(पुलिस एण्ड मीडिया गदरपुर)
गदरपुर। पुलिस ने मारने की नीयत से फायरिंग करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थाना गदरपुर पुलिस की कार्यवाही दिनांक 26-06-2025 को वादिनी मुकदमा के पति मजरुब जसवीर सिंह के साथ गांव में उसके भतीजे के साथ रैस ड्राईविंग के लिये मना करने पर हुए विवाद का बदला लेने की भावना से मजरुब जसवीर सिंह को जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने वाले 03 अभियुक्त गण को किया गिरफ्तार। दिनांक 28-06-2025 को वादिनी मुकदमा श्रीमती जसविन्दर कौर पत्नी जसवीर सिंह निवासी ग्राम मोतियापुरा आबादनगर थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर द्वारा थाना गदरपुर में दी गयी तहरीरी सूचना बाबत दिनांक 27-06-2025 की रात्रि 01.30 अज्ञात हमलावरो द्वारा वादिनी के पति को जान से मारने की नीयत से बन्दूक से गोली मारकर घायल कर देने संबन्धित दाखिला की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0 एफआईआर नंबर 173/2025 धारा 109 (1)बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने जैसे जघन्य अपराध की गंभीरता को देखते हुए अभियोग का अतिशीघ्र अनावरण कर अभियुक्तो की त्वरित गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर के निर्देश गये गये थे। पुलिस अधीक्षक अपराध ध्पुलिस अधीक्षक काशीपुर जनपद उधम सिह नगर तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के कुशल पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी थानाध्यक्ष निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व मे थाने से अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए सुरागरसी पतारसी, करते हुए सीसीटीवी फुटेज व संदिग्ध मोबाईल नम्बरों की सीडीआर अवलोकन से आज दिनांक 05-07-2025 को अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त गण 1- सुनील उर्फ किडू उर्फ काका पुत्र देशराज ग्राम सलापुर थाना मिलक खानम जिला रामपुर उ0 प्रदेश उम्र 25 वर्ष 2 राहुल कुमार पुत्र श्रवण कुमार निवासी ग्राम सलारपुर थाना मिलक खानम जिला रामपुर उ0 प्रदेश उम्र 25 वर्ष, 3- अयान पासा पुत्र स्व0 जाफर अली निवासी ग्राम मजरा शीला थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 21 वर्ष को मोटर हीरो स्पलैन्डर प्लस बंरग काला के साथ ग्राम कुईखेडी गाँव को जाने वाले मोड पर समय 06.24 बजे पकड़ लिया अभियुक्त सुनील के कब्जे से मौके पर ही घटना में प्रयुक्त एक अदद देशी बंदूक 12 बोर नाजायज व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त सुनील द्वारा अपना जुर्म इकबाल कर बताया गया कि दिनांक 27-06-2025 के सायं जसवीर सिंह के भतीजे व जसवीर सिंह के बीच रैस ड्राईविंग को लेकर विवाद हो गया था, जिस विवाद के चलते अपना बदला देने के लिये मैने व मेरे दो तीन दोस्तो राहुल, आयान, गुड्डू ने एक राय होकर आबाद नगर जसवीर सिंह चीमा के दरबाज के चैखट से जसवीर सिंह के ऊपर जान से मारने की नीयत से गोली मारी थी, हम तीनो ही आज रामपुर भागने वाले थे की आपने पकड़ लिया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद नाजायज देशी बन्दूक 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 3ध्25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी है। अभियुक्त को उसके जुर्म धारा 109 (1) , 3(5) बी-एन-एस व 3/25 आयुध अधिनियम से अवगत कराते हुए समय 07.40 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह चौहान, एसआई मुकेश मिश्रा, प्रभारीचौकी सकैनिया, एसआई विजेंदर कुमार प्रभारी चौकी गूलरभोज, हे. कानि. विजय कुमार एसओजी काशीपुर, हे. कानि. कैलाश तोमक्याल एसओजी काशीपुर, कानि. मोहन बोरा, काािन. विरेन्द्र मेहता, कानि. जीवन फुलेरा शामिल रहे।