बिग ब्रेकिंग सितारगंज: औद्योगिक पार्क की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, हड़कंप
उमेश पाण्डेय
सितारगंज। औद्योगिक पार्क की फैक्ट्री में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग से लाखों की सामान जलकर राख हो गया। पार्क की वीआरवीआई फैक्ट्री में रविवार की दोपहर भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में बिरोजा निकाला जाता है। आग लगने की सूचना पर अग्निशमन की कई टीमें वहां पहुंची व आग बुझाने में जुट गईं। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई हैं। अनुमान है कि आग शार्ट सर्क्रिट से लगी। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया। आग से किसी जन हानि की कोई सूचना नहीं हैं।