सत्यमेव जयते

खबरें

राजीव गांधी का पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मरीजों को फल वितरित किये


विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
भारत रत्न संचार क्रांति के जनक त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था को लागू करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र पाल सिंह द्वारा चिकित्सालय गदरपुर में मरीज को फल वितरित किए गये। इस अवसर पर डॉ अंजनी कुमार, कार्यकारी नगर अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, संजीव अरोड़ा, आनंद अग्रवाल, सरबजीत संधू, इंद्रजीत विर्क, अमरजीत संधू, प्रीत सिंह सागर, सौरभ बजाज, शिवम पपनेजा, आनंद अग्रवाल, रघु रावत, मुकेश चावला, आदि लोग उपस्थित थे।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220           

एसएस पब्लिक स्कूल के चार छात्रों ने लाईकवांडों में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन -प्रथम उत्तराखंड ताईकवांडो स्टेट चेम्पियनशिप काशीपुर (उधम सिंह नगर) में आयोजित

गदरपुर। प्रथम उत्तराखंड ताईकवांडो स्टेट चैम्पियन काशीपुर में 20मई 2024 को आयोजित की गयी थी।  जिसमें एस एस पब्लिक स्कूल गदरपुर चार छात्रों ने ताईकवांडो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ब्राॅन्ज मैडल प्राप्त कर विद्यालय, क्षेत्र का, माता पिता के और अपने कोच श्री हिमांशु जोशी का नाम रोशन किया । मैडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी मोहम्मद अनस, रोहन कुमार, युवराज कार्की अनुज कुमार कंबोज शामिल रहे। विद्यालय के चैयरमैन श्री डी पी सिंह ने इस उपलब्धि पर ताईकवांडो के कोच हिमांशु जोशी को बधाई दी तथा  सभी चारो खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री परविंदर सिंह ने चारों खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उच्चस्तरीय क्रीड़ाओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार  के उपस्थित सभी टीचर्स स्टाफ ने सभी का अभिनंदन किया।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220           

ऊधम सिंह नगर पुलिस ने सिडकुल पंतनगर क्षेत्र में डीजल चोरी की घटना का किया खुलासा -पंतनगर पुलिस ने 02 आरोपियों को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार, आरोपियों से तेल चोरी में प्रयुक्त कार व अन्य सामग्री बरामद। -एसएसपी ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई

(मीडिया सैल उधम सिंह नगर पुलिस)
रुद्रपुर।
दिनांक 20/05/2024 को श्री संजीव मुंज्याल पुत्र शेरचंद्र निवासी महेशपुरा रुद्रपुर उधम सिंह नगर द्वारा अवगत कराया कि दिनाँक 12/05/24 को हमारी गाड़ी संख्या एनएल 01 एजी 1694 माल लोड करने पंतनगर स्थित सिडकुल मे गई थी माल लोड होने के बाद ड्राईवर ने नेस्टाइाल कम्पनी के पास गाड़ी लगाकर सो गया। दिनांक 13/05/24 को रात्रि 2.30 बजे कुछ अज्ञात लोग क्नेजमत गाड़ी मे आये जिसका नम्बर यूके 07ए 9699 है हमारी गाड़ी की टंकी तोड़कर 400 लीटर डीजल चोरी करके ले गए तहरीर के आधार पर थाना पंतनगर पर मु0अ0सं0-87/2024 धारा 379/427 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी पंतनगर के नेतृत्व में थाना पंतनगर एसओजी की सयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया । उपरोक्त घटना की सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 20-05-2024 को मुखबिर खास की सूचना पर जितेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी 120/2 बिशरत नगर थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्र उम्र 40 वर्ष व नूर मोहम्मद पुत्र अशरफ निवासी बिशरात नगर थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्र0 उम्र-19 वर्ष को ब्लाक रोड रुद्रपुर उधम सिंह नगर से घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटर पम्प , 02 अदद प्लास्टिक पाइप रंग नीला सफेद (लगभग 10 फुट, 7 फुट) , 03 अदद प्लास्टिक की जरकीन में 100 लीटर डीजल व 01 खाली जरकीन ,02 अदद पेंचकस, 01 अदद लोहे का पलास ,01 अदद हथौडी ,01 अदद  छैनी लोहे की,01 अदद तंमचा नाजायज 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर,एक अदद चाकू नाजायज, वाहन यूके 07 एएस-9699 डस्टर  रंग ग्रे,के हस्वकायद समय 17.20 बजे गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411,120 बी आपीसी व 3/4/25 आयूध अधिनियम की बढोत्तरी की गई । अभियुक्तगणों से पुछताछ के दौरान घटना में सर्वजोत उर्फ साबा व गुरजोत निवासीगण बिलासपुर का भी  डीजल चोरी की घटना कारित करना प्रकाश में आया। फरार अभियुक्तगणों की तलाश जारी है ।

एम्स की परीक्षा में नकल कराते दो डॉक्टर समेत पांच लोग गिरफ्तार, टेलीग्राम से चल रहा था पूरा 

देहरादून (संवाद-सूत्र) परीक्षार्थियों को नकल कराने में एम्स ऋषिकेश के दो डॉक्टर भी शामिल थे। आरोपियों से दो-दो लाख रुपये में सौदा किया गया था। ऑल इंडिया स्तर पर एम्स द्वारा आयोजित एमडी परीक्षा (इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 2024) में नकल कराते पांच आरोपियों को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। परीक्षा केंद्रों से परिक्षार्थियों द्वारा प्रश्न पत्र की फोटो खींचकर टेलीग्राम के माध्यम से अभियुक्तों को उपलब्ध कराई जा रही थी। जिसके बाद आरोपी उसके उत्तर टेलीग्राम के माध्यम से भेज रहे थे। पुलिस के अनुसार, परीक्षार्थियों को नकल कराने में एम्स ऋषिकेश के दो डॉक्टर भी शामिल थे। अभियुक्त द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी को एमडी की परीक्षा में पास कराने के एवज में 50 लाख रुपए लिये गये थे। 
हिमाचल के परीक्षा केंद्रों पर करा रहे थे नकल
बता दें कि पुलिस को परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के दौरान परिक्षार्थियों को अनुचित माध्यमों से नकल कराए जाने की गोपनीय सूचना मिली थी। जिसके बाद ऋषिकेश पुलिस और एसओजी देहात की संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने रविवार देर रात को बैराज रोड पर एक टाटा सफारी संख्या डीएलसी 5412 में बैठे पांच व्यक्तियों को एम्स की एमडी परीक्षा में कांगडा हिमाचल के परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन एवं टैब के माध्यम से प्रश्न पत्रों के उत्तर उपलब्ध कराते हुए गिरफ्तार किया गया। उनके साथ दो डॉक्टर भी थी।  पूछताछ में अभियुक्त अजीत ने बताया कि उसकी तीन लैब हैं जिनके माध्यम से वह अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी परिक्षार्थियों को नकल कराने के एवज में मोटी धनराशि लेता है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये अजीत (44) पुत्र स्वर्गीय सतवीर सिंह निवासी, मकान नंबर 540 सेक्टर आठ जिला जींद हरियाणा।  अमन शिवाच(24)  पुत्र अर्जुन निवासी गली नंबर 18/10 विकास कॉलोनी रोहतक हरियाणा। वैभव कश्यप(23) पुत्र संजीव कश्यप, निवासी 260 अंबिका एनक्लेव सनौर पटियाला पंजाब। विजुल गौरा (31) पुत्र गोविंद लाल निवासी 2ध्5 पटेल नगर जिला हिसार हरियाणा। जयंत ( 22)पुत्र प्रकाश निवासी मकान नंबर 423 डिफेंस कॉलोनी जिला हिसार हरियाणा शामिल थे।
 

घायल ट्रक चालक को पुलिस ने 108 के माध्यम जिला अस्पताल भिजवाया, केन्टर चालक की मृत्यु -ट्रक को टक्कर मारने वाला डम्पर चालक फरार

(पुलिस एण्ड मीडिया गदरपुर)
गदरपुर।
दिनांक 19/05/24 को 112 से प्राप्त सूचना पर सेंट मैरी स्कूल के आगे हाईवे पर एक वाहन डंपर जिसका नंबर यूपी 25 ईटी 4846 हाईवे पर बीच सड़क पर खराब खड़ा था। जिसका मुंह काशीपुर की तरफ था। जिसको पीछे से रुद्रपुर की तरफ से आ रहे कंटेनर यूपी 21 सीएन 6857 के चालक द्वारा पीछे से टक्कर मार दी थी। जिसका चालक शायर खान पुत्र दिलशाद हुसैन निवासी बिशारतगंज, बरेली,उ०प्र० था। जो घायल अवस्था में ट्रक में फस गया था। जिसे सावधानी पूर्वक निकालकर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल रुद्रपुर भिजवाया गया । तथा डम्पर नंबर यूपी 25 ईटी 4846 का चालक मौके से फरार था। दोनों वाहनों को क्रमशः कंटेनर संख्या यूपी 21सीएन 6857 वह डंपर संख्या यूपी 25 ईटी 4846 को उचित माध्यम से चैकी महतोष  सुरक्षा की दृष्टि से खड़ा किया जाने का प्रबन्ध किया जा रहा है। घटना की जानकारी फोन के माध्यम से उच्च अधिकारियों को दी गई। डम्फर खराब स्तिथि में खड़ा किया जाना बताया जा रहा है। वही इलाज के चलते कैंटर चालक की मृत्यु हो गई है।
 

जनपद में डेंगू से बचाव हेतु सीधे लार्वा पर ही वार किया जाये ताकि मच्छर पनपने न पाए  जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय सभागार में डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु आयोजित बैठक में दिये दिशा निर्देश

रूद्रपुर (सू.वि.) । जनपद में डेंगू से बचाव हेतु सीधे लार्वा पर ही वार किया जाये ताकि मच्छर पनपने न पाएं। यह निर्देश जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने जिला कार्यालय सभागार में डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु आयोजित बैठक में दिए। जिलाधिकारी ने जनपद में डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य, पंचायतीराज, ग्राम विकास,  शहरी विकास तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों  को समन्वय बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर साफ-सफाई रखने, दवाईयों के छिड़काव व  फोगिंग तथा स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने डेंगू के प्रति विभिन्न माध्यमों से वृहद्ध स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाने तथा विद्यालयों में प्रतिदिन प्रार्थना सभाओं में डेंगू के लक्षण, कारण, रोकथाम एवं नियंत्रण के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने विद्यार्थियों को पूरी बाजू वाले कपड़े पहनकर आने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये साथ ही  उन्होंने मच्छरदानी का प्रयोग करने को कहा। उन्होंने  निर्देश दिये कि डेंगू का मरीज पाये जाने पर सम्बन्धित क्षेत्र में जनपद तथा ब्लॉक की टीमों द्वारा विशेष अभियान चलाया जाये। जिलाधिकारी ने नगर निगम, पालिकाओं, पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को भी डेंगू के प्रति जागरूक करने हेतु निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने जनता से अपील की कि घरों के आसपास पूर्ण साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें और कचरे का निस्तारण सही ढंग से किया जाये। उन्होंने कहा कि घरों में कूलर, टेंक, ड्रम, बाल्टी आदि में अनावश्यक एवं लम्बे समय तक पानी न रखें। उन्होंने कहा कि कूलर का उपयोग नही होने का दशा में उसका पानी पूरी तरह खाली किया जाये। घरों के आसपास पानी एकत्रित होने वाली सभी अनुपयोगी वस्तुएं जैसे -टीन के डब्बे, कॉच एव प्लास्टिक के बोतल, नारियल के खोल, पुराने टायर आदि नष्ट कर दें। फ्रीज के ‘ड्रिप-पैन’ से पानी प्रतिदिन खाली करें। पानी संग्रहित करने वाले टंकी, बाल्टी, टब आदि सभी को हमेशा ढंककर रखें। उन्होंनं डेंगू के प्रति लापरवाही न बरतने, लक्षण पाये जाने पर तुरन्त नजदीकी चिकित्सालय जाने एवं चिकित्सकों की सलाह लेने की अपील भी जनता से की। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सभी पैथोलॉजी के साथ बैठक कर डेंगू जांच की दरें निर्धारित करें ताकि मरीजों से मनमानी  धनराशि न वसूल सकें। उन्होंने जांच दरें लैब के बाहर प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.मनोज शर्मा व डॉ. राजेश आर्य ने बताया कि डेंगू मच्छर जनित रोग है इस पर प्रभावी नियंत्रण आवश्यक है, उन्होंने बताया कि  एडिस प्रजाति के मच्छर डेंगू वायरस से संक्रमण फैलाते है। डेंगू दो रूप में परिलक्षित होता है-डेंगू फीवर एवं डेंगू हेमरेजीक फीवरध्डेंगू शॉक सिन्ड्रोम। डेंगू का इनक्युबेशन पीरियड साधारणतया 5 से 7 दिन का होता है। एडिस इजिप्टी मच्छर प्राय घरों में तथा घरों के आस-पास ठहरे हुए स्वच्छ पानी में पनपता है। यह मच्छर प्राय दिन के समय काटता है। इन मच्छरों में डेंगू वायरस का संक्रमण 3 सप्ताह तक रहता है। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी चिकित्सालयों में भी डेंगू के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाये गये हैं। उन्होेने कहा कि 47 डेंगू हॉटस्पॉट चिन्हित किये गये हैं, व 1346 आशाएं घर-घर जाकर डेंगू सोर्स रिडक्शन हेतु कार्य कर रही हैं साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रही हैं। बैठक में वीसी प्राधिकरण अभिषेक रूहेला, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, सीएमओ डॉ.मनोज शर्मा, पीएमएस डॉ. आर. के सिन्हा, एसीएमओ डॉ. एस. पी. सिंह,  उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, गौरव पाण्डे, उपायुक्त नगर निगम शिप्रा जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस. राजपूत, जीएम डीआईसी विपिन कुमार, अधि. अभियंता जल संस्थान ज्योति पालनी, जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी मुकुल चैधरी  सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

मौर्य एकेडमी की आरिफा जहाॅं ने वन स्केलर के फिजिकल में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
गदरपुर क्षेत्र में सेना और पुलिस से रिटायर्ड अधिकारियों द्वारा संचालित  मौर्य  एकेडमी इस क्षेत्र में सर्वाधिक रिजल्ट देने वाली एकमात्र ऐसी एकेडमी है जहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र-छात्राएं सभी सरकारी नौकरियों एवं खेल कूद के क्षेत्र  में चयनित होकर अपना भविष्य बना रहे हैं और इस क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि एकेडमी की आरिफा जहाॅं पुत्री अहमद हसन ,निवासी - ग्राम मजरा शीला, गदरपुर, उधम सिंह नगर ,उत्तराखंड  ने उत्तराखंड वन स्केलर की फिजिकल परीक्षा में शत प्रतिशत अंक   पास कर  अपने मां-बाप का एवं मौर्य एकेडमी का नाम रोशन किया है। एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि आरिफा जहाॅं बहुत ही मेहनती और जुझारू छात्रा है इसने बहुत ही कम समय में मेहनत करके उत्तराखंड वन स्केलर का फिजिकल में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। वन स्केलर की फिजिकल परीक्षा पास करने पर एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार ने आरिफा जहां को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके आने वाली परीक्षाओं के बारे में मार्गदर्शन दिया और एकेडमी के समस्त स्टाफ एवं एकेडमी के सभी छात्र-छात्राओं ने आरिफा जहां को वन स्केलर का फिजिकल परीक्षा पास करने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।