सत्यमेव जयते

उधम सिंह नगरखेल जगत

एस0एस0 पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्रा जिला राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में परचम लहराया -छात्र जीत सिंह व छात्रा सोनाक्षी ने जीता गोल्ड मैडल

Share on:

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
जिला स्टेडियम रुद्रपुर (उधम सिंह नगर) में जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एस0एस0 पब्लिक स्कूल के छात्र जीत सिंह कक्षा 8 ने गोल्ड मैडल, छात्रा सोनाक्षी कक्षा 8 ने गोल्ड मैडल जीता। छात्र-छत्रा ने अपनी कोच  कुमारी मानसी के नेतृत्व में अपने प्रतिद्वंदी को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल हासिल करके परचम लहराकर अपने विद्यालय एवं अपने माता पिता का नाम रो। इस उपलब्धि पर विद्यालय के चैयरमैन श्री डी0पी0 सिंह ने बच्चों को आशीर्वाद और विद्यालय परिवार के साथ सभी क्रीड़ाधिकारी को बधाई दी । प्रधानाचार्य श्री परविंदर सिंह ने दोनों छात्र ध् छात्रा को मंच पर सम्मानित करते हुए उपस्थित सभी बच्चों को खेल प्रतियोगिताओं  में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया । प्रधानाचार्य ने दोनों प्रतियोगियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करी । इस अवसर पर ब्रजेश दुबे, संदीप कुमा  केवल कम्बोज, हनी, ऊर्जा, कंचन, डिंपल, इतिका, मनोज, नीलम, लक्षमण, दीवाकर, उज्जवल, नैंसी, कुलजीत,  संजय  आदि उपस्थित रहे।
 

खबरें

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व केंद्रीय सह मंत्री स्नेह पाल की श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित किये

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
रुद्रपुर।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक ,विश्व हिंदू परिषद के पूर्व केंद्रीय सह मंत्री और एकल अभियान उत्तराखंड के अभिभावक स्वर्गीय स्नेह पाल जी की श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी समेत देश भर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रुद्रपुर पहुंचे और स्वर्गीय स्नेह पाल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक ने भी शोक संवेदनाएं संवेदनाएं प्रेषित की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्वर्गीय स्नेह पाल ने बाल्यकाल से ही स्वयं को आरएसएस में समर्पित कर दिया और आजीवन राष्ट्र की सेवा में लग रहे ।साथ ही उन्होंने हिंदू परिषद व एकल अभियान उत्तराखंड संभाग के मार्गदर्शन के रूप में भी कार्य किया। उन्होंने नेपाल समेत देश के कई राज्यों में राष्ट्र चेतना की अलख जगाई । ऐसे राष्ट्र के सच्चे सबूत को शत शत नमन है। आरएसएस के शहर सरकारवा आलोक ने कहा कि स्वर्गीय स्नेह पाल और उनके भाई ओमपाल से प्रेरणा लेकर उन्होंने संघ के कार्य को आगे बढ़ाया । पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक महेंद्र ने कहा कि उन्होंने कई दशक स्व स्नेह पाल व ओमपाल के साथ कार्य किया और उनके दिशा निर्देशों पर राष्ट्र की अलख जगाई। एकल अभियान के संस्थापक सदस्य श्याम गुप्त ने कहा कि स्नेह पाल ऐसे प्रचारक रहे जिनको जो भी दायित्व सोपा गया उन्होंने उसे आत्मसात कर समर्पण भाव से पूरा किया। विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक बड़े दिनेश ने कहा कि स्वर्गीय स्नेह पाल जी ने आजीवन अपने आप को देश सेवा में समर्पित कर दिया। उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने स्वर्गीय स्नेह पाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कई वर्षों तक दोनों ने एक साथ कार्य किया। समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने कहा कि स्वर्गीय स्नेह पाल जी का बचपन हमारे ग्राम भूरारानी में बीता और वहीं से उनकी संघ में शुरुआत हुई। ग्राम भूरारानी के बुजुर्ग काशीराम छाबड़ा ने ही उन्हें शाखा में ले जाना प्रारंभ किया था।एक प्रचारक के रूप में उन्होंने अपना जीवन वहीं से प्रारंभ किया और एक गांव से निकले इस क्रांतिकारी ने पूरे देश में राष्ट्रीय स्वयं संघ की अलख जगाई।श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, मंत्री सौरभ बहुगुणा , प्रांतीय कार्यवाह दिनेश सेमवाल, बलराज पासी , स्वामी शिवानंद जी महाराज समेत अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया और स्वर्गीय स्नेह पाल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा में स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज, श्री आनंदपुर आश्रम की बाई जी कंचन जी, श्री नकली साहब कुटिया की बाई जी, नानकसर गुरुद्वारा रुद्रपुर से भाई विक्रम सिंह, शशांक भाटिया, यूपी के दर्जा राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, गजेंद्र सिंह संधू ,प्रांत प्रचारक डॉक्टर शैलेंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डालचंद, सह प्रांत प्रचारक चंद्रशेखर, गोपाल राम , क्षेत्र गतिविधि प्रमुख देवेंद्र ,क्षेत्र शारीरिक प्रमुख नरेश विकल, विभाग प्रचारक लखनऊ अनिल, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री साहित्य संजय, अजय कुमार, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष रवि आनंद,भारत गगन, विष्णु प्रकाश, विहिप के प्रांत मंत्री अजय, भारत भूषण चुग भुवन चंद पांडे ,गार्गी चैहान ,शांति पांडे, हरीश बजाज, शैली बंसल, विनय बतरा, अंजलि त्यागी दिनेश कपूर विजय भूषण गर्ग, बलदेव छाबडा, बंटी कालड़ा, सौरभ अग्रवाल ,अभिषेक अग्रवाल, काशीराम छाबड़ा, राजकुमार छाबड़ा ,राजेंद्र मेहरा, नीलकंठ राणा ,भास्कर दास, राजेंद्र मेहरा, रंदीप पोखरिया, विधायक शिव अरोड़ा, मेयर विकास शर्मा, हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट, अनिल कपूर डब्बू ,अमरनाथ जोशी, बंशीधर भगत, यशपाल घई ,कस्तूरी लाल तागरा, सुभाष छाबड़ा ,योगराज बत्रा ,रोहतास बत्रा, नेत्रपाल मौर्य, सुरेश गांधी, विशाल खेड़ा बरीत सिंह, डॉक्टर नरेंद्र, डॉ प्रदीप अदलखा, अरविंद कनौजिया, खेमानंद ,दीप कुमार, आशुतोष फाल्गुनी , ममता कोरंगा, भावना, अजीत सिंह, पूजा मैहर, पूजा गोस्वामी ,राजेश जगा, सुल्तान सिंह, योगेंद्र मौर्य ,योगेश जिंदल, अंबिक चैधरी , अरविंद पांडेय, राजेश कुमार, प्रेम सिंह राणा, श्रीपाल राणा ,कमल जिंदल, विवेक सक्सेना, प्रताप बिष्ट ,तरुण बंसल, अनिल चैहान समेत हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वर्गीय स्नेह पाल जी के अग्रज भाई ओमपाल ने श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सभी लोगों का आभार जताया।

भारतीय जनता पार्टी  के प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा ने वि मजराझुन्नी गुरुद्वारे में विकास कार्य का किया लोकार्पण 

(रिपोर्ट कुलान रस्तोगी)
गदरपुर।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री गुंजन सुखीजा ने विधानसभा गदरपुर के अंतर्गत आने वाले मजराझुन्नी गुरुद्वारे में एक महत्वपूर्ण विकास कार्य का लोकार्पण किया। गुरुद्वारे में टीन शेड यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा स्वीकृत हुई धनराशि से निर्मित किया गया है, जिससे संगत को अब और अधिक सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर गुंजन सुखीजा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की भावना के साथ समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे में टीन शेड बनने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को विशेषकर बरसात और गर्मी के मौसम में बड़ी राहत मिलेगी। सुखीजा ने आगे कहा, देवभूमि उत्तराखंड में आस्था के केंद्रों का सम्मान और उनका विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री जी का यह कदम न केवल क्षेत्र के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि धार्मिक और सामाजिक सद्भाव को भी मजबूत करता है। लोकार्पण समारोह में गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों और स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी और प्रदेश मंत्री श्री गुंजन सुखीजा जी का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह टीन शेड संगत की एक पुरानी और महत्वपूर्ण आवश्यकता थी, जो अब पूरी हो गई है।इस मौके सांसद प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष सुभाष गुंबर, रमेश लाल कंबोज, गुरुद्वारे समिति के अध्यक्ष किशन लाल, कोषाध्यक्ष कश्मीर चंद, हंसराज, डॉ कश्मीर चंद, देशराज कंबोज, अमन कंबोज, शिवम् त्रिपाठी सहित काफी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता और श्रद्धालु मौजूद रहे। 
 

जनपद उधम सिंह नगर को भूकंप मॉक अभ्यास किए जाने के निर्देश दिए गये

रुद्रपुर (सू.वि.)। मुख्य सचिव उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून के पत्र संख्या 3638/यूएसडीएमए/ दिनांक 9 अक्टूबर 2025 के क्रम में  उत्तराखंड राज्य  जो की भूकंपीय जॉन प्ट - ट में स्थित है जहां पूर्व में भी अनेक बार भूकंप की घटनाये घटित हो चुकी हैँ। इस घटनाओं के परिणाम स्वरूप जनधन की व्यापक हानि होती रही है  जिसके दृष्टिगत दिनांक 15 नवंबर 2025 को जनपद उधम सिंह नगर को भूकंप मॉक अभ्यास किए जाने के निर्देश दिए गए जनपद अंतर्गत जसपुर क्षेत्र में घटना स्थल 1 जसपुर सब्जी मंडी मार्केट-( जसपुर अंतर्गत प्रातः 9ः50 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसमें मंडी समिति मैं शॉर्ट सर्किट के कारण 10 लोग घायल होने की सूचना प्राप्त हुई जिसमें से 4 का प्राथमिक उपचार किया गया और 6 गंभीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर में भर्ती कराया गया  इसकी अतिरिक्त विद्युत पावर प्लांट में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई जिसमें कोई हताहत होने की सूचना नहीं मिली  रेस्क्यू टीम ने आग पर काबू कर व्यवस्थाओं को संचालित किया गया), घटनास्थल 2 इंडियन ग्लाइकोल लिमिटेड काशीपुर जो कि डंरवत ीं्रंतकपवने इंडस्ट्री है -( भूकंप के झटके महसूस होने पर गैस प्लांट में एथिल ऑक्साइड गैस का रिसाव हुआ जहां 1 भवन क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली गैस रिसाव के कारण 4 लोगों के प्रभावित होने की सूचना मिली सूचना प्राप्त होते ही एडीआरएफ फायर, मेडिकल, जिला प्रशासन आपदा की टीम तुरंत मौके पर पहुंची औद्योगिक अस्थान की सेफ्टी टीम के साथ रेस्क्यू कार्य किया गया ) घटनास्थल 3  जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय रुद्रपुर-( मैं भूकंप के झटके महसूस किए गए जहां पुराने भवन में 8 लोग फंसे और दो लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई स्टेजिंग एरिया पुलिस लाइन से छक्त्थ् और मेडिकल की टीम मौके पर पहुंची पंडित राम सुमेर शुक्ला  मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया) बिग बाजार मॉल -( बिग बाजार में भूकंप के झटके महसूस हुए मौके पर 100 लोग मॉल में उपस्थित थे यहां पर लोगों में भय का माहौल बन गया था. कुछ लोग फंस गए थे जीने जिला प्रशासन फायर और एनडीआरएफ अन्य खोज बचाव दल  की टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया ), घटनास्थल -4 सितारगंज बेगुल डेम जहां भूकंप के कारण डेम में दरार आने से पानी का रिसाव  -( बेगल डैम में दरार होने की सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय प्रशासन द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया डैम के विराज का पानी जिन गांवों में गया वहां पर 6 लोगों के रेस्क्यू किया 4 लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी सेंटर भेजा गया साथ ही कर पशुओं को भी रेस्क्यू किया गया दिनेश सुरक्षित प्राथमिक उपचार के उपरांत रिलीफ केंद्र में रखा गया )साथ ही सितारगंज क्षेत्र अंतर्गत हिंदुस्तान पैट्रोलियम लिमिटेड एचचसीएल, एलपीजी प्लांट में गैस रिसाव-( जहां पर 10 लोग गैस लीकेज के कारण बेहोश हो गए थे जहां पर  सेफ्टी टीम जिला प्रशासन की खोज बचाव टीम द्वारा लोगों को रेस्क्यू कर खाते में उपचार के उपरांत अस्पताल में भर्ती कराया गैस रिसाव को ठीक करने के उपरांत आग  लगने से 5 लोग जलकर घायल हो गए जी ने उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ) एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड आईओसीएल मैं भगदड़ -( प्लांट के 50 से 60 लोग गेट पर एकत्रित हो गए जिस कारण प्लांट का गेट ब्लॉक हो गया बचाव कार्य में परेशानी उत्पन्न हुई स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर भीड़ को नियंत्रित किया और किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई)! घटनास्थल 5  हेमवती नंदन बहुगुणा डिग्री कॉलेज खटीमा मैं बिल्डिंग आशिक क्षतिग्रस्त होने के कारण डिग्री  क्षतिग्रस्त कॉलेज के बच्चों को रेस्क्यू किये जाने सम्वधी मॉक अभ्यास संपादित किया! संपूर्ण मॉक अभ्यास सर्वप्रथम 9रू50 पर प्रारंभ हुआ और 11रू10 पर समाप्त हो गया  संपूर्ण मॉक अभ्यास में जनपद की  पुलिस टीम होमगार्ड टीम, युवा कल्याण टीम, एनडीआरफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन टीम, आपदा मित्र एनसीसी एनएसएस, आदि टीमें उपलब्ध रही. संपूर्ण मौका अभ्यास में इंसिडेंट कमांडर का कार्यभार श्री कॉस्ट्यूम मिश्रा अपर जिला अधिकारी वित्त राजस्व ने संभाला, बैठक में मुख्यतः  अपर जिलाधिकारी महोदय कौस्तुभ मिश्रा, उप जिलाधिकारी रुद्रपुर मनीष बिष्ट, मुख्य अग्निशमन अधिकारी ईशान कटारिया, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, जिला कमांडेंट होमगार्ड श्री जी के भट्ट मुख्य अग्निशमन अधिकारी नवीन सिंह आदि उपस्थित रहे संपूर्ण मौक अभ्यास के मॉनिटरिंग  वेबलिंक के माध्यम से  मुख्य सचिव,  राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण  श्री आनंद बर्धन, सचिव यूएसडीएमए विनोद कुमार सुमन, श्री आनंद स्वरूप अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूएसडीएमए,श्री राजकुमार नेगी, क्प्ळ ।ब्व् ऑपस देहरादून आदि मौजूद थे।

बिहार में भाजपा की भारी जीत पर भाजपा कार्यकर्ताआंे ने आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण खुशी जताई

गदरपुर। बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए आतिशबाजी की और एक दुसरे को मिठाई खिलाते हुए बधाई दी गयी। इस मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा,पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष प्रीत ग्रोवर, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष सुभाष गुम्बर, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना, भजयूमो अध्यक्ष मुनि भुसरी, नवीन खेड़ा, सभासद रमन छाबड़ा, अश्विनी कुमार, एडवोकेट संतोष गुप्ता, युवा भाजपा नेता अभिषेक वर्मा, पूर्व प्रधान रविंद्र सिंह, आकाश कोचर, राहुल भाटिया, मोहित अरोड़ा, अरविंद पाल, अमित पांडे, मलकीत सिंह बिटा, गुलशन शर्मा सहित काफी संख्या मंे भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।  
 

धामी सरकार की शिक्षा क्रांति : ऊधम सिंह नगर की सफलता की कहानी

रुद्रपुर (सू.वि.)। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में शिक्षा क्षेत्र तेजी से डिजिटल हो रहा है। जनपद ऊधम सिंह नगर इसका बेहतरीन उदाहरण है, जहाँ 124 माध्यमिक विद्यालयों में अत्याधुनिक स्मार्ट क्लास स्थापित की जा चुकी हैं। इन स्मार्ट क्लासों में छब्म्त्ज् एवं ैब्म्त्ज् द्वारा अनुमोदित ई-कंटेंट के माध्यम से बच्चों को आधुनिक, गुणवत्ता युक्त और रोचक शिक्षा मिल रही है। साथ ही, जिले के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भी स्मार्ट क्लास स्थापित करने के प्रयास तेजी से जारी हैं, जिसमें ब्ैत् व अन्य सहयोगी संस्थाएँ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। धामी सरकार सिर्फ तकनीकी व्यवस्था तक ही सीमित नहीं, बल्कि शिक्षकों को भी बदलती शिक्षा पद्धति के अनुरूप सक्षम बना रही है। हर विद्यालय के शिक्षक को क्प्म्ज् के माध्यम से ई-कंटेंट आधारित शिक्षण का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे स्मार्ट क्लास का अधिकतम उपयोग कर सकें। यह पहल सिर्फ एक परियोजना नहीं, बल्कि उत्तराखंड के भविष्य को डिजिटल, उन्नत और सक्षम बनाने की धामी सरकार की दूरदर्शी सोच है। यही है नई शिक्षा का नया उत्तराखंडकृहर बच्चे तक पहुंचती आधुनिक शिक्षा, और हर शिक्षक तक पहुंचती डिजिटल दक्षता।


 

जिलाधिकारी अतिक्रमण पर हुए सख्त, अधिकारियों की बैठक लेकर दिये सख्त दिशा निर्देश

रुद्रपुर (सू0वि0) । जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया अतिक्रमण पर हुए सख्त। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी-अपनी परिसम्पत्तियों का स्वयं निरीक्षण करे व यदि कहीं अतिक्रमण है तो उसे चिन्हित कर अवगत कराएं, ताकि तत्काल अवैध अतिक्रमणों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जसपुर से खटीमा तक अवैध अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट एवं सभी उपजिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।
 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार में नारी सशक्तिकरण से आत्मनिर्भर बन रहा है उत्तराखंड

रुद्रपुर। (सू.वि.)। जनपद ऊधम सिंह नगर के दिनेशपुर क्षेत्र के रामबाग में स्थित रजाई ग्रोथ सेंटर आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण की एक मिसाल बन चुका है। इस केंद्र में ग्रामीण महिलाएं अपने हाथों से रजाई, तकिए, बैग, चद्दर और कई अन्य उपयोगी उत्पाद तैयार कर रही हैं, जिन्हें राज्यभर में सराहा जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी की सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि “गांव-गांव की मातृशक्ति आत्मनिर्भर बने, तभी उत्तराखंड आत्मनिर्भर बनेगा।” इसी सोच के तहत राज्य सरकार ने महिलाओं को केवल हुनर सिखाने तक सीमित नहीं रखा, बल्कि उन्हें बाजार, पहचान और अवसर से भी जोड़ा है। प्रशासन द्वारा इन महिलाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनियों, मेलों और बाजारों में अपने उत्पादों को प्रदर्शित व बेचने का अवसर दिया जा रहा है। इससे न केवल उनकी आमदनी में वृद्धि हुई है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और आत्मसम्मान भी बढ़ा है। अब ये महिलाएं घर की चारदीवारी से निकलकर आर्थिक प्रगति की अग्रदूत बन चुकी हैं। धामी सरकार महिलाओं को केवल रोजगार नहीं, बल्कि सम्मानजनक पहचान और स्थायी सशक्तिकरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा इन समूहों से संवाद किया जाता है, उनकी समस्याओं को सुना जाता है, और उन्हें हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया जाता है। नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें नई तकनीकों, उत्पाद की गुणवत्ता, डिजाइनिंग और मार्केटिंग के गुर सिखाए जाते हैं ताकि वे आधुनिक प्रतिस्पर्धा में मजबूती से टिक सकें। आज रामनगर रजाई ग्रोथ सेंटर की महिलाएं न केवल अपने परिवारों की आर्थिक रीढ़ बन चुकी हैं, बल्कि समाज में “नारी शक्ति की नई पहचान” स्थापित कर रही हैं। उनके आत्मविश्वास और मेहनत ने यह साबित कर दिया है कि जब सरकार की नीतियां नीयत के साथ धरातल पर उतरती हैं, तो परिवर्तन केवल कागजों पर नहीं, जमीन पर दिखता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक सशक्त आंदोलन बन चुका है कृ जहाँ हर महिला के हाथ में हुनर है, हर दिल में आत्मविश्वास है, और हर परिवार में समृद्धि की नई कहानी लिखी जा रही है।
 

Most Viewed