धार्मिकः नगर में निकाली गयी विशाल कलश यात्रा बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर के 45वें वार्षिकोत्सव एवं बसंत पंचमी पर श्री रामकथा 5 फरवरी से 14 फरवरी तक
कलश यात्रा की वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
विनोद वार्ता संवाद सूत्र
गदरपुर। श्री सनातन धर्म मंदिर बुध बाजार के 45 वें वार्षिकोत्सव एवं बसंत पंचमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित श्री राम कथा से पूर्व नगर में विशाल कलश यात्रा निकाली गयी। रविवार को बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर के 45वें वार्षिकोत्सव एवं बसंत पंचमी के पावन पर्व पर श्री सनातन धर्म सभा, श्री सनातन धर्म संकीर्तन मण्डल एवं श्री सनातन धर्म युवा मंच के तत्वाधान मे श्री रामकथा से पूर्व नगर में विशाल कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा सकैनिया रोड के सामने स्थित सतीमठ मंदिर से प्रारम्भ हुई जो मुख्य बाजार से होते हुए बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर पर समाप्त हुई। मंदिर में पं. विजय शास्त्री द्वारा पूजा अर्चना के साथ 151 कलशों को स्थापित किया गया। कलश यात्रा में सबसे आगे डीजे द्वारा श्री राम की धुन का संगीत बज रहा था उसके बाद श्री सनातन धर्म मंदिर अध्यक्ष वेदराज बजाज द्वारा श्री रामकथा ग्रंथ को लेकर चल रहे थे और पीछे महिला मंडल द्वारा कीर्तन एवं 151 महिलायें कलश लेकर चल रही थी। श्रीराम के भजनो से नगर भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में कृष्ण लाल बत्रा, अशोक कुमार भुड्डी, विनोद भुसरी, सोमनाथ छाबड़, अशोक कुमार हुड़िया, अशोक पोपली, राजकुमार सिंधी, दर्शन सिंह नेगी, हरबंस लाल कालड़ा, लेखराज नागपाल, विजय छाबड़ा, सुरेश खुराना, शम्मी बत्रा, सीताराम चौहान, ज्योति छाबड़ा, कविता शर्मा, विशाख मुरादिया, निर्मला मिततल, कविता पांडेय, लक्ष्मी चौहान, पूनम प्रशाद, रानी सक्सैना, वीना शर्मा, प्रियंका मिश्रा, सुनीता बजाज सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। श्री सनातन धर्म मंदिर अध्यक्ष श्री वेदराज बजाज ने बताया कि पांच फरवरी दिन सोमवार से 13 फरवरी दिन मंगलवार तक श्री राम कथा सायं तीन बजे से सायं 6 बजे तक वृन्दावन से पधारे कथाव्यास आचार्या नीरजा शरणार्थी जी द्वारा की जायेगी। 14 फरवरी को महिला संकीर्तन प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक होगा उसके उपरान्त सत्संग आचार्य नीरजा शरणार्थी जी द्वारा, दोपहर एक बजे अटूट लंगर होगा। उन्होंने नगर व क्षेत्र की धर्मप्रेमी जनता से इस कथा को श्रवण करने की अपील की है।
कलश यात्रा की वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-
मान्यता प्राप्त सम्पादक- विनोद कुमार
मो. 971911322- 9410588220










