Cancel Preloader

सत्यमेव जयते

उधम सिंह नगरविविध

सरकार आपके द्वार अभियान के तहत अधिकारियों ने ग्राम पंचायत झगड़पुरी में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना -ग्राम मजराहसन में 15 वर्षों से  एक किलोमीटर सड़क का नहीं हो पाया है निर्माण

Share on:

गदरपुर। जिलाधिकारी उधम सिंह नगर नीरज खैरवाल के निर्देशानुसार सरकार आपके द्वार अभियान के चलते परिवहन कर अधिकारी प्रथम एक.क.ेझा. एवं ग्राम विकास अधिकारी विकास खंड गदरपुर केके काण्डपाल ग्राम पंचायत झगड़पुरी के ग्राम मजरा हसन में पहुंचे जहां उक्त अधिकारी द्वारा मजरा हसन स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों से मुलाकात की शिक्षकों द्वारा विद्यालय में आंगनवाड़ी केंद्र हेड पम्प आधुनिक शिक्षा हेतु कंप्यूटर आदि की मांग अधिकारियों से की गई। वही विगत 15 वर्षों से ज्वलंत समस्या बनी हुई मजराहसन की मात्र एक किलोमीटर की सड़क जो कि पिछले 15 सालों से नहीं बनी है जर्जर हालत में है। इस सड़क की समस्या को लेकर ग्राम प्रधान पति शराफत अली मंसूरी ने अधिकारियों को अवगत कराया मौके पर मजरा हसन के ग्रामीणों को बुलाकर ग्रामीण क्षेत्र की समस्या के विषय में अधिकारियों को अवगत करवाया गया। एनएच74 से मजरा हसन तक की एक किलोमीटर की सड़क की मांग करी वही प्रधान पति शराफत अली मंसूरी ने अधिकारियों से वार्ता करते हुए कहां इस ग्रामीण क्षेत्र की सबसे ज्वलंत समस्या यही सड़क है और सड़क के दोनों और चैड़ीकरण करते हुए पानी की निकासी के लिए नाली का बनना भी अति आवश्यक है इसके अलावा गांव में शौचालय विद्युतीकरण एवं पानी की बर्बादी ना हो इसके लिए तालाब तथा गांव में मौजूद पंचायत घर की मरम्मत एवं पंचायत घर में समर सिविल की मांग को अधिकारियों के समक्ष रखा। परिवहन कर अधिकारी प्रथम ए.के.झा. ने जानकारी देते हुए बताया जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गये आदेश अनुसार वह ग्रामीण क्षेत्र में यहां की समस्याओं का सर्वे करने आये हैं समस्याओं की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी महोदय के समक्ष रखी जायेगी।  इस दौरान प्रधान पति शराफत अली मंसूरी शकील, फिरासत अली, हिकमत अली, मोहम्मद इस्लाम, शाहिद अल्वी, राम अवतार, शेर सिंह, पूर्व प्रधान मानसिंह, शंकर सिंह, अजय सिंह, राजू बिशन सिंह, शंकर प्रकाश् चरण सिं जमुना देवी, वर्षा देवी, भागवत देवी, ज्योति देवी, चंद्र देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
 

खबरें

लॉयंस क्लब ऑफ रामपुर ग्रेटर ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं चिकित्सकों को किया सम्मानित

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
रामपुर (उ.प्र.)।
लॉयंस क्लब ऑफ रामपुर ग्रेटर द्वारा शहर के प्रमुख सेवा क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। क्लब प्रतिनिधियों ने चार्टर्ड एकाउंटेंट सीए के एम टंडन, सीए परमजोत, एवं सीए शिवांग अग्रवाल के कार्यालय पहुँचकर उनके योगदान को सराहा और स्मृति-चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. डी के वर्मा, प्राइवेट प्रैक्टिस में सक्रिय डॉ. एम के गुप्ता और डॉ. अर्पित गुप्ता को भी उनके कार्यालय में जाकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह के अवसर पर लॉयंस क्लब ऑफ रामपुर ग्रेटर के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र गुप्ता, सचिव श्री शोभित गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री अमित शर्मा, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर श्री जगन्नाथ चावला के साथ क्लब के अन्य सक्रिय सदस्य श्री हरीश अरोरा, श्री अभय शंकर अग्रवाल, श्री अश्वनी पाहवा, श्री अशोक कश्यप, श्री अखिलेश कश्यप एडवोकेट एवं श्री संजय रस्तोगी भी उपस्थित रहे। क्लब अध्यक्ष श्री रवीन्द्र गुप्ता ने बताया कि यह सम्मान समाज के प्रति समर्पित उन व्यक्तियों को दिया गया है जो अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं और समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान कर रहे हैं।

गदरपुर विकास खंड में पंचायत चुनाव के अब तक कुल 1297 नामांकन पत्र दाखिल किये गये -ग्राम प्रधान पद 368, क्षेत्र पंचायत 274 एवं सदस्य हेतु 655 नामांकन पत्र जमा किये गये 

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के चलते ब्लाक गदरपुर क्षेत्र के अन्तर्गत दो जुलाई से अंतिम दिन पांच चुलाई तक 1297 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया। जिसमें 52 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान पद के लिए अब तक कुल 368, 40 क्षेत्र पंचायतों के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 274 तथा सदस्य हेतु 655 उम्मीदवारों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किये। जानकारी देते हुए सहायक गन्ना आयुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि अंतिम दिन पांच जुलाई को ग्राम प्रधान के लिए 108, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 101 तथा सदस्य हेतु 366 नामांकन पत्र दाखिल किये गये। 7 जुलाई से 9 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 11 जुलाई को नाम वापसी तथा 14 जुलाई को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगें। 24 जुलाई को सुबह आठ बजे से पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे। 30 जुलाई को मतगणना होगी। पंचायत चुनाव को लेकर ब्लाक क्षेत्र के अन्र्तगत विभिन्न ग्रामों में सरगर्मियां काफी तेज हो गयी है और विभिन्न पदों के उम्मीदवार अपनी-अपनी गोटियां बिछने में लग गये है। नाम वापसी के बाद ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। ब्लाक कार्यालय में शनिवार को भी नामांकन पत्र जमा करने वालों काफी भीड़ रही देर सायं तक नामांकन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवारों की लाईन लगी रही।  थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस की व्यवस्था रही। सड़क के किनारे वाहनों की भीड़ लगी रही। वही 30 जुलाई से पांच जुलाई तक 1801 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई जिसमें ग्राम प्रधान के 522, बीडीसी सदस्य के लिए 376 एवं सदस्य के लिए 903 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। 
 

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने मेडिकलों पर मारे छापे, मचा हड़कम्प -गदरपुर, दिनेशपुर व केलाखेड़ा मेडिकल स्टोरों पर मारे गये छापे, अनियमितायें पाये जाने पर की वैधानिक कार्यवाही की

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर
। आये दिन मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवायें बेचने की मिल रही शिकायत के चलते एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद ऊधम सिंह नगर तथा औषधि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना गदरपुर, थाना केलाखेडा थाना दिनेशपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोर्स पर छापा अभियान चलाते हुए चेकिंग की गई। जिसमें गदरपुर क्षेत्र में माधव मेडिकल स्टोर, शिवम मेडिकल स्टोर, शिव मेडिकल स्टोर तथा केलाखेडा क्षेत्र में नियाज मेडिकल स्टोर,  गाजी मेडिकल स्टोर एवं दिनेशपुर क्षेत्र में नारंग मेडिकल स्टोर में छापे मारे गये।  अनियमितता पाए जाने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। छापा एवं चेकिंग अभियान टीम में नीरज कुमार सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर, शुभम कोटनाला ड्रग इंस्पेक्टर, श्रीमती निधि शर्मा ड्रग इंस्पेक्टर, श्रीमती अर्चना गहतोड़ी ड्रग इंस्पेक्टर, पूजा जोशी ड्रग इंस्पेक्टर, हर्षिता ड्रग इंस्पेक्टर, पूजा शर्मा ड्रग इंस्पेक्टर, पंकज पंत ड्रग इंस्पेक्टर, एचसी भुवन चंद पांडेय-एएनटीएफ, का0 विनोद खत्री एएनटीएफ, 11. म0का0 कंचन चैधरी एएनटीएफ शामिल रहें

मुक्तिधाम के अध्यक्ष विजय सुखीजा को पालिकाध्यक्ष नेे किया सम्मानित

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
नगरपालिका परिषद में मुक्तिधाम अध्यक्ष विजय सुखीजा को पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभासद सचिन गुप्ता, अशवनी कुमार, मुकेश चावला , सभासद प्रतिनिधि ब्रजेश चैधरी, राकेश चावला, संतोष गुप्ता, नाजिर, सलीम बाबा, इदरिस पाशा, आकाश कोचर आदि मौजूद थे।
 

पुलिस ने मारने की नीयत से फायरिंग करने वाले तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 

(पुलिस एण्ड मीडिया गदरपुर)
गदरपुर।
पुलिस ने मारने की नीयत से फायरिंग करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थाना गदरपुर पुलिस की कार्यवाही दिनांक 26-06-2025 को वादिनी मुकदमा के पति मजरुब जसवीर सिंह  के साथ गांव में उसके भतीजे के साथ रैस ड्राईविंग के लिये मना करने पर  हुए विवाद का बदला लेने की भावना से मजरुब जसवीर सिंह को जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने वाले 03 अभियुक्त गण को किया गिरफ्तार। दिनांक 28-06-2025 को वादिनी मुकदमा श्रीमती जसविन्दर कौर पत्नी जसवीर सिंह निवासी ग्राम मोतियापुरा आबादनगर थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर द्वारा थाना गदरपुर में दी गयी तहरीरी सूचना बाबत  दिनांक 27-06-2025 की रात्रि 01.30  अज्ञात हमलावरो द्वारा वादिनी के पति को जान से मारने की नीयत से बन्दूक से गोली मारकर घायल कर देने संबन्धित दाखिला  की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0 एफआईआर नंबर 173/2025  धारा  109 (1)बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने  जैसे जघन्य अपराध की गंभीरता को देखते हुए अभियोग का अतिशीघ्र अनावरण कर अभियुक्तो की त्वरित गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर के निर्देश गये गये थे। पुलिस अधीक्षक अपराध ध्पुलिस अधीक्षक काशीपुर जनपद उधम सिह नगर तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के कुशल पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी थानाध्यक्ष  निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व मे थाने से अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए सुरागरसी पतारसी, करते हुए सीसीटीवी फुटेज व संदिग्ध मोबाईल नम्बरों की सीडीआर  अवलोकन से आज दिनांक 05-07-2025 को अभियोग में प्रकाश में आये  अभियुक्त गण 1- सुनील उर्फ किडू उर्फ काका पुत्र देशराज ग्राम सलापुर थाना मिलक खानम जिला रामपुर उ0 प्रदेश उम्र 25 वर्ष 2 राहुल कुमार पुत्र श्रवण कुमार निवासी ग्राम सलारपुर थाना मिलक खानम जिला रामपुर उ0 प्रदेश उम्र 25 वर्ष,  3- अयान पासा पुत्र स्व0 जाफर अली निवासी ग्राम मजरा शीला थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 21 वर्ष  को  मोटर  हीरो स्पलैन्डर प्लस बंरग काला के साथ ग्राम कुईखेडी गाँव को जाने वाले मोड पर समय 06.24 बजे पकड़ लिया अभियुक्त सुनील के कब्जे से मौके पर ही घटना में प्रयुक्त एक अदद देशी बंदूक 12 बोर नाजायज व  एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त सुनील द्वारा अपना जुर्म इकबाल कर बताया गया कि दिनांक  27-06-2025 के सायं जसवीर सिंह के भतीजे व जसवीर सिंह के बीच रैस ड्राईविंग को लेकर विवाद हो गया था, जिस विवाद के चलते  अपना बदला देने के लिये मैने व मेरे दो तीन दोस्तो  राहुल, आयान, गुड्डू ने  एक राय होकर आबाद नगर जसवीर सिंह चीमा के दरबाज के चैखट से जसवीर सिंह के ऊपर  जान से मारने की नीयत से गोली मारी थी, हम तीनो ही आज रामपुर भागने वाले थे की आपने पकड़ लिया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद नाजायज देशी बन्दूक 12 बोर व  एक अदद जिन्दा कारतूस बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 3ध्25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी है। अभियुक्त को उसके जुर्म  धारा  109 (1) , 3(5) बी-एन-एस व 3/25 आयुध अधिनियम से अवगत कराते हुए समय 07.40 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में  प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह चौहान, एसआई मुकेश मिश्रा, प्रभारीचौकी सकैनिया, एसआई विजेंदर कुमार प्रभारी चौकी गूलरभोज, हे. कानि. विजय कुमार एसओजी काशीपुर, हे. कानि. कैलाश तोमक्याल एसओजी काशीपुर, कानि. मोहन बोरा, काािन. विरेन्द्र मेहता, कानि. जीवन फुलेरा शामिल रहे।
 
 

पालिकाध्यक्ष ने वार्ड नंबर सात में 11.39 लाख के विकाय कार्यो का किया शुभारम्भ

गदरपुर। नगर में विकास की कमी नहीं आने दी जायेगी। इसके चलते वार्ड नंबर 7 मे गूलरभोज रोड से प्याऊ तक 11.39 लाख रुपये की लागत बनने जा रहा 33 मीटर का सी.सी. नाला व स्लैब निर्माण कार्य का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर मिंटू द्वारा किया गया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर में जहां-जहां विकास कार्य नहीं हुआ है वहां भी शीघ्र विकास कार्य करवाये जायेंगे। इस मौके पर मुक्तीधाम के अध्यक्ष विजय सुखीजा, कृष्ण लाल बत्रा, वार्ड नं 7 के सभासद मुकेश चावला, राजकुमार गुम्बर, राजू, सभासद अशवनी कुमार, सचिन गुप्ता सभासद प्रतिनिधि राकेश चावला, ब्रजेश चैधरी, संतोष गुप्ता, सलीम बाबा, नाजिर, इदरिस पाशा, सागर गुम्बर, आकाश कोचर काफी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे। 
 

पालिकाध्यक्ष ने वार्ड नंबर नौ में 18.95 लाख के विकास कार्यो का किया शुभारम्भ

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
नगर में विकास की कमी नहीं आने दी जायेगी। इसके चलते वार्ड नंबर 9 में मदन लाल शर्मा के मकान से हरबंस लाल गुम्बर के मकान तक 18.95 लाख रुपये की लागत से बनने जा रही सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर मिंटू द्वारा किया गया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर में जहां-जहां विकास नहीं हुआ है वहां भी शीघ्र विकास करवाया जायेगा। उन्होंने लोगों से सहयोग देने की अपील की। इस मौके पर पं मदन लाल, वार्ड न.9 के सभासद प्रतिनिधि सलीम बाबा, जोगेन्द्र लाल, ज्ञान चंद भाटिया, डॉ. विनीत अरोरा, पंकज बजाज, ब्रीत ढ़ींगड़ा, राहुल भाटिया, विशाल भाटिया सभासद  सचिन गुप्ता, सभासद प्रतिनधि नाजिर, चिंतन अरोरा, आकाश कोचर सहित काफी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे। 
 

Most Viewed