सत्यमेव जयते

उधम सिंह नगरविविध

सरकार आपके द्वार अभियान के तहत अधिकारियों ने ग्राम पंचायत झगड़पुरी में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना -ग्राम मजराहसन में 15 वर्षों से  एक किलोमीटर सड़क का नहीं हो पाया है निर्माण

Share on:

गदरपुर। जिलाधिकारी उधम सिंह नगर नीरज खैरवाल के निर्देशानुसार सरकार आपके द्वार अभियान के चलते परिवहन कर अधिकारी प्रथम एक.क.ेझा. एवं ग्राम विकास अधिकारी विकास खंड गदरपुर केके काण्डपाल ग्राम पंचायत झगड़पुरी के ग्राम मजरा हसन में पहुंचे जहां उक्त अधिकारी द्वारा मजरा हसन स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों से मुलाकात की शिक्षकों द्वारा विद्यालय में आंगनवाड़ी केंद्र हेड पम्प आधुनिक शिक्षा हेतु कंप्यूटर आदि की मांग अधिकारियों से की गई। वही विगत 15 वर्षों से ज्वलंत समस्या बनी हुई मजराहसन की मात्र एक किलोमीटर की सड़क जो कि पिछले 15 सालों से नहीं बनी है जर्जर हालत में है। इस सड़क की समस्या को लेकर ग्राम प्रधान पति शराफत अली मंसूरी ने अधिकारियों को अवगत कराया मौके पर मजरा हसन के ग्रामीणों को बुलाकर ग्रामीण क्षेत्र की समस्या के विषय में अधिकारियों को अवगत करवाया गया। एनएच74 से मजरा हसन तक की एक किलोमीटर की सड़क की मांग करी वही प्रधान पति शराफत अली मंसूरी ने अधिकारियों से वार्ता करते हुए कहां इस ग्रामीण क्षेत्र की सबसे ज्वलंत समस्या यही सड़क है और सड़क के दोनों और चैड़ीकरण करते हुए पानी की निकासी के लिए नाली का बनना भी अति आवश्यक है इसके अलावा गांव में शौचालय विद्युतीकरण एवं पानी की बर्बादी ना हो इसके लिए तालाब तथा गांव में मौजूद पंचायत घर की मरम्मत एवं पंचायत घर में समर सिविल की मांग को अधिकारियों के समक्ष रखा। परिवहन कर अधिकारी प्रथम ए.के.झा. ने जानकारी देते हुए बताया जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गये आदेश अनुसार वह ग्रामीण क्षेत्र में यहां की समस्याओं का सर्वे करने आये हैं समस्याओं की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी महोदय के समक्ष रखी जायेगी।  इस दौरान प्रधान पति शराफत अली मंसूरी शकील, फिरासत अली, हिकमत अली, मोहम्मद इस्लाम, शाहिद अल्वी, राम अवतार, शेर सिंह, पूर्व प्रधान मानसिंह, शंकर सिंह, अजय सिंह, राजू बिशन सिंह, शंकर प्रकाश् चरण सिं जमुना देवी, वर्षा देवी, भागवत देवी, ज्योति देवी, चंद्र देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
 

खबरें

 27 जनवरी को तहसील परिसर गदरपुर में प्रथम देवभूमि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
समान नागरिक संहिता, 2024 के उत्तराखंड में प्रवर्तित होने के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 27.01.2026 को प्रातः 11 बजे से तहसील परिसर गदरपुर में प्रथम देवभूमि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। उक्त समारोह में नागरिकों को समान नागरिक संहिता अंतर्गत विवाह पंजीकरण, विवाह विच्छेद पंजीकरण, सहवासी संबंध पंजीकरण आदि सुविधाए प्रदान की जाएगी। उक्त अवसर पर बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग आदि विभागों द्वारा अपना स्टाल लगाकर सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही समान नागरिक संहिता की जानकारी विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा दी जाएगी एवं नागरिकों के सुझाव भी लिए जाएँगे। अधिक से अधिक संख्या में उक्त समारोह में पहुँच कर लाभ उठायें।
 

16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद भर में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

रूद्रपुर (सू0वि0)। ’’माय इंडिया, माय वोट’’ ’’वोट जैसा कुछ नहीं-वोट जरूर डालेंगे हम’’ की थीम पर आधारित 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद भर में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला कार्यालय में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा सभी कर्मचारियों तथा अधिकारियों को शपथ दिलाई कि ’’हम सभी भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नागरिक अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें, क्योंकि जितना अधिक मतदान होता है, लोकतंत्र उतना ही सशक्त और मजबूत होता है। उन्होंने मताधिकार का महत्व समझाते हुए सभी को निर्वाचनों में अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया और दूसरे व्यक्तियों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। मतदाता दिवस के अवसर पर विद्यालयों में चित्रकला, निबन्ध व श्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टरध्चित्रकला प्रतियोगिता में जनता इण्टर कालेज रूद्रपुर की नीलम कुमार प्रथम, रा.बा.इ.का. फाजलपुर महरौली की मानसी विश्वास द्वितीय तथा रा.इ.का. कनकपुर की शिवाली राठौर तृतीय, निबन्ध प्रतियोगिता में रा.इाका. कनकपुर की कोमल तिवारी प्रथम, श्री सनातन धर्म क.इ.का. रूद्रपुर की अंशिका तिवारी द्वितीय, जनता इण्टर कालेज की खुशी पाल तृतीय व श्लोगन प्रतियोगिता में रा.बा.इ.का. पंतनगर की प्राची मिश्रा प्रथम, जनता इण्टर कालेज रूद्रपुर के अमृता कुमार द्वितीय, श्री सनातन धर्म क.इ.का. की कोमल टम्टा तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिनको जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मतदाता दिवस पर आधारित पम्पलेट, पोस्टर वितरीत कर जागरूक किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेन्द्र कुमार सागर, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र अधिकारी आदि उपस्थित
 

बसंत पंचमी का दिन है देवी सरस्वती कों समर्पित  -गदरपुर श्री सनातन धर्ममंदिर में बसंत पंचमी के 47 वें वार्षिकोत्सव श्रीमद् भागवत कथा का समापन, विशाल भण्डारा भी आयोजित

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
शुक्रवार को श्री सनातन धर्म मंदिर बुध बाजार में बंसत पंचमी के 47 वें वार्षिकोत्सव के समापन पर सहारनपुर से पधारे कथाव्यास आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का समापन किया गया। यहा बता दें कि बसंत पंचमी सरस्वती पूजा के रूप में भी मनायी जाती है। बसंत पंचमी के दिन ही देवी सरस्वती का जन्म हुआ था इसलिये इस दिन को विद्या की देवी मां सरस्वती की जयंती के रूप में मनाया जाता है। इससे पूर्व महिला सकीर्तन मंडल द्वारा कीर्तन भी किया गया। समापन के उपरान्त मंदिर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें नगर व क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मोके पर अध्यक्ष राजकुमार भुड्डी, हरिचन्द छाबड़ा, श्याम लाल सुखीजा, धर्मचन्द खेड़ा, वेदराज बजाज, लेखराज भुड्डी, लेखराज नागपाल, अजय खेड़ा, सोमनाथ छाबड़ा, कृष्ण लाल बत्रा, अशोक हुड़िया, संजीव झाम, विजय सुखीजा, जयकिशन भुड्डी, कृष्ण लाल सुधा, रमेश सुखीजा, जगमोहन बजाज, विनोद भुसरी, अशोक पोपली,, सुक्खा ढींगरा, अशोक पोपली, ज्योति छाबड़ा, सुनीता बजाज, लीना झाम, पायल बजाज, बवीता शर्मा, भारती कालड़ा, सीमा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। वहीं मुख्य बाजार स्थित  पुरातन श्री सनातन धर्म मंदिर में 48वें वार्षिकोत्सव बंसत पंचमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। नगर व क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में भी बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। 
 

एसडीएम के नेतृत्व में मिट्टी भरान कर अतिक्रमण को हटाया गया

गदरपुर। ग्राम भैसिया में तहसील परिसर से लगते हुए श्री संतोख सिंह के बारात घर के आगे सड़क किनारे लोक निर्माण विभाग की भूमि पर पार्किंग बनाने के उद्देश्य से मिट्टी भरान कर अतिक्रमण किया जा रहा था। स्वतः संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी गदरपुर श्रीमती ऋचा सिंह तथा तहसीलदार श्रीमती लीना चन्द्रा द्वारा उक्त कार्य को रोका गया तथा लोक निर्माण विभाग के अपर अभियंता श्री मनोज कुमार को मौके पर बुलाकर उक्त अतिक्रमण को हटवाया गया। एसडीएम ़़़ऋचा सिंह ने कहा कि सरकारी भूमि में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त ना किए जाने की हिदायत दी गई। उक्त में राजस्व टीम में राजस्व उपनिरीक्षक इंदु भट्ट, नेक राम, नरेंद्र कुमार, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।
 

एस.एस. पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी पर समारोह का आयोजन किया गया

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
एस0 एस0 पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी पर्व बड़े धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के अध्यक्ष श्री डी० पी० सिंह एवं प्रधानाचार्य श्री परविंदर सिंह ने माॅ सरस्वती माता की प्रतिमा के समुख दीप प्रज्जवलित करके किया। कक्षा नर्सरी से कक्षा यू०के० जी० के विद्यार्थियों ने मंत्रमुग्ध करने वाले रंगारंग कार्यक्रमों को प्रस्तुत किये। कक्षा प्रथम से कक्षा पांचवी तक के विद्यार्थिओं द्वारा अन्य प्रतियोगिताएं (श्लोक, गायन,कला,डांस) आदि में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
 

गदरपुर पुलिस ने अल्टो कार में 240 लीटर  कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया

(पुलिस मीडिया गदरपुर)
गदरपुर।
पुलिस ने अल्टो कार में 240 लीटर  कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा जनपद में अवैध कच्ची शराब की रोकथाम व नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व में   चैकी गूलरभोज पुलिस द्वारा कल दिनांक 22/01/2026 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर कॉलोनी नंबर तीन तिराहे में हरिपुर जलाशय डैम कट  के पास से अभियुक्त होशियार सिंह पुत्र इन्दर सिंह निवासी ग्राम ककराला डैम पार गूलरभोज कोतवाली गदरपुर जिला उधमसिंहनगर उम्र 33 वर्ष के कब्जे से एक अल्टो कार  के अंदर तीन काले रंग के रबर ट्यूब में प्रत्येक ट्यूब में 80 लीटर कुल 240 लीटर कच्ची शराब खाम बरामद किया गया। जिस पर कोतवाली गदरपुर में आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं। पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गदरपुर संजय पाठक, उपनिरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट (चौकी प्रभारी गूलरभोज), हे. कानि. दयाल गिरी, कानि. लक्ष्मण कुमार आदि मौजूद थे।
 

सचिव दीपक कुमार ने की विकास कार्यों की समीक्षा कहा योजनाओं का लाभ पात्र को मिले  -सी एम हेल्प लाईन में प्राप्त शिकायतों का करें त्वरित निस्तारण

काशीपुर (सूचना)। सचिव, संस्कृत शिक्षा, जनगणना एवं कार्यक्रम विभाग दीपक कुमार ने विकास खण्ड भागार में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। सचिव श्री कुमार ने सीएम घोषणा की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि घोषणा के अंतर्गत जो निर्माण कार्य चल रहा है उस कार्यों में तेजी लाते हुए शीघ्र पूर्ण करे तथा जो कार्य योजना शासन स्तर पर लंबित है उसकी डिटेल बनकर उपलब्ध कराए ताकि शीघ्र समाधान कराया जा सके। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में आती है उसे संबंधित विभाग समय से निस्तारण करना सुनिश्चि करते हुए शिकायतकर्ता से दूरभाष पर वार्ता भी करे। उन्होंने कहा कि विभाग कुछ नवाचार करने का प्लान बनाकर कार्य करे जिससे कि अधिक से अधिक जनता को लाभ मिल सके। उन्होंने नगर आयुक्त काशीपुर को निर्देश दिए की शहर में जलभराव की निकासी हेतु अच्छा प्लान बनाकर ड्रेनेज कार्य कराए ताकि लोगों को जल भराव की समस्या से छुटकारा मिल सके। बैठक में सचिव श्री कुमार ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण  सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने एवं समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओ का लाभ पहुंचाने हेतु सभी अधिकारी समन्वय बनाते हुए संजीदगी से कार्य करें। उन्होने ग्रामीण उन्मुख योजनाओ पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने के  निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी प्रशासन गांव के तहत गांव में जाकर सरकार जनता के द्वार, जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम  के तहत शिविर लगाकर जनता से संवाद कर उनकी समस्याए सुने व समस्याओ को निस्तारित भी करें। उन्होने कहा कि सभी को शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि, उद्यान, पशुपालन, सिंचाई, सड़क, सामाजिक सुविधाए आदि देना सरकार की प्राथमिकता है इसलिए योजनाओ का प्रचार-प्रसार करते हुए जनता व जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाते हुए उन्हे जागरूक कर लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।  उन्होने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाए उनके गांव में जाकर उपलब्ध कराने के साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ जनता को पहुंचाया जाये तभी सरकार का मंतव्य व योजनाओ की सार्थकता होगी। उन्होने कहा कि सर्वजन हिताय को देखते हुए अधिकारी समन्वय बनाकर योजनाओ का क्रियान्वयन करें। उन्होने अधिकारियों को सरलीकरण एवं समाधान पर कार्य करने  के निर्देश भी दिये । उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में सभी शौचालयों को जो खराब है या बंद है उनको मरम्मत करते हुए 08मार्च अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस से पूर्व संचालित करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा ही सरकार द्वारा प्रकाशित मेरी योजना पुस्तक को सभी लोग अवश्य पढ़े, इस पुस्तक में सभी विभागों के योजनाओं व योजनाओं का लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है, पुस्तक सरकार के सभी विभागों के वेबसाइड पर उपलब्ध है। सचिव श्री कुमार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ,  मिशन,सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों, एन आर एल एम, एन यू एल एम के तहत गठित एवं कार्यशील स्वयं सहायता समूहों की अद्यतन स्थिति तथा उनकी आय में परिवर्तन, मनरेगा , सिंचाई योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों, जल जीवन मिशन तहत हर घर नल के तहत स्थापित संयोजन आदि योजनाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। बैठक में नगर आयुक्त रविन्द्र बिष्ट, तहसीलदार पंकज चंदोला, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के दीक्षित, खण्ड विकास अधिकारी कमल किशोर पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।