। पूर्व चैयरमेन प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, पूर्व पीएनबी महाप्रबंधक एवं वर्तमान केन्द्रीय परियोजना निगरानी इकाई, कृषि अवसंरचना कोष के टीम लीडर राकेश कुमार अरोरा को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन करने पर केन्द्रीय कृषि मंत्री द्वारा उत्कृष्टा पुरुस्कार से सम्मानित किया गया गया। राकेश कुमार अरोरा वर्तमान में केन्द्रीय परियोजना निगरानी इकाई, कृषि अवसंरचना कोष में लीडर के रुप में कार्य कर रहे है। श्री अरोरा ने बताया कि यह यूनिट एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। इस योजना के अन्तर्गत ऋण लेने पर 3 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत दो करोड़ तक ऋण लेने की सुविधा उपलब्ध है। अरोरा ने बताया कृषि अवसंरचना कोष परियोजनाओं में लगन एवं मेहनत से कार्य में शानदार प्रदर्शन करने पर दिल्ली में आयोजित एआईएफ एक्सीलेंस अवार्ड समारोह आयोजित किया गया था। इस योजना के तहत शानदार प्रदर्शन के लिए उत्कृष्ट पुरस्कार केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिह चैहान द्वारा प्रदान किया गया गया। यहां बताते चले कि राकेश कुमार अरोरा मूल रुप से गदरपुर के ग्राम झगड़पुरी निवासी है और वर्तमान में गदरपुर में रह रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में राकेश कुमार शुरु से ही मेहनती एवं अव्बल रहे और उन्होंने राजकीय इण्टर कोलज गदरपुर से हाईस्कूल में विद्यालय में टाॅप किया और पंतनगर में शिक्षा ग्रहण करते हुए गोल्ड मेडल के साथ बीएससी (कृषि) की डिग्री प्राप्त की। इसके उपरान्त अपनी लगन व मेहनत के साथ पीएनबी में कृषि अधिकारी पद पर नियुक्त हुए और गदरपुर पीएनबी में वरिष्ठ प्रबंधक पद भी रहे। इसके उपरान्त वह कई वर्ष पीएन¬बी के महाप्रबंधक पद पर रहे। श्री राकेश जी ने लम्बी छलांग लगाते हुए मुरादाबाद उत्तरप्रदेश में प्रथमा ग्रामीण बैंक में चेयरमैन पद को भी सुशोभित किया। श्री राकेश जी इसी पद से सेवा निवृत्त होने के उपरान्त केन्द्रीय परियोजना निगरानी इकाई, कृषि अवसंरचना कोष के टीम लीडर के रुप मंे लगन व मेहनत के साथ कार्य में जुटे है। राकेश अरोरा इतनी बड़ी सफलता पर नगर व क्षेत्र के विभिन्न संगठनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।










