16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद भर में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
सुबोध कुमार शर्मा शेरकोटी गदरपुर ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड को संभल में मिला काव्य पुरोधा सम्मान
विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
संभल (यूपी)। राष्ट्रीय काव्य संगम महोत्सव संभल उत्तर प्रदेश में हिन्दू जागृति मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 23 जून को भव्य कवि सम्मेलन जिसमें अनेक प्रदेशों से कवियों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में गदरपुर के वरिष्ठ कवि सुबोध कुमार शर्मा शेरकोटी गदरपुर ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड को काव्य पुरोधा सम्मान से समिति द्वारा सम्मानित किया गया है । समाज के साहित्य प्रेमियों व सामाजिक संगठनों ने श्री सुबोध कुमार शर्मा शेरकोटी को बधाई दी है।आप साहित्य के क्षेत्र में गदरपुर का नाम देश विदेश में रोशन कर रहे हैं। मई में गदरपुर मे देश के 101 कवियों को सम्मानित किया गया था। सभी साहित्यकार व संगठन आप के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-
मान्यता प्राप्त सम्पादक- विनोद कुमार
मो. 971911322- 9410588220




