सत्यमेव जयते

खबरें

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान हेतु पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान एवं वापसी स्थल बगवाड़ा मंडी में की जा रही व्यवस्थाओं का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया -जनपद की 09 विधानसभाओं में तैनात लगभग 7 हजार मतदान कर्मी बगवाड़ा मंडी से निर्वाचन सामाग्री व ईवीएम लेकर

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-

रूद्रपुर (सू.वि.)। जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने मतदान हेतु पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान एवं वापसी स्थल बगवाड़ा मंडी में की जा रही व्यवस्थाओं का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि 18 अप्रैल गुरूवार को जनपद की 09 विधानसभाओं में तैनात लगभग 7 हजार मतदान कर्मी बगवाड़ा मंडी से निर्वाचन सामाग्री व ईवीएम लेकर प्रस्थान करेंगी। उन्होने नोडल अधिकारी टैंट, वैरिकेटिंग को निर्देश दिये कि वे विधानसभावार कलर कोटिंग के अनुसार साईनेज लगाये ताकि मतदान कार्मिकों को अपने विधानसभा स्थल में सामाग्री लेने मेें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि कलर कोटिंग के अनुसार ही सामाग्री वितरण कार्मिक भी उसी कलर का टी सर्ट पहने होगें ताकि मतदान कार्मिक अपने काउंटर को आसानी से पहचान सकें। उन्होने कहा कि राधास्वामी सतसंग ब्यास में मतदान पार्टी के वाहनों की पार्किगं होगी तथा राधास्वामी सतसंग ब्यास स्थल से बगवाड़ा मंडी तक 10 सटल सेवा वाहन कार्मिकों को लाने व लेजाने हेतु लगायी जायेगीं। सैक्टर, जोनल मजिस्टेªट के वाहन बगवाड़ा मंडी के गेट नम्बर 01 के भीतर पार्क किये जायेगें। मतदान कार्मिकों को आवाजाही में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिये साईनेज, वैरिकेटिंग के साथ ही पर्याप्त सुरक्षा कर्मी लगाये जायेगें। मतदान पार्टी के 18 अप्रेल प्रस्थान दिवस व 19 अप्रैल को मतदान दिवस को बगवाड़ा मंडी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मय चिकित्सक स्टांल लगाया जायेगा व मतदान कार्मिकों को नास्ता, भोजन की के लिये परेशानी न हो इसके लिये दोनो दिवस 18 व 19 अप्रैल को मतदान कार्मिकों के भोजन व्यवस्था के लिये भुगतान के आधार पर भोजन स्टांल लगाने के निर्देश उप निदेशक मंडी व जिला पूर्ति अधिकारी को दिये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, नोडल कार्मिक मनीष कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी, अपर जिलाधिकारी नजूल पंकज उपाध्याय, सीएमओ डॉ0 मनोज शर्मा, एसपी चन्द्रशेखर घोड़के, सीओ निहारिका तोमर, एआरटीओ निखिल सहित नोडल वैरिकेटिंग आदि मौजूद थे। 

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-

महागौरी की पूजा अर्चना कर किया कन्या पूजन

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर मन्दिरों व घरों में श्रद्वालुओं ने देवी महागौरी की पूजा अर्चना कर नारियल, हलवा, पूड़ी, चने का प्रसाद अर्पित किया। कई भक्तों ने कन्या पूजन कर कन्याओें कोे भोज करवाते हुये उपहार भेंट किया व आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी के साथ उन्होंने अपने व्रत का समापन किया।  

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220

6.23 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक महिला गिरफ्तार -नशे के विरु़द्ध पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी

(पुलिस एवं मीडिया गदरपुर)
गदरपुर।
नशे के विरुद्ध पुलिस की लगातार निरोधात्मक कार्यवाही  के चलते 6.23  ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 नफर अभियुकता को किया गया गिरफ्तार। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक काशीपुर के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निर्देशन व थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा सायंकालीन चैकिंग संदिग्घ व्यक्ति वाहन तथा अवैध मादक पदार्थो की बिक्री आदि के दौरान  ग्राम चकरपुर से एक संदिग्ध महिला रीना  पत्नी   गोविंद निवासी ग्राम  बड़ाखेड़ा  थाना गदरपुर उधमसिंघनगर  के  पास से 06.23 ग्राम  अवैध स्मैक के साथ हिरासत में लिया गया। व उपरोक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए थाना गदरपुर में एफ आई आर नंबर 135/24 धारा  8ध्21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्ता  का आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से जानकारी ली जा रही है। अभ्युक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक श्री मुकेश मिश्रा, महिला हेड0 का0 कृष्णा आरक्षी इरशाद उल्ला,  रिक्रूट आरक्षी जयप्रकाश शामिल थे। 
 

कांग्रेस ही सभी समुदाय को साथ लेकर चलती हैः राजेन्द्र पाल -ग्राम मजरा हसन में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में नुक्कड़ सभा आयोजित

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
ग्राम मजरा हसन में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र पाल के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा की। इस दौरान सम्बोधित करते हुए राजेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि कांग्रेस ही सभी समुदाय को लेकर चलती है और जो कहती है उसे पूरा करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के दौरान मंहगाई से सभी वर्ग के लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। उन्होंने इस बार कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शराफत मंसूरी कांग्रेस नगर अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी अजय गाबा, राजेश बाबा, विजय गुंबर, राजू बतला, मुकेश भगत, आचार्य राम विलास,  हर्ष शर्मा, वंश शमार्, रणजीत सिंह, डा.श्याम सिंह, मान सिंह, सौमल सिंह, लक्ष्मण सिंह, फूल सिंह, धर्मपाल, गोपाल सिंह, चेतराम, शाहिद अली, इस्लाम कुरैशी, संदीप सिंह, गुरदीप सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220

 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नोडल कार्मिक ने विधानसभा किच्छा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-

रूद्रपुर (सू.वि.)। जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह नोडल कार्मिक मनीष कुमार ने विधानसभा किच्छा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा किच्छा क्षेत्र अंतर्गत  बुथ संख्या-37 व 38-रा.उ.प्रा. विद्यालय चुटकी देवरिया, एवं बुथ संख्या 109, 110, 112 रा. प्रा. वि. छिनकी के बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग बूथों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (एएमएफ) यथा बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, कुर्सी, मेज, पंखा आदि व्यवस्थाएं, पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियों हेतु रहने-खाने आदि अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित बीएलओ से पोलिंग बूथों पर गत चुनावों में हुए मतदान प्रतिशत, नए वोटर कार्ड एवं मतदाता पहचान पर्ची वितरण की जानकारी लेते हुए आज ही सभी मतदाता पर्चियों को वितरित करने के निर्देश दिये। सेक्टर मजिस्ट्रेट और बीएलओ को चुनावी प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर स्वीप गतिविधियों आयोजित कर  मतदान हेतु प्रेरित कर अधिक से अधिक मतदान करवाने को कहा गया। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थलों पर बूथ हेल्प डेस्क, वेब कास्टिंग और बूथ काउंटर को लेकर सहायक निर्वाचन अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता को प्राथमिकता से मतदान कराने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी कौस्तुभ मिश्र, बीएलओ मुन्नी बिष्ट, हेमा पाण्डे, नीतू मौर्या, कलावती मौर्या, नीतू मौर्या आदि उपस्थित थे।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उधम सिंह नगर के सभी नोडल अधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा की

रुद्रपुर (सू.वि.)।  संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने रविवार को जनपद उधम सिंह नगर के सभी नोडल अधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव तैयारियों की जिला  कार्यालय सभागार में समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में  कोई भी निर्वाचन कार्मिक मतदान से नहीं छूटना चाहिए, निर्वाचन कार्मिकों के साथ निर्वाचन ड्îूटी में तैनात पुलिस , होमगार्ड , पीआरडी के शत प्रतिशत मतदान  कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने चुनाव व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए पोलिंग बूथों पर आवश्यक सूचना चस्पा करने, बूथों पर संचार व्यवस्था, वेबकास्टिंग वाले बूथों पर ट्रायल रन, पीडीएमएस व्यवस्था, निगरानी टीमों को सक्रिय करने, मतदेय स्थलों में सभी सुविधाएं प्रदान करने, सी-विजिल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण और पोलिंग पार्टियों को बूथ हेल्थ मैनेजमेंट प्लान आदि की विस्तृत समीक्षा की । उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान से पूर्व सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जायें। बैठक में ईवीएम नोडल ने बताया कि सभी ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग पूर्ण हो चुकी है व सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा विधानसभावार ईवीएम मशीने मतदान हेतु तैयार कर सील कर दी गयी हैं। उन्होने बताया जनपद में 45 बी.यू., 158 सी.यू. व 66 वीवीपैट कमीशनिंग के दौरान खराब पायी गयी इसलिए रिजर्व मशीने रेंडमाइजेशन कर सहायक निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध करायी गयी हैं, जिनकी कमीशनिंग 15 अप्रैल को की जायेगी। एआरटीओ ने बताया कि 780 वाहन निर्वाचन में लगाये गये  हैं जिसमें से 443 वाहन चालकों को ईडीसी व 189 को पोस्टल बैलेट जारी किये गये हैं । उन्होंने बताया कि 770 निर्वाचन में लगे वाहनों में से 435 में जीपीएस लगा दिये गये हैं शेष में 17 अप्रैल को लगाये जायेंगे। 17 अप्रैल को सभी वाहन निर्धारित स्थान पर ईंधन आपूर्ति कर पार्क किये जायेंगे ताकि 18 अप्रैल को रूट -चार्ट के अनुसार मतदान टीमें अपने बूथों को ससमय प्रस्थान कर सकें। नोडल लेखन समाग्री ने बताया कि 09 विधानसभाओं में 1465 बूथ हैं, जिसके लिये निर्वाचन आयोग से प्राप्त सूची से मिलान कर 1700 मतदान किट तैयार कर लिये गये। उन्होने बताया कि पोलिंग पार्टियां रवानगी दिवस 18 अप्रैल को बगवाड़ा मंे लेखन सामग्री स्टॉल लगाया जायेगा ताकि कोई सामग्री कम होने पर तत्काल उपलब्ध करायी जा सकें। नोडल पोस्टल बैलेट व सहायक नोडल कार्मिक ने बताया कि  जनपद में निर्वाचन में 6732 कार्मिक लगाये गये हैं अब तक 4099 कार्मिकों को ईडीसी व 625 को पोस्टल बैलेट जारी किये गये हैं। इसी तरह जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड ने बताया 479 होमगार्ड निर्वाचन में लगाये गये है। जिसमें से 464 को ईडीसी जारी किये गये हैं। इसी तरह जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि 700 पी.आर.डी. जवान निर्वाचन में लगाये गये हैं जिसमें से 656 को ईडीसी व 2 को पोस्टल बैलेट जारी किये गये हैं । संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने  निर्वाचन में लगे सभी का शत-प्रतिशत मतदान कराने के साथ ही मतदान हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में नोडल पुलिस चन्द्रशेखर घोड़के, नोडल आरडी पालीवाल, टीएस मर्तोलिया, नरेश चन्द्र दुर्गापाल, शिप्रा पांडे, केएस रावत, श्याम आर्या, भूपेन्द्र सिंह रावत, सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्रा, रविन्द्र बिष्ट, गौरव पांडे, गौरव चटवाल, राकेश तिवारी, अमृता शर्मा, रविन्द्र जुवांठा व अभय प्रताप सिंह सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे। 

मतदान जागरूकता कार्यक्रम में यूनिट में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान की महत्ता के बारे में जानकारी दी गयी

रूद्रपुर (सू.वि.) । एस आई ऑटो पैक युनिट में जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह व मुख्य विकास अधिकारी (नोडल स्वीप) मनीष कुमार के निर्देशों के क्रम में  मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम में युनिट में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान की महत्ता के विषय में अवगत कराया गया तथा मतदान के सम्बन्ध में जागरूक किया गया व मतदान दिवस 19 अप्रैल को बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की। उक्त कार्यक्रम में जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसमें लगभग 500 लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में जिला उद्योग प्रबंधक  विपिन कुमार, स्वीप सहायक नोडल  अमन अभिरूद्ध, व्योमा जैन, युनिट के प्रबंधक  मनीष बेलवाल आदि उपस्थित रहे।