सत्यमेव जयते

उधम सिंह नगरविविध

श्री अद्धैत स्वरुप अन्नत आश्रम रोशनपुर (तोतेवाला) में श्री अनंत वार्षिक भण्डारा 15 अक्टूबर  दिन रविवार को

Share on:

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
श्री अद्धैत स्वरुप अन्नत आश्रम रोशनपुर (तोतेवाला) में श्री अनंत वार्षिक भण्डारा 15 अक्टूबर दिन रविवार को होगा। भण्डारे में कुरुक्षेत्र से पधारे परम पूज्यनीय श्री संत अगम प्रकाशपुरी जी महाराज द्वारा विशाल सत्संग में अमृत वचनों की वर्षा करेंगे। जानकारी देते हुए परम भक्त अशोक बजाज ने बताया कि 14 अक्टूबर दिन शनिवार को प्रातः 9 बजे श्री रामायण पाठ आरम्भ होगा। 15 अक्टूबर दिन रविवार को प्रातः 9 बजे श्री रामायण पाठ का भोग पड़ेगा। प्रातः 10 बजे झण्डा स्थापना, प्रातः 10.30 बजे से अनमोल वचनों की अमृत वर्षा श्री संत अगम प्रकाशपुरी जी महाराज द्वारा की जायेगी। दोपहर 1 बजे विशाल लंगर होगा। उन्होंने क्षेत्र की समस्त धर्मप्रेमी जनता से इस विशाल कार्यक्रम पहुंचकर धर्मलाभ उठाने की अपील की है।  

सीधे समाचार, विज्ञापन के लिए सम्पर्क
विनोद कुमार, मान्यता प्राप्त सम्पादक (पत्रकार)

मो. 9719113220          
निरन्तर समाचार पढ़ने के लिए vinodvarta.inपर लॉगिन करें।

खबरें

मौर्य एकेडमी के ताजीम ने वन स्केलर के फिजिकल में हासिल किया शत प्रतिशत अंक

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
क्षेत्र में सेना और पुलिस से रिटायर्ड अधिकारियों द्वारा संचालित  मौर्य  एकेडमी इस क्षेत्र में सर्वाधिक रिजल्ट देने वाली एकमात्र ऐसी एकेडमी है जहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र-छात्राएं सभी सरकारी नौकरियों एवं खेल कूद के क्षेत्र  में चयनित होकर अपना भविष्य बना रहे हैं और इस क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि एकेडमी की ताजीम पुत्र रहीश अहमद  निवासी लखनऊ कॉलोनी ,गदरपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड ने उत्तराखंड वन स्केलर की फिजिकल परीक्षा में शत प्रतिशत अंक हासिल कर  अपने मां-बाप का एवं मौर्य एकेडमी का नाम रोशन किया है। वन स्केलर की फिजिकल परीक्षा पास करने पर एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार ने ताजीम को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके आने वाली परीक्षाओं के बारे में मार्गदर्शन दिया और एकेडमी के समस्त स्टाफ एवं एकेडमी के सभी छात्र-छात्राओं ने ताजीम को वन स्केलर का फिजिकल परीक्षा पास करने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और  इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
 

आर्मी अग्निवीर की परीक्षा  में मौर्य एकेडमी के छात्रों ने लहराया परचम

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
 क्षेत्र में  सेना और पुलिस से रिटायर्ड अधिकारियों के मार्गदर्शन में संचालित मौर्य एकेडमी है जहां पर छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है जैसे आर्मी अग्निवीर एसएससी (जीडी), पुलिस और सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों की कोचिंग के साथ-साथ फिजिकल ट्रेनिंग, ऑनलाइन पेपर प्रैक्टिस ,कंप्यूटर ट्रेनिंग और खेलकूद के क्षेत्र में विशेष रूप से क्रिकेट का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि आर्मी अग्निवीर लिखित परीक्षा का घोषित हुए रिजल्ट में एकेडमी में आर्मी अग्निवीर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों  ने शत प्रतिशत पास होकर एक बार फिर एकेडमी का शत प्रतिशत का रिकॉर्ड बनाया है जिसमें सचिन सैनी पुत्र सतपाल सैनी, निवासी बरबाला, केलाखेड़ा ,उधम सिंह नगर मोहित सिंह पुत्र लीला सिंह, निवासी केलाखेड़ा, संजय सैनी पुत्र रामपाल, निवास चकरपुर, बराखेड़ा, गदरपुर सूरज सिंह पुत्र सोना सिंह , निवासी - मोतियापुरा ,गदरपुर , रोहित कश्यप पुत्र जगदीश कुमार, निवासी-वार्ड नंबर 3 गदरपुर,  पंकज सती पुत्र खेमानंद सती, निवासी सरदार नगर चक्की, गूलरभोज, उधम सिंह नगर, जितेंद्र पुत्र सोरन लाल,  केलाखेड़ा, विवेक पुत्र उमेश, निवासी सूरजपुर नंबर 1, गदरपुर, मोहित सिंह मेहता पुत्र आनंद सिंह, निवासी गूलरभोज, उधम सिंह नगर ने आर्मी अग्नि वीर की लिखित परीक्षा में पास होकर एकेडमी का नाम रोशन किया। आर्मी अग्निवीर की परीक्षा में पास होने पर एकेडमी के डायरेक्टर आनंद कुमार एवं समस्त स्टाफ ने सभी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आने वाले आर्मी अग्नि वीर फिजिकल के बारे में मार्गदर्शन दिया।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

 

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220           

 

 

पुलिस की गौवंशीय के खिलाफ बड़ी कार्यवाही -गौवंशीय पशुओं का वध कर गौ मांस बेचने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, 120 किलोग्राम गौ मास बरामद 

(पुलिस एण्ड मीडिय गदरपुर)
गदरपुर।
पुलिस ने गौवंशीय पशुओं का वध कर गौ मांस बेचने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से गौंकसी के औचार एवं प्रतिबंधित 120 किलाग्राम गौ मास भी बरामद किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा गौकशी आदि अपराधों की रोकथाम व अनावरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा मय पशु चिकित्साधिकारी रवि शंकर झा के साथ संयुक्त रूप से आज दिनांक 02.06.2023 को थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासी मोहम्मद यासीन पुत्र मोहम्मद शफी निवासी-ग्राम धीमरखेडा, थाना-गदरपुर, जनपद-उधमसिहनगर उम्र 20 वर्ष व अभियुक्त मौ0 सद्ददीक पुत्र सब्बीर अहमद निवासी-धीमरखेडा थाना गदरपुर जनपद-उधमसिहनगर उम्र 60 वर्ष के घर पर छापा मारा तो उक्त के घर से 120 किलोग्राम गौ मांस के टुकडे, एक तराजू तथा व एक चापड़ तथा 02 छुरी बरामद हुए, अभियुक्त मौ0 यासीन व अभियुक्त मौ0 सद्दीक उपरोक्त को बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण द्वारा पूछताछ में सह अभियुक्त गण 1-इदरीश पुत्र मौ0 सद्दीक 2- कासिम पुत्र वासिर निवासी गण धीमरखेड़ा थाना गदरपुर जनपद उधमसिंहनगर का नाम बताया गया। उपरोक्त के विरुद्ध थाना गदरपुर मे एफआईआर नंबर 177/2024 धारा 3/5/11(1) उत्तराखण्ड गौवंस संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। वैधानिक कार्यवाही के क्रम में अभियुक्तगेणो को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है तथा अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के बारे मे भी जानकारी की जा रही है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चैहान, उपनिरीक्षक बसन्त प्रसाद, उपनिरीक्षक कपिल कम्बोज कान0 दर्शन सिंह, कानि0 इरशा उल्ला, कानि0 बलवन्त सिंह शामिल रहे। 
 

जिला निर्वाचन अधिकारी  ने मतगणना की व्यवस्थाओं का जायजा लिया -आगामी 04 जून को प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना स्थल के निरीक्षण करने की वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
रूद्रपुर (सू0वि0)।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना की व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी,  अधिकारियों के साथ बगवाड़ा मंडी पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण उपरांत बैठक लेते हुए बैरिकेडिंग, टैन्ट, पेयजल, खानपान ,विद्युत, इंटरनेट, पार्किंग एवं सफाई आदि सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना कक्ष में मोबाइल पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा इसलिए मतगणना एजेन्ट व कार्मिक अपना मोबाइल घर पर ही रखकर आयें या प्रवेश करने से पहले जमा कराना होगा। प्रथम एंट्री के पास मोबाइल जमा काउंटर बनाये जायें। उन्होने कहा कि मतगणना केन्द्र में केवल तैनात किये गये एजेन्ट व कार्मिक ही प्रवेश करेंगे, दोनों की एंट्री अलग-अलग मार्ग से कराने हेतु बैरिकेडिंग बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना सीसीटीवी व वीडियोग्राफी  की निगरानी में होगी । उन्होंने कहा मतगणना स्थल बगवाडा मंडी में मतगणना संबंधित सभी व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होने कहा कि मतगणना स्थल में पार्किंग, पेयजल व्यवस्था व चिकित्सा स्टॉल की व्यवस्था भी करने के निर्देश पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को दिए। उन्होंने नोडल खानपान व पेयजल को मतगणना स्थल पर पर्याप्त पेयजल व्यवस्था हेतु केम्पर व टैंकर लगाने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने नोडल खानपान को सभी कार्मिकों के लिए शुद्ध ताजा खानपान की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि  आगामी 04 जून को प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी। प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबलों पर में मतगणना की जायेगी तथा 40 टेबल में ईटीपीबीएस की स्केनिंग होगी तथा 34 टेबल में पोस्टल बैलेट की मतगणना की जायेगी। इसलिए सभी विधानसभावार मतगणना स्थलों की सभी व्यवस्थाएं पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रातः 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना प्रारम्भ  होंगी तथा उसके आधे घंटे के बाद ईवीएम मशीन की मतगणना प्रारंभ होगी, इसलिए सभी प्रत्याशी ऐजेन्ट प्रातः 6ः00 बजे अनिवार्य रूप से मतगणना स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जो एजेन्ट जिस विधानसभा व जिस टेबल के लिए तैनात किए जायेंगे वे उसी टेबल पर तैनात रहेंगे अनावश्यक इधर-उधर कतई नहीं जायेंगे यह सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतगणना की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था लगाई गयी हैं, साथ ही परिसर व बाहर भी पर्याप्त सुरक्षा बल लगाया गया है। बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, जिला उप निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी, एसपी सिटी मनोज कत्याल, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, विवेक राय, सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा, एआरओ मनीष बिष्ट, नोडल खानपान श्याम आर्य, नोडल विद्युत विजय सकारिया, लॉजिस्टिक भूपेन्द्र सिंह रावत, एआरटीओ निखिल शर्मा, डीईएसटीओ नफील जमील, डीआईओ एनआइसी लक्ष्मी चैहान, सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। 
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना स्थल के निरीक्षण करने की वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-


 

किसानों को कृषि के साथ ही कृषि उद्योगों से जुड़ना होगाः उप राष्ट्रपति -पंतनगर पहुंचने पर उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का किया गया जोरदार स्वागत

रूद्रपुर (सू.वि.) ।  गुरूवार को भारत के उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उत्तराखण्ड के राज्यपाल व विवि  के कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा.) गुरमीत सिंह तथा कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चैहान, जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने उप राष्ट्रपति का स्वागत किया। इसके उपरांत उप राष्ट्रपति  तराई भवन पहुंचे जहाँ पर उन्होंनेें अपनी धर्मपत्नी डॉ. (श्रीमती) सुदेश धनखड़ के साथ  चंदन का पौधारोपण किया। इसके बाद उप राष्ट्रपति महोदय ने नाहेप भवन में लगाये गये कृषि उत्पाद स्टालों का निरीक्षण किया व कृषि संग्रहालय का भ्रमण किया। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पंतनगर विवि के कृषि संग्रहालय का भ्रमण कर विवि के छह दशक की पूरी गाथा जानी व  विवि की स्थापना, हरित क्रांति को इतिहास से जुड़ी  तस्वीरों और दस्तावेजों के माध्यम से जाना। कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. शिवेंद्र कुमार ने उप राष्ट्रपति को संग्रहालय की विशेषताएं बताई। संग्रहालय देख उप राष्ट्रपति काफी प्रभावित हुऐ। उप राष्ट्रपति महोदय ने संग्रहालय की तारीफ की। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पंतनगर कृषि विवि के  संग्रहालय का भ्रमण करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बदलते परिवेश में किसान अपने को तकनीकी रूप से आगे बढ़ायें । उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था में किसानों को अपना योगदान देना है तो किसानों को तीन बातों के लिए वचनबद्ध होना पड़ेगा। किसानों को कृषि के साथ ही कृषि उद्योगों से जुड़ना होगा। किसान अपना उत्पाद तुरंत बेच देते हैं, जिससे उनको उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पता है और उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने के लिए वेयर हाउसिंग बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा  यह देखा जाता है कि किसान दूध और छाछ तक ही सीमित रहता है,  अब समय आ गया है कि दूध से आइस क्रीम, पनीर व सभी प्रकार के  दुग्ध उत्पाद तैयार कर बाजार में बेचें। उन्होंने कहा कि किसानों को आय बढ़ाने के लिए कृषि उत्पादों की ब्रैंडिंग, पैकेजिंग कर संगठित बाजार व  क्लस्टरों से जुड़ना होगा ताकि वे अधिक से अधिक लाभ उठा सकें । उन्होंने कहा कि कृषकों के योगदान से ही भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र होगा। इस दौरान विवि के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चैहान, जिलाधिकारी उदयराज सिंह, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, सीडीओ मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक क्राइम चंद्रशेखर घोड़के,  अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र, रविन्द्र जुवांठा, गौरव पांडे, नगर उपायुक्त शिप्रा जोशी, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, शोध निदेशक डॉ. अजीत सिंह नैन, सीजीएम फार्म डॉ. जयंत सिंह आदि मौजूद थे।   

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर विशेष -जानें, हर साल क्यों मनाया जाता है हिंदी पत्रकारिता दिवस हिंदी पत्रकारिता के इतिहास में 30 मई का खास महत्व है। यही कारण है कि 30 मई को हर साल हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। दरअसल, इसी दिन वर्ष 1826 को पंडित

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर विशेष
-जानें, हर साल क्यों मनाया जाता है हिंदी पत्रकारिता दिवस
हिंदी पत्रकारिता के इतिहास में 30 मई का खास महत्व है। यही कारण है कि 30 मई को हर साल हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। दरअसल, इसी दिन वर्ष 1826 को पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने पहले हिंदी अखबार ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन किया था। उस दौरान अंग्रेजी, फारसी और बांग्ला में तो अनेक पत्र निकल रहे थे, लेकिन हिंदी में एक भी पत्र नहीं निकलता था। इसलिए उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन शुरू किया गया। मूल रूप से कानपुर के रहने वाले पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इसे कलकत्ता (अब कोलकाता) से एक साप्ताहिक अखबार के तौर पर शुरू किया था। इसके प्रकाशक और संपादक भी वह खुद थे। यह अखबार हर हफ्ते मंगलवार को पाठकों तक पहुंचता था। उदन्त मार्तण्ड के पहले अंक की 500 प्रतियां छपीं। हिंदी भाषी पाठकों की कमी की वजह से उसे ज्यादा पाठक नहीं मिल सके। इसके अलावा हिंदी भाषी राज्यों से दूर होने के कारण उन्हें समाचार पत्र डाक द्वारा भेजना पड़ता था। डाक दरें बहुत ज्यादा होने की वजह से इसे हिंदी भाषी राज्यों में भेजना भी आर्थिक रूप से महंगा सौदा हो गया था। पैसों की तंगी की वजह से उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन बहुत दिनों तक नहीं हो सका और आखिरकार 4 दिसम्बर 1826 को इसका प्रकाशन बंद कर दिया गया। यह अखबार ऐसे समय में प्रकाशित हुआ था, जब हिंदी भाषियों को अपनी भाषा के पत्र की आवश्यकता महसूस हो रही थी। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर ‘उदन्त मार्तण्ड‘ का प्रकाशन किया गया था। वह ऐसा दौर था जब भारत माता को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करने का बीड़ा पत्रकारिता ने अपने कंधों पर उठाया था। देश की आजादी से लेकर, साधारण आदमी के अधिकारों की लड़ाई तक, हिंदी भाषा की कलम से इंसाफ की लड़ाई लड़ी गई। वक्त बदलता रहा और पत्रकारिता के मायने और उद्देश्य भी बदलते रहे, लेकिन हिंदी भाषा से जुड़ी पत्रकारिता में लोगों की दिलचस्पी कम नहीं हुई, क्योंकि इसकी एक खासियत यह भी रही है कि इस क्षेत्र में हिंदी के बड़े लेखक, कवि और विचारक भी आए। हिंदी के बड़े लेखकों ने संपादक के रूप में अखबारों की भाषा का मानकीकरण किया और उसे सरल-सहज रूप देते हुए कभी उसकी जड़ों से कटने नहीं दिया। देखा जाये तो आज के दौर में पत्रकारिता एक व्यवसाय का रुप लेते जा रही है। जो पत्रकारिता का असली स्वरुप था आज बिगड़ता नजर आ रहा है। पीत पत्रकारिता ने समाज में पत्रकारिता पर भी सवालिया निशान खड़े होने लगे है। इसका मूल कारण यह भी आ रहा है कि पत्रकारिता ़क्षेत्र में को स्वरुप नहीं रहा। बड़े-बड़े अखबार आज अपना व्यवसाय बढ़ाने लिए एजेन्ट बना देेते है और उन्हें ही क्षेत्र में संवाद-सूत्र के रुप में समाचार भेजने को कह देते है। लेकिन ऐसी स्थिति में उन्हें न तो पत्रकारिता का इतना ज्ञान होता है वह पत्रकारिता की आढ़ में पीत पत्रकारिता करने में कोई कसर नहीे छोड़ते है। इसके के भी आज कल काफी उदाहरण मिल रहे है कि वह ब्लैक मैल करते हुए पकड़े जा रहे है। ऐसे लोग पत्रकारिता को कलंकित कर रहे है। हमें आज के दिन ऐसे पत्रकारों से सावधान रहते हुए उनका नाकाब करने की शपथ लेनी चाहिए तभी हमारा पत्रकारिता दिवस मनाना सार्थक होगा।
 

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतगणना हेतु आवंटित कार्यों का निष्पक्ष तथा कुशल संचालन कर अपनी योग्यता एवं कार्य कुशलता का परिचय दे: डीएम

रूद्रपुर (सू.वि.)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतगणना हेतु आवंटित कार्यों का निष्पक्ष तथा कुशल संचालन कर अपनी योग्यता एवं कार्य कुशलता का परिचय दें। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने विकास भवन सभागार में मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम चरण मतगणना है जो  अति महत्वपूर्ण है इसलिए मतगणना कार्मिकों को निष्पक्ष व पारदर्शिता से संपन्न कराना सुनिश्चित करें । उन्होंने  सभी कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि जिस कर्मठता से अपने दायित्वों का पालन करते हुए मतदान शांतिपूर्ण रूप से संभव हुआ,  मतगणना में भी आप इसीप्रकार प्रदर्शन को दोहराते हुए मतगणना भी संपन्न कराएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शंका का समाधान प्रशिक्षण सत्र के दौरान ही कर लें ताकि मतगणना दिवस पर किसी भी प्रकार की समस्या अथवा त्रुटि न हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रातः 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना प्रारम्भ  होंगी तथा उसके आधे घंटे के बाद ईवीएम मशीन की मतगणना प्रारंभ होगी, इसलिए सभी कार्मिक प्रातः 6ः00 बजे अनिवार्य रूप से मतगणना स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबलों पर मतगणना की जायेगी तथा 50 टेबल में ईटीपीबीएस की स्केनिंग होगी तथा 34 टेबल में पोस्टल बैलेट की मतगणना की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो एजेन्ट जिस विधानसभा व जिस टेबल के लिए तैनात किए जायेंगे वे उसी टेबल पर तैनात रहेंगे अनावश्यक इधर-उधर कतई नहीं जायेंगे। उन्होंने कहा ईटीपीबीएस की स्कैनिंग व पोस्टल मतगणना में विशेष ध्यान व सावधानी रखी जाए। उन्होंने कहा सीसीटीवी की नजर में मतगणना की जाए तथा प्रत्याशियों व उनके ऐजेन्टों को मतगणना मशीन (कंट्रोल युनिट) की सील, ऐडरस टैग, डिस्पले अवश्य दिखायें व मतगणना डाटा साझा करें ताकि मतगणना की पारदर्शिता बनी रहे।  मतगणना उपरान्त निर्धारित प्रपत्रों को भरेंगे तथा मतगणना उपरांत ईवीएम मशीनों को सुरक्षा बलों की सुरक्षा में व प्रत्याशियों प्रतिनिधियों की मौजूदगी में वेयरहाउस में सुरक्षित रखा जाये व सील किया जाए। प्रशिक्षण में सभी कार्मिकों को सैद्धांतिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। कैरिंग केस व कंट्रोल युनिट की सील खोलने से पहले सभी टैग चैक करने व इसके आगे की प्रक्रिया ईवीएम से मतगणना तथा संबंधित जरूरी प्रपत्रों को भरने संबंधी प्रशिक्षण देने के साथ ही वीवीपैट मशीन से पर्चियों की गणना का प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण में वीसी प्राधिकरण अभिषेक रूहेला, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, नोडल प्रशिक्षणध्नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल,सहायक नोडल प्रशिक्षणध्परियोजना निदेशक अजय सिंह आदि उपस्थित थे।