राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व केंद्रीय सह मंत्री स्नेह पाल की श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित किये
विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
रुद्रपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक ,विश्व हिंदू परिषद के पूर्व केंद्रीय सह मंत्री और एकल अभियान उत्तराखंड के अभिभावक स्वर्गीय स्नेह पाल जी की श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी समेत देश भर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रुद्रपुर पहुंचे और स्वर्गीय स्नेह पाल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक ने भी शोक संवेदनाएं संवेदनाएं प्रेषित की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्वर्गीय स्नेह पाल ने बाल्यकाल से ही स्वयं को आरएसएस में समर्पित कर दिया और आजीवन राष्ट्र की सेवा में लग रहे ।साथ ही उन्होंने हिंदू परिषद व एकल अभियान उत्तराखंड संभाग के मार्गदर्शन के रूप में भी कार्य किया। उन्होंने नेपाल समेत देश के कई राज्यों में राष्ट्र चेतना की अलख जगाई । ऐसे राष्ट्र के सच्चे सबूत को शत शत नमन है। आरएसएस के शहर सरकारवा आलोक ने कहा कि स्वर्गीय स्नेह पाल और उनके भाई ओमपाल से प्रेरणा लेकर उन्होंने संघ के कार्य को आगे बढ़ाया । पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक महेंद्र ने कहा कि उन्होंने कई दशक स्व स्नेह पाल व ओमपाल के साथ कार्य किया और उनके दिशा निर्देशों पर राष्ट्र की अलख जगाई। एकल अभियान के संस्थापक सदस्य श्याम गुप्त ने कहा कि स्नेह पाल ऐसे प्रचारक रहे जिनको जो भी दायित्व सोपा गया उन्होंने उसे आत्मसात कर समर्पण भाव से पूरा किया। विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक बड़े दिनेश ने कहा कि स्वर्गीय स्नेह पाल जी ने आजीवन अपने आप को देश सेवा में समर्पित कर दिया। उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने स्वर्गीय स्नेह पाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कई वर्षों तक दोनों ने एक साथ कार्य किया। समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने कहा कि स्वर्गीय स्नेह पाल जी का बचपन हमारे ग्राम भूरारानी में बीता और वहीं से उनकी संघ में शुरुआत हुई। ग्राम भूरारानी के बुजुर्ग काशीराम छाबड़ा ने ही उन्हें शाखा में ले जाना प्रारंभ किया था।एक प्रचारक के रूप में उन्होंने अपना जीवन वहीं से प्रारंभ किया और एक गांव से निकले इस क्रांतिकारी ने पूरे देश में राष्ट्रीय स्वयं संघ की अलख जगाई।श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, मंत्री सौरभ बहुगुणा , प्रांतीय कार्यवाह दिनेश सेमवाल, बलराज पासी , स्वामी शिवानंद जी महाराज समेत अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया और स्वर्गीय स्नेह पाल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा में स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज, श्री आनंदपुर आश्रम की बाई जी कंचन जी, श्री नकली साहब कुटिया की बाई जी, नानकसर गुरुद्वारा रुद्रपुर से भाई विक्रम सिंह, शशांक भाटिया, यूपी के दर्जा राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, गजेंद्र सिंह संधू ,प्रांत प्रचारक डॉक्टर शैलेंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डालचंद, सह प्रांत प्रचारक चंद्रशेखर, गोपाल राम , क्षेत्र गतिविधि प्रमुख देवेंद्र ,क्षेत्र शारीरिक प्रमुख नरेश विकल, विभाग प्रचारक लखनऊ अनिल, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री साहित्य संजय, अजय कुमार, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष रवि आनंद,भारत गगन, विष्णु प्रकाश, विहिप के प्रांत मंत्री अजय, भारत भूषण चुग भुवन चंद पांडे ,गार्गी चैहान ,शांति पांडे, हरीश बजाज, शैली बंसल, विनय बतरा, अंजलि त्यागी दिनेश कपूर विजय भूषण गर्ग, बलदेव छाबडा, बंटी कालड़ा, सौरभ अग्रवाल ,अभिषेक अग्रवाल, काशीराम छाबड़ा, राजकुमार छाबड़ा ,राजेंद्र मेहरा, नीलकंठ राणा ,भास्कर दास, राजेंद्र मेहरा, रंदीप पोखरिया, विधायक शिव अरोड़ा, मेयर विकास शर्मा, हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट, अनिल कपूर डब्बू ,अमरनाथ जोशी, बंशीधर भगत, यशपाल घई ,कस्तूरी लाल तागरा, सुभाष छाबड़ा ,योगराज बत्रा ,रोहतास बत्रा, नेत्रपाल मौर्य, सुरेश गांधी, विशाल खेड़ा बरीत सिंह, डॉक्टर नरेंद्र, डॉ प्रदीप अदलखा, अरविंद कनौजिया, खेमानंद ,दीप कुमार, आशुतोष फाल्गुनी , ममता कोरंगा, भावना, अजीत सिंह, पूजा मैहर, पूजा गोस्वामी ,राजेश जगा, सुल्तान सिंह, योगेंद्र मौर्य ,योगेश जिंदल, अंबिक चैधरी , अरविंद पांडेय, राजेश कुमार, प्रेम सिंह राणा, श्रीपाल राणा ,कमल जिंदल, विवेक सक्सेना, प्रताप बिष्ट ,तरुण बंसल, अनिल चैहान समेत हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वर्गीय स्नेह पाल जी के अग्रज भाई ओमपाल ने श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सभी लोगों का आभार जताया।










