सत्यमेव जयते

ब्रेकिंग न्यूज़ :

उधम सिंह नगरसाहित्य

श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी द्वारा धूमधाम से निकाली गयी रामध्वज शोभायात्रा श्री शिव मंदिर रामलीला का 25 सितम्बर से शुरु होंगा श्रीरामलीला मंचन, कैबिनेट मंत्री पांडेय करेंगे शुभारम्भ

Share on:

गदरपुर। श्री शिव मंदिर रामलीला के शुभारम्भ से पूर्व नगर में रामध्वज की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। बाद में उसे रामलीला भवन में स्थापित कर दिया गया। श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी के तत्वावधान में विधिवत रुप से  ध्वज की पूजा अर्चना की गयी। कमेटी अध्यक्ष नरेन्द्र ग्रोवर की अगुवाई में  श्रीराम-लक्ष्मण की संजीव झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा मुख्य बाजार से होंते हुए अनाज मंडी, गूलरभोज रोड से श्री शिव मंदिर रामलीला भवन पहुंची जहां विधिवत रुप से ध्वज की स्थापना की गयी। श्री पुरातन शिव मंदिर अध्यक्ष जयकिशन अरोरा ने बताया कि इस वर्ष भी श्री रामलीला मंचन डिजिटल रामलीला प्रस्तुत की जायेगी। जिसका शुभारम्भ 25 सितम्बर क¨ रात्रि 8.00 बजे कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडेय द्वारा किया जायेगा। इस मौके पर वेद भगत, अभिषेक गूम्बर, मनोज गूम्बर, अनिल गूम्बर, सुभाष गूम्बर, सजीव झाम, संतोश गुप्ता,शशांक त्यागी, सतीश गुप्ता, अभिषेक वर्मा, रविन्द्र चावला, ज्ञानचन्द बजाज, आदि मौजूद थे।  

खबरें

उत्तराखंड मतदान 2024ः पांच बजे तक 53.56ः फीसदी वोटिंग, पांचों लोस सीटों पर गिरा मतदान, चिंता में उम्मीदवार

देहरादून (संवाद-सूत्र) लोकसभा चुनाव में 53.56 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 2019 के लोस चुनाव में पांचों सीटों पर 58.01 प्रतिशत वोट पड़े थे।
विस्तार
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत के जो रुझान आए हैं, उसने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की धड़कने बढ़ गयी हैं। प्रचार और जागरूकता की तमाम कोशिशों के बावजूद उत्तराखंड का मतदाता बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर नहीं निकला। परिणाम यह रहा कि लोकसभा चुनाव में 53.56 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 2019 के लोस चुनाव में पांचों सीटों पर 58.01 प्रतिशत वोट पड़े थे। हालांकि, अगले कुछ घंटों में मतदान प्रतिशत में थोड़ी और बढ़ोतरी होने की संभावना, मगर रुझान बता रहे हैं कि 75 प्रतिशत का लक्ष्य काफी दूर रहेगा।
वोटिंग में पहाड़ फिर पिछड़ा, मैदान आगे
मतदान के मामले में राज्य के पर्वतीय लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत कम रहा। इसकी तुलना में मैदानी सीटों पर मतदाताओं ने मतदान में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। शाम बजे तक अल्मोड़ा सीट पर 44.43 प्रतिशत, गढ़वाल सीट पर 48.79 प्रतिशत, हरिद्वार सीट पर 59.01 प्रतिशत, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट पर 59.36 प्रतिशत और टिहरी गढ़वाल सीट पर 51.01 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकएवं नोडल कार्मिक ने संयुक्त रूप से गदरपुर राजकीय इण्टर कॉलेज के बूथ संख्या 54, 55 व 56 का निरीक्षण किया

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-गदरपुर (सू.वि.)।  जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टीसी एवं नोडल कार्मिक मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से गदरपुर राजकीय इण्टर कॉलेज के बूथ संख्या 54, 55 व 56 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन मतदान अधिकारियों को सावधानी से मतदान कराने के साथ ही सभी प्रपत्रों को भी सावधानी से भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान समाप्त होने के बाद मशीनों को स्विच ऑफ कर सील कर सावधानी पूर्वक स्ट्रांग रूम में जमा कराए।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-

गदरपुर नगर व क्षेत्र में शांति पूर्वक हुआ मतदान, प्रत्याशियों का भाग्य मशीनों में बंद हुआ -विधासभा गदरपुर क्षेत्र के ग्राम कोपा बंसता व अर्जुनपुर के ग्रामीणों ने वोट का किया बहिष्कार -गदरपुर नगर में करीब 65 प्रतिशत मतदान तथा विधानसभा में करीब 68 से 69 प्र

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
नैनीताल-उधम सिंह नगर लोक सभा चुनाव में गदरपुर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्वक रहा। प्रत्याशियों का भाग्य मशीनों में बंद हो गया। इस दौरान राजकीय कन्या इण्टर कालेज के बूथ नंबर 57 एवं 62 में मशीन खराब होने के बजह से करीब आधा घंटा मतदान रुका रहा जिससे मतदाताओं की लम्बी लाईन लग गयी। मतदान के दौरान नगर का बाजार पूर्ण रुप से बंद रहा केवल आवश्यक सेवायें सुचारु रही। हर मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे। शुक्रवार को नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से प्रारम्भ हुआ। नगर में चार मतदान केन्द्रों में 15 बूथ बनाये गये। जिसमें ब्लाक कार्यालय मतदान केन्द्र में एक बूथ 113 बनाया जिसमें 635 मतदाताआों में से 478 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्राथमिक विद्यालय गदरपुर मतदान केन्द्र पर पांच बूथ बनाये गये बूथ नंबर 65 में 458 में 444, बूथ 66 में 454 में 486, बूथ 67 में 1403 में 815, बूथ 68 में 683 में 450 व बूथ 69 में 673 में 428 सहित 8271 में 2623 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं राजकीय कन्या इंटर कालेज मतदान केन्द्र में 6 बूथ बनाये गये। बूथ नं 57 में 998 में 742, बूथ 58 में 690 में 425, बूथ 59 में 1180 मे 891, बूथ नंबर 60 में 1282 में 852, बूथ नंबर 61 में 972 में 638, बूथ नंबर 62 में 1185 में 816 सहित कुल 6303 में से 3726 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस मतदान केन्द्र के बूथ नंबर 57 एवं बूथ नंबर 62 में मशीन खराब होने से करीब आधा घंटे तक मतदान बाधित रहा। मतदान के बाधित होने की सूचना से अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। जिससे मतदान करने वालों की लम्बी लाईनें लग गयी। सूचना पर मौके पर अधिकारी पहुंचे और मशीन को बदला गया और मतदान शुरु हुआ। राजकीय इण्टर कालेज मतदान केन्द्र पर चार बूथ बनाये गये जिसमें बूथ नंबर 53 मे 1115में 775, बूथ नंबर 54 में 890 में 554, बूथ नंबर 55 में 1148 में 850, बूथ्र नंबर56 में 1062 में 748 सहित कुल मतदाताओं 4215 में से 2977 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।नगर में स्थित मतदान केन्द्रों में कुल मतदाता 15428 मतदाताओं में करीब 9801 मतदाओं ने मताताधिकार का प्रयोग किया। जिससे करीब 64 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे। सुबह से ही लोगों मे मतदान करने का उत्साह नजर आया। वहीं 92 वर्षीय वृद्वा ने भी अपना मतदान किया। सुबह से ही कुछ मतदान बूथों पर लम्बी लाईने लगी रही। वहीं विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोपा बंसता मतदान केन्द्र में कुल 830 मतदाओं ने मतदान का प्रयोग नहीं किया। उनका आरोप था कि उनके ग्राम में सड़क का निर्माण तक नहीं करवाया गया इसलिए उनके द्वारा मताधिकार का बहिष्कार किया गया। वहीं ग्राम अर्जुनपुर में भी सड़क निर्माण कार्य न होने के कारण ग्रामीणों ने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। एसडीएम गौरव पांडे ने बताया कि विधानसभा क्षे़त्र में कुल 149064 मतदाताओं में से सायं पांच बजे तक मतदान समाप्त होने तक करीब 68 से 69 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि पूर्ण जानकारी पोलिंग पार्टियों के आने के बाद स्पष्ट हो पायेगी। 

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220           

 

ब्रेकिंग न्यूज-गदरपुर नगर में शांति पूर्व चल रहा है मतदान -नगर मे चार मतदान केन्द्र में 15 बूथ बनाये गये, दोपहर 2 बजे तक करीब 42 प्रतिशत से अधिक मतदान, कन्या इंटर कालेज में सबसे अधिक बूथ 

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
लोकसभा चुनाव के 65 विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत गदरपुर नगर में स्थित चार मतदान केन्द्र 15बूथों में सुबह सात बजे मतदान शुरु हुआ। कुछ मतदान बूथों पर वोट डालने वालों की लाइनें लगनी शुरु हो गयी। कुछ बूथों पर भीड़ नजर नहीं आयी। सभी मतदान स्थलों पर पुलिस व्यापक व्यवस्था की गयी। बूथों को सजाया गया। गदरपुर नगर स्थित 18 बूथों में 14801 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगेें। जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब दो बजे तक 42 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इस बार वोट डालने वालों में काफी उत्साह देखा गया। वोट डालने के बाद लोग अपनी सैल्फी देने में भी रुचि दे रहे थे। वही मतदान के दौरान गदरपुर का बाजार भी पूर्ण रुप से बंद रहा। वाहनों को आना जाना जारी रहा। लोग अपने वाहनो से अपने-अपने बूथों पर वोट डालने गये। विकलांगों के लिए अलग से बूथ की व्यवस्था की गयी है।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-


 

प्रातः 9 बजे तक जनपद  की 9 विधान सभाओं  में 13.48 प्रतिशत मतदान हुआ।  -जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने एमसीएमसी, वेबकास्टिंग व जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

रुद्रपुर (सू.वि.) प्रातः 9 बजे तक जनपद  की 9 विधान सभाओं  में 13.48 प्रतिशत मतदान हुआ। वही  जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने एमसीएमसी, वेबकास्टिंग व जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। एमसीएमसी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न चैनलों में चल रहे समाचारों पर पैनी नजर रखने के निर्देश एमसीएमसी कार्मिकों को दिए। वेबकास्टिंग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि वेब कैमरों को ठीक से संचालित करें ताकि मतदान प्रक्रिया को सहज देखा जा सके व मतदान की गोपनीयता बनी रहे। इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा सभी सूचनाओं का संकलन समय से करते हुए आयोग को भिजवाने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में बने बूथ संख्या 161 में अपने मताधिकार का प्रयोग कर बूथ संख्या 162 व 163 का निरीक्षण किया व मतदाताओं के साथ सेल्फी भी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी 1465 मतदान स्थलों में निर्धारित समय  पर मतदान प्रारम्भ हो गया है । निरीक्षण के दौरान वीसी जिला विकास प्राधिकरण अभिषेक रूहेला, नोडल कार्मिक मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, नोडल जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम डॉ ए के वर्मा, सहायक नोडल निर्वाचन कंट्रोल रूम उमा शंकर नेगी आदि उपस्थित रहे।

ब्रेकिंग न्यूज-गदरपुर नगर में शांति पूर्व समय से शुरु हुआ मतदान -नगर मे चार मतदान केन्द्र में 15 बूथ बनाये गये

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र

गदरपुर। लोकसभा चुनाव के 65 विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत गदरपुर नगर में स्थित चार मतदान केन्द्र 15बूथों में सुबह सात बजे मतदान शुरु हुआ। कुछ मतदान बूथों पर वोट डालने वालों की लाइनें लगनी शुरु हो गयी। कुछ बूथों पर भीड़ नजर नहीं आयी। सभी मतदान स्थलों पर पुलिस व्यापक व्यवस्था की गयी। बूथों को सजाया गया। गदरपुर नगर स्थित 18 बूथों में 14801 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगेें। सुबह करीब एक घंटें में करीब 10 से से 12 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220           

जनपद ऊधम सिंह नगर में निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
यूडीएन पुलिस एवं मीडिया
रुद्रपुूर
। चुनाव प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है।7 हजार से अधिक पुलिस बल तैनात। स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम, 03 लेयर में की जा रही स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा। पैरामिलिट्री फोर्स, आर्म्ड पुलिस और जिला पुलिस द्वारा की जा रही है स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा। बूथों की सुरक्षा हेतु भारी पुलिस बल तैनात। पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा में भेजा जा रहा है पोलिंग बूथ पर। जनपद में 57 इंटरस्टेट बेरियर और 08 इंटर डिस्ट्रिक पर लगातार की जा रही है चेकिंग। असामाजिक तत्वों पर की जा रही है कड़ी निगरानी, की जाएगी कड़ी कार्यवाही।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-