सत्यमेव जयते

उत्तराखण्डविविध

देहरादून परेड ग्राउंड में राज्यपाल ने परेड की सलामी, निकाली गई कईं झांकियां

Share on:

देहरादून (संवाद-सूत्र)। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर देहरादून के परेड मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान सीएम सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इसके साथ ही समारोह में विभिन्न विभागों की झाकियां भी निकली गईं। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने गणतंत्र दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पी भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर और संविधान निर्माताओं को नमन किया है। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। डिजिटल अर्थव्यवस्था, स्टार्टअप संस्कृति, रक्षा उत्पादन, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा और सैन्य शक्ति के क्षेत्र में भारत ने विश्व मंच पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति यात्रा में देवभूमि उत्तराखंड भी पूरे सामर्थ्य से सहभागी बना है। राज्य में आधारभूत ढांचे, सड़क, रेल, एयर कनेक्टिविटी, डिजिटल सेवाओं और निवेश के क्षेत्र में शानदार कार्य हुए हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के समन्वय से प्रदेश आज तेजी से विकास के नए आयाम छू रहा है। राज्यपाल ने कहा कि योग और आयुर्वेद राज्य की आत्मा हैं। राज्य को योग-भूमि और वेलनेस हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। देवभूमि उत्तराखंड को हमने अध्यात्म का वैश्विक केंद्र बनाने का संकल्प लिया है। कहा कि उत्तराखंड की मातृशक्ति और हमारी बेटियां शिक्षा, सेना और खेल के मैदान से लेकर उद्यमिता तक, हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं। यूसीसी के माध्यम से उत्तराखंड ने अपनी माताओं, बहनों और बेटियों को सुरक्षा और समानता का कानूनी कवच दिया है। प्रदेश में तकनीक का उपयोग प्रशासनिक पारदर्शिता, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा में तेजी से बढ़ रहा है। वही मुख्यमंत्री धामी ने आवासीय परिसर में फहराया ध्वज, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, संविधान निर्माताओं एवं राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान के निर्माण का महापर्व है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अवसर हमें स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने तथा अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा देता है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि संविधान के उद्देश्यों के अनुरूप न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के मूलभूत लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहे। भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को साकार करने व देवभूमि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी ने 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बताया है। इस प्रेरणादायी कथन से प्रदेशवासियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है। राज्य सरकार ने जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। सरकार का उद्देश्य है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। समान नागरिक संहिता लागू कर उत्तराखंड ने देश के अन्य राज्यों के लिए मार्ग प्रशस्त किया है। देवभूमि उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बनाए रखने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए गए हैं। तीर्थ यात्राओं के बेहतर प्रबंधन के साथ तीर्थाटन से जुड़ी स्तरीय अवस्थापना सुविधाओं का तेजी से विकास किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। कुमाऊं मंडल में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने एवं आर्थिक सुदृढ़ता के उद्देश्य से शीतकालीन यात्रा की भी शुरुआत की गई है। राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नीतिगत सुधारों के साथ उद्योग-अनुकूल वातावरण का सृजन किया जा रहा है। नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक में उत्तराखण्ड को छोटे राज्यों की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

खबरें

यूजीसी पर सुप्रीम कोर्ट का ब्रेक, लोकतंत्र की जीत संविधान की कसौटी पर सरकार, राहुल गांधी की चेतावनियां हुईं प्रासंगिक: डा. गणेश उपाध्याय  -यूजीसी को लेकर उठे राष्ट्रीय स्तर के सवालों पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णायक हस्तक्षेप

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
उत्तराखंड।
यूजीसी से जुड़े मामले में सर्वोच्च न्यायालय के ताजा आदेश को लोकतंत्र और संविधान की विजय बताते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रवक्ता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ. गणेश उपाध्याय ने कहा कि यह फैसला संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता और देश की शिक्षा प्रणाली की रक्षा की दिशा में मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि न्यायालय का हस्तक्षेप इस बात का स्पष्ट संकेत है कि किसी भी सरकार को संविधान की सीमाओं के भीतर रहकर ही निर्णय लेने होंगे। डॉ. उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस नेता, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी लगातार यह चेतावनी देते आए हैं कि बीते 11 वर्षों में लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक मर्यादाओं को कमजोर करने की प्रवृत्ति देखने को मिली है। यूजीसी को लेकर आया सर्वोच्च न्यायालय का आदेश इस बात की पुष्टि करता है कि संविधान से ऊपर कोई सत्ता नहीं है और संस्थागत संतुलन बनाए रखना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, युवाओं के भविष्य और संवैधानिक संस्थाओं से जुड़े विषयों पर राहुल गांधी द्वारा व्यक्त की गई चिंताएं आज और अधिक प्रासंगिक हो गई हैं। सर्वोच्च न्यायालय का यह निर्णय सरकार को पुनः संविधान के प्रति जवाबदेह बनाता है और यह स्पष्ट करता है कि जनहित से जुड़े मुद्दों पर एकतरफा निर्णय स्वीकार्य नहीं हो सकते। कांग्रेस प्रवक्ता ने संतुलित दृष्टिकोण अपनाते हुए कहा कि यह फैसला किसी राजनीतिक दल के विरुद्ध नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए है। यदि केंद्र सरकार इस आदेश की भावना को समझते हुए संवैधानिक मूल्यों और जनआकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करती है, तो यह देश के लोकतांत्रिक ढांचे को और मजबूत करेगा। डॉ. उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस यूजीसी सहित शिक्षा से जुड़े सभी मुद्दों पर छात्रों, शिक्षकों और देशहित के साथ मजबूती से खड़ी है और संविधान की रक्षा के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में जिम्मेदार और लोकतांत्रिक संघर्ष जारी रहेगा।
 

गदरपुर में विद्युत चोरी के खिलाफ पड़े ताबड़तोड़ छापे -विजिलेंस टीम व खण्ड की टीम ने मारे छापे, 52 के खिलाफ विद्युत चोरी की गयी रिपोट की कार्यवाही, मचा हड़कम्प

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
विद्युत विकास की विजिलेंस एवं विद्युत विभाग की टीम द्वारा गदरपुर व आसपास के  क्षेत्रों में छापा अभियान चलाया गया। छापा अभियान के चलते विद्युत चोरी करने वालों में हड़कम्प मच गया। छापा अभियान के तहत विजिलेंस टीम द्वारा 52 लोगों के यहां विद्युत चोरी पकड़ी गयी और उनके खिलाफ विभागीय नियमानुसार प्राथमिकता दर्ज करयाई गयी। जबकि नामों की सूची विभाग से प्राप्त नहीं हो पायी है। छापा टीम के अधिकारियों का कहना था कि यह अभियान जारी रहेगा। अभियान में अधिशासी अभियन्ता उमाकान्त चतुर्वेदी (सतर्कता), सहायक अभियंता (सतर्ककता) पुनीत कुमार, फरमान हैदर उपखंड अधिकारी, प्रकाश चन्द्र शाह उपखंड अधिकारी, मारुत शाह निरीक्षक, लाइन कर्मी संजीव कुमार, नन्दू, अमित कुमार, फरीद, मनीष, राजेश, दीव व अन्य विभागीय व पुलिस कर्मी मौजूद थे। 
 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख -महिला गैंगस्टर सहित हनी-ट्रैप गैंग के 03 सदस्य गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त कार बरामद, कई अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी

(पुलिस एंड मीडिया गदरपुर)
गदरपुर।
पुलिस ने गैंगस्टर हनी- महिला गैंगस्टर, रंगदारी का पर्दाफाश करते हुए सहित गैंग के 03 सदस्य गिरफ्तार किया है। कई अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।  पुलिस के अनुसार 26-01-2026 को वादी मुकदमा श्री दाऊद पुत्र भूरा, निवासी ग्राम मडियान शादी, जिला रामपुर (उ0प्र0) द्वारा कोतवाली गदरपुर में तहरीर दी गई। तहरीर के अनुसार अभियुक्ता जौहर उर्फ महक द्वारा फेसबुक आईडी के माध्यम से संपर्क कर गदरपुर बुलाया गया, जहाँ अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गाली-गलौच, मारपीट, जान से मारने की धमकी, फर्जी मुकदमे में फँसाने एवं अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 40,000 रुपये नगद व 95,000 रुपये ऑनलाइन धोखा धड़ीपूर्वक वसूले गए। घटना के बाद अभियुक्तगण कार संख्या यूपी 22बीए4232 से फरार हो गए। तहरीर के आधार पर कोतवाली गदरपुर में मु0 एफआईआर नंबर 27/2026 धारा- 61/115/308(2)/318(4)/351(2)/352 बीएनएस  के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना उ0नि0 नरेश पन्त के सुपुर्द की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक अपराधध्पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। दिनांक 26-01-2026 को कोतवाली गदरपुर पुलिस टीम द्वारा निम्न अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें जौहर उर्फ महक पुत्री हबीब खान, निवासी चादर बाला बाग मोहल्ला, जिला अस्पताल, रामपुर (उ0प्र0), उम्र लगभग 25 वर्ष, राबिया पुत्री लईक अहमद, निवासी राजद्वारा कोने वाली गली, कोतवाली रामपुर (उ0प्र0), उम्र लगभग 20 वर्ष, रोहन पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी स्वार गेट, मुड़िया नदार बाग, रामपुर (उ0प्र0), उम्र लगभग 22 वर्ष,  अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार संख्या यूपी22बीए4232 तथा रंगदारी से वसूली गई राशि बरामद की गई। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका गैंग लगभग 10-12 सदस्यों का है, जिसमें महिला व पुरुष शामिल हैं। गैंग सोशल मीडिया के माध्यम से अमीर युवकों को चिन्हित कर महिलाओं द्वारा दोस्ती करता है और फिर अलग-अलग शहरों में बनाए गए ठिकानों पर बुलाकर रंगदारी वसूलता है। असफल होने पर फर्जी दुष्कर्म के मुकदमे दर्ज कराए जाते हैं।अभियुक्ता का आपराधिक इतिहास-अभियुक्ता जौहर उर्फ महक के विरुद्ध जनपद रामपुर (उ0प्र0) में कई मुकदमे दर्ज हैं। पूर्व में थाना गंज रामपुर से गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध रह चुकी है तथा कई बार जेल जा चुकी है। अब तक विभिन्न क्षेत्रों में लगभग एक दर्जन घटनाएं कारित करना स्वीकार किया गया है।अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है- घटना में शामिल अन्य अभियुक्त दीपक, राहुल व शिवम उर्फ हैप्पी की तलाश जारी है। गैंग के अन्य सक्रिय सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य जनपदों से जानकारी संकलित की जा रही है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में संजय पाठक प्रभारी निरीक्षक कोातवाली गदरपुर, उ0नि0 श्री नरेश पन्त, उ0नि0 श्री मुकेश मिश्रा (प्रभारी चैकी महतोष), उ0नि0 श्री संजय सिंह बोरा, कानि0 निकुल जाटल, कानि0  मोहन बोहरा, म0कानि0 विजय लक्ष्मी,  म0कानि0 पार्वती गोस्वामी शामिल थे।
 

77वॉ गणतन्त्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाईन में धूमधाम के साथ आयोजित हुआ

रूद्रपुर (सू0वि0)। 77वॉ गणतन्त्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाईन में आयोजित हुआ। मा0 कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण तथा जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि पुलिस लाइन पहुॅचकर ध्वजारोहण किया व पुलिस परेड की सलामी ली। परेड में नागरिक पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, अग्निशमन, पीआरडी, एनसीसी के साथ ही विभिन्न विभाग की झाकियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। माननीय मंत्री जी ने कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए आज 77वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन उन अमर शहीदों को नमन करने का है, जिनके बलिदान से हमें यह स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र प्राप्त हुआ। आज का यह पावन दिन हमें उस ऐतिहासिक क्षण की याद दिलाता है, जब 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ और भारत एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बना। उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे संविधान निर्माताओं के त्याग, दूरदृष्टि और अटूट विश्वास का प्रतीक है। हमारे संविधान ने हमें न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे महान मूल्यों से जोड़ा है। यही मूल्य भारत की आत्मा हैं और इन्हीं के बल पर हमारा देश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आज भारत हर क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छू रहा है-चाहे वह विकास, विज्ञान, तकनीक कृषि, रक्षा या खेल का क्षेत्र हो। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। माननीय मंत्री ने कहा कि मुझे गर्व है कि हमारा प्रदेश भी इस राष्ट्रीय विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। सरकार आम जन के कल्याण, युवाओं के सशक्तिकरण, किसानों की उन्नति और महिलाओं के सम्मान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। आज के इस शुभ अवसर पर उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे संविधान के मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करें, राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखें और एक सशक्त, समृद्ध एवं विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मुख्य संकल्प कृषि से समृद्धि है। वर्ष 2025-26 में हमने राज्य में मिलेट्स मिशन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। झंगोरा और मंडुआ जैसे हमारे पारंपरिक अनाजों को अब वैश्विक पहचान मिल रही है। जैविक खेती उत्तराखंड आज देश का अग्रणी राज्य है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक लगभग 8.89 लाख किसान परिवारों को लाभार्थी के रूप में पंजीकृत किया गया है और योजना की विभिन्न किस्तों के माध्यम से किसानों को अब तक कुल लगभग 3,300 करोड से अधिक प्रत्यक्ष लाभ के रूप में उनके बैंक खातों में ट्रॉसफर किये जा चुके हैं। माननीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना योजना के अन्तर्गत राज्य में वर्ष 2022-23 से 2024-25 के दौरान किसानों को कुल लगभग 71.14 करोड की फसल बीमा दावा राशि का भुगतान किया गया है, जो प्राकृतिक आपदाओं से हुई फसल क्षति की प्रतिपूर्ति के रूप में सीधे लाभार्थियों के खाते में गयी। इसके अतिरिक्त केवल वर्ष 2025 में ही 28,344 से अधिक किसानों को 62 करोड़ से अधिक की बीमा राशि सीधे हस्तान्तरित की गयी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यन्त्र उपलब्ध कराये जा रहे हैं तथा परम्परागत कृषि विकास योजना के अन्तर्गत परम्परागत कृषि फसलों जैसे धान्य फसलें मण्डुवा, झंगोरा, चीणा के कलस्टर गठन, प्रशिक्षण एवं उत्पादों की मार्केटिंग, पैकेजिंग, ब्रांडिंग, किराया, परिवहन आदि हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में सेब उत्पादन को पुनर्जीवित एवं आधुनिक बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा एप्पल मिशन संचालित किया जा रहा है, जिसकी अवधि 08 वर्ष 2023-24 से 2030-31 निर्धारित की गयी है। इस मिशन के अन्तर्गत लगभग 5000 हेक्टेयर क्षेत्रफल को उच्च घनत्व सेब बागानों के अन्तर्गत लाने का लक्ष्य है तथा 45000 से 50000 किसानों को प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित करने की योजना है। इसमें राज सहायता 60 प्रतिशत तक प्रस्तावित है। श्री जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड कीवी नीति के अन्तर्गत राज्य के सीमित चयनित जिलों में कलस्टर दृष्टिकोण अपनाते हुए लगभग 3500 हेक्टेयर क्षेत्र में कीवी बागान विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे लगभग 9000 किसानों को लाभ मिलने की परिकल्पना है। प्रति एकड लागत 12 लाख में राज सहायता 70 प्रतिशत तक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के श्विकसित भारतश् के सपने को साकार करने हेतु हमने उत्तराखंड के गांवों को सड़कों और डिजिटल कनेक्टिविटी से जोड़ा है। गांवों में पलायन रोकने के लिए बुनियादी ढांचा मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा मनरेगा के स्थान पर ग्रामीण आजीविका और रोजगार संवर्द्धन के लिए विबीजी-रामजी विकसित भारत-ग्रामीण रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन कानून लाया गया, जिससे रोजगार गारंटी बढ़ी- अब हर ग्रामीण परिवार को वर्ष में 125 दिन तक सशर्त ध् वेतन रोजगार की गारंटी दी जाएगी, जो पहले के मनरेगा के 100 दिनों से 25 दिन अधिक है। माननीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में लखपति दीदी योजना ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनकी वार्षिक आय 1 लाख रूपये से ऊपर ले जाने के उद्देश्य से चलाई जा रही एक प्रमुख पहल है। राज्य सरकार ने 1.25 लाख से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। नवंबर 2025 तक राज्य की लगभग 1.63 लाख महिलाएं पहले ही इस श्रेणी में आ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत संचालित आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इसके तहत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रू० तक का मुफ्त इलाज सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलता है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना है। पात्र किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6,000 रू0 की वित्तीय सहायता दी जाती है। यह राशि 2,000 रू0 की तीन समान किस्तों में सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है। श्री जोशी ने कहा कि कहा कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य ग्रामीण भारत के हर घर में पाइप के माध्यम से श्हर घर जलश् पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण) का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को किफायती घर उपलब्ध कराना है। योजना के अन्तर्गत घर बनाने या खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है। 2026 के बजट में इस योजना के अगले चरण के तहत अतिरिक्त घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया मिशन का उद्देश्य भारत को जटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलना है। यूपीआई, डिजिलॉकर और ई-संजीवनी जैसी सेवाओं ने आम आदमी के जीवन को आसान बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य बीपीएल परिवारों की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान करना है योजना के माध्यम से स्वच्छ ईंधन प्रदान कर महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा करना और पर्यावरण प्रदूषण कम करना है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इसी प्रकार उत्तराखण्ड सरकार द्वारा भी अनेक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है जिनमें नंदा गौरा योजना राज्य की बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए है। योजना का प्रमुख उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या रोकना और बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना है। इसके तहत पात्र बालिकाओं को जन्म के समय और 12वीं पास करने पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। निशुल्क स्वास्थ्य जाँच योजना राज्य सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनवरी 2026 में सक्रिय रूप से संचालित की जा रही है। इसके अंतर्गत नागरिकों को 266 प्रकार के स्वास्थ्य टेस्ट मुफ्त में उपलब्ध कराए जाते हैं। एजा बोई शगुन योजना- यह योजना गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य को समर्पित है। प्रसव के बाद माता को 2,000 रू0 की प्रोत्साहन राशि और पोषण संबंधी सहायता दी जाती है। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना यह केंद्र की आयुष्मान भारत योजना का राज्य विस्तारित रूप है। राज्य के सभी परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रू० तक का कैशलेस इलाज सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मिलता है। श्री जोशी ने कहा की दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत पात्र दिव्यांग व्यक्तियों को ₹1500 प्रति माह की पेंशन प्रदान की जाती है। किसान पेंशन योजना के माध्यम से बुजुर्ग किसानों को ₹1200 माह की आर्थिक सहायता दी जाती है एवं वृद्धावस्था और विधवा पेंशन वरिष्ठ नागरिकों और निराश्रित महिलाओं को नियमित मासिक सहायता प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री महिला पोषण योजना का उद्देश्य गर्भवती और धात्री (स्तनपान कराने वाली) महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार करना है। लाभार्थी महिलाओं को स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए पोषक खाद्य पदार्थ और किट प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अगस्त 2025 में शुरू की गई आदर्श संस्कृत ग्राम योजना एक अनूठी पहल है। इसका उद्देश्य संस्कृत को जन-भाषा बनाना है। इसकी शुरुआत देहरादून के भोगपुर से हुई है, जहां प्रत्येक जनपद में एक आदर्श संस्कृत ग्राम विकसित किया जाएगा इसी क्रम में उत्तराखंड मेगा औद्योगिक एवं निवेश नीति 2025 का उद्देश्य राज्य में बड़े निवेश को आकर्षित करना और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है। माननीय मंत्री ने कहा कि चार धाम परियोजना के अंतर्गत केंद्र और राज्य के योग से 9,474 करोड़ रू० की लागत से 889 किमी लंबे राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है, जिससे यात्रा सुगम और तेज होगी। यात्रा मार्ग पर 10 नए शेल्टर बनाए गए हैं, ताकि खराब मौसम या कठिन मार्ग पर श्रद्धालुओं को सुरक्षा और आराम मिल सके। यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीपीएस आधारित मॉनिटरिंग सिस्टम, ड्रोन और 24 घंटे निगरानी नेटवर्क का उपयोग किया जा रहा है। सरकार ने पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए ष्शीतकालीन चारधाम यात्राष् को भी सक्रिय किया है। इसका उद्देश्य सर्दियों में जब मुख्य कपाट बंद होते हैं, तो देवताओं के शीतकालीन प्रवास स्थलों (जैसे मुखबा, खरसाली, उखीमठ और पांडुकेश्वर) में पूजा-अर्चना को तीर्थाटन का हिस्सा बनाना है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि में पांच गुना वृद्धि की है-अनुग्रह राशि में वृद्धिः मा० मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलने वाली एकमुश्त अनुग्रह राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया है। माननीय मंत्री ने कहा किमाननीय मुख्यमंत्री ने सेना के विभिन्न वीरता पुरस्कारों से सम्मानित सैनिकों को दी जाने वाली राशि में भी महत्वपूर्ण बढ़ोतरी की गई है। परमवीर चक्र विजेताओं के लिए अनुग्रह राशि को 50 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपये कर दिया गया है। कीर्ति चक्र से सम्मानित सैनिकों को दी जाने वाली एकमुश्त अनुग्रह राशि को बढ़ाकर 35 लाख रुपये कर दिया गया है जो पहले यह राशि 20 लाख रुपये थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी निर्णय से शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी सेवा में लेने की व्यवस्था है, जिसके लिए आवेदन की समय-सीमा 2 वर्षो से बढ़ाकर 5 वर्ष कर दी गई है। इस अवसर पर माननीय मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके परिजनो को पौधा  देकर सम्मानित किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंहसहित 2.6 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृषि, उद्यान, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास, ग्राम्य, शिक्षा विभाग, आपदा विभाग, नगर निगम आदि द्वारा मनमोहक झांकी निकाली गई। इस दौरान सूचना विभाग के पंजीकृत दल तथा विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। प्रभारी मंत्री श्री जोशी द्वारा झाकी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा, महापौर विकास शर्मा, दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता, फरजाना बेगम, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, विवेक सक्सेना, अमित नारंग, जिला जज सिकंद कुमार त्यागी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, वीसी जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक निहारिका तोमर, डॉ0 उत्तम सिंह नेगी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 केके अग्रवाल, नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, तहसीलदार दिनेश कुटौला, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन आदि उपस्थित थे। 

नगर व क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया 77वाॅं गणतंत्र दिवस -सभी सरकारी/अद्र्वसरकारी  कार्यालयों एवं  विद्यालयों  में  ध्वजारोहण  किया गया, व्यापार मंडल ने भी मनाया धूमधाम से गणतन्त्र दिवस

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
नगर व क्षेत्र में 77वां गणतन्त्र दिवस समारोह नगर में धूमधाम से मनाया गया। सभी  सरकारी/अद्र्वसरकारी  कार्यालयों एवं  विद्यालयों  में  ध्वजारोहण किया गया। वही  नगर व  क्षेत्र में  विभिन्न स्थानों   पर  लोगों ने ध्वजारोहण कर दिवस मनाया  गया।  गया।  वहीं नगरपालिका परिषद में पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर ने ध्वजारोहणा किया। इसके साथ जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपाल क्रम में नगर क्षेत्र में सफाई अभियान चालाया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी कैलाश सिंह पटवाल, सभासद सचिन गुप्ता, अश्वनी कुमार, परमजीत सिंह, रमन छाबड़ा, मुकेश चावला, फरदीन बाबा, सभासद प्रतिनिधि चिंतन अरोरा, इदरीश पाशा, मोमीन सिद्दीकी, सलीम बाबा, नाजिर अली, ब्रजेश चैधरी, सुखदेव ढ़ीगड़ा, कुलवीरी चैधरी, ज्योति चुघ, जोगा सिंह, संन्तोष गुप्ता, राहुल भाटिया, अरविन्द पाल, अनिल जेटली, पूनम ग्रोवर, हरीश रहलन, अजय बटला, सतीश छाबड़ा, निर्मल नांरग, धीरज ईशपुजानी, नवीन खेड़ा, आकाश कोचर, विरेन्द्र कुमार सहित  पालिका कर्मचारी एंव समस्त पर्यावरण मित्र, आदि उपस्थित रहेे। तहसील कार्यालय में एसडीएम श्रीमती ऋचा सिंह, ब्लाक कार्यालय में खंड विकास अधिकारी श्रीमती अतिया परवेज, एसएस पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य परविन्दर सिंह, मोनाड पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य नेहा भारद्वाज, जिज्ञासा एकेडमी में एमडी संजय सिंह, प्रधानाचार्य मनोज कांडपाल ने किया। वही स्कूली बव्चों द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सेंट मेरी स्कूल में फादर, वहुउद्देशीय गदरपुर किसान सेवा सहकारी समिति में अध्यक्षा पूजा दत्त, मौर्य एकेडमी में एमडी आनन्द कुमार, कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डा. संजीव सरना, भारतीय स्टेट बैंक में फील्ड आफिसर अभिषेक हिन्दवान, पोस्ट आफिस में पोस्टमास्टर रामेश तिवारी द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। वहीं व्यापार मंडल द्वारा भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 100 वर्ष की आयु पूर्ण किये बुजुर्ग से ध्वजारोहण करवाया गया। कार्यक्रम में व्यापार मंडल पदाधिकारी सहित नगर के काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे। 
 

एस.एस. पब्लिक स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस -स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर धूम मचायी

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय एस.एस पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस राष्ट्रीय पर्व पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री डी0 पी0 सिंह एवं प्रधानाचार्य श्री परविंदर सिंह द्वारा राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी एवं शहीदों के फोटो पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।  विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री परविंदर सिंह द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय गान के साथ राष्ट्रीय गीत का भी गायन किया गया। नर्सरी से यू0 के0 जी0 के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें ऐ वतन तेरे लिए, माँ तुझे सलाम, ये देश हे वीर जवानों का ने सबका मन मोह लिया। कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के बच्चों ने नाटक, भाषण,  एवं सास्कृतिक कार्यकर्म प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य ने उपस्थित सभी अभिभावक, शिक्षकों, स्टाफ एवं बच्चों को राष्ट्रीय पर्व की बधाई दीं साथ ही 26 जनवरी का महत्व बताया द्य प्रधानाचार्य ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा देश के लिए किए जा रहे विकास कार्य को भी बताया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं अभिभावक मौजूद रहे।
 

देहरादून परेड ग्राउंड में राज्यपाल ने परेड की सलामी, निकाली गई कईं झांकियां

देहरादून (संवाद-सूत्र)। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर देहरादून के परेड मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान सीएम सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इसके साथ ही समारोह में विभिन्न विभागों की झाकियां भी निकली गईं। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने गणतंत्र दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पी भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर और संविधान निर्माताओं को नमन किया है। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। डिजिटल अर्थव्यवस्था, स्टार्टअप संस्कृति, रक्षा उत्पादन, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा और सैन्य शक्ति के क्षेत्र में भारत ने विश्व मंच पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति यात्रा में देवभूमि उत्तराखंड भी पूरे सामर्थ्य से सहभागी बना है। राज्य में आधारभूत ढांचे, सड़क, रेल, एयर कनेक्टिविटी, डिजिटल सेवाओं और निवेश के क्षेत्र में शानदार कार्य हुए हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के समन्वय से प्रदेश आज तेजी से विकास के नए आयाम छू रहा है। राज्यपाल ने कहा कि योग और आयुर्वेद राज्य की आत्मा हैं। राज्य को योग-भूमि और वेलनेस हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। देवभूमि उत्तराखंड को हमने अध्यात्म का वैश्विक केंद्र बनाने का संकल्प लिया है। कहा कि उत्तराखंड की मातृशक्ति और हमारी बेटियां शिक्षा, सेना और खेल के मैदान से लेकर उद्यमिता तक, हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं। यूसीसी के माध्यम से उत्तराखंड ने अपनी माताओं, बहनों और बेटियों को सुरक्षा और समानता का कानूनी कवच दिया है। प्रदेश में तकनीक का उपयोग प्रशासनिक पारदर्शिता, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा में तेजी से बढ़ रहा है। वही मुख्यमंत्री धामी ने आवासीय परिसर में फहराया ध्वज, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, संविधान निर्माताओं एवं राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान के निर्माण का महापर्व है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अवसर हमें स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने तथा अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा देता है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि संविधान के उद्देश्यों के अनुरूप न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के मूलभूत लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहे। भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को साकार करने व देवभूमि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी ने 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बताया है। इस प्रेरणादायी कथन से प्रदेशवासियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है। राज्य सरकार ने जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। सरकार का उद्देश्य है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। समान नागरिक संहिता लागू कर उत्तराखंड ने देश के अन्य राज्यों के लिए मार्ग प्रशस्त किया है। देवभूमि उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बनाए रखने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए गए हैं। तीर्थ यात्राओं के बेहतर प्रबंधन के साथ तीर्थाटन से जुड़ी स्तरीय अवस्थापना सुविधाओं का तेजी से विकास किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। कुमाऊं मंडल में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने एवं आर्थिक सुदृढ़ता के उद्देश्य से शीतकालीन यात्रा की भी शुरुआत की गई है। राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नीतिगत सुधारों के साथ उद्योग-अनुकूल वातावरण का सृजन किया जा रहा है। नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक में उत्तराखण्ड को छोटे राज्यों की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।