सत्यमेव जयते

उधम सिंह नगरस्वस्थ्य

55 लोगों की हड्डियों में कैल्शियम की जांच की गयी, 40 लोगों में कैल्शियम की कमी पायी गयी -पपनेजा कालोनी में डा. आर.के. के नेतृत्व में लगाया गया नि:शुल्क जांच शिविर

Share on:

 

चित्र परिचय:शिविर में हड्डियों की मशीन से जांच करते चिकित्सक।

गदरपुर। डा. आरके लाल के तत्वाधान में वार्ड नंबर आठ पपनेजा कालोनी में इंडीकैमी हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मशीन से हड्डियों में कैल्शियम की जांच के लिए नि:शुल्क कैम्प लगाया गया। शिविर का शुभारम्भ इस कम्पनी के टैकनिशियन नवलेश एवं ऐरिया सेल्स मैनेजर उमेश लोहनी द्वारा लोगों की मशीन जांच की गयी। इस दौरान करीब 55 लोगों की जांच की गयी जिसमें करीब 40 लोगों में कैल्शियम की कमी पायी गयी। इस दौरान कम्पनी के ऐरिया सैल्स मैनेजर लोहनी ने बताया कि मशीन द्वारा हड्डियों के अन्दर कैल्शियम की कमी, जोड़ों में कैल्शियम की कमी आदि की जांच की गयी। जांच के दौरान डा. आरके लाल द्वारा लोगों परामर्श देते बताया कि कैल्शियम की कमी से जोड़ों में दर्द आदि की परेशानी उठानी पड़ सकती है। उन्होंने इस सम्बंध में उपचार हेतु दवा लेने की भी सलाह दी। इस मौके पर प्रवीन कुमार आदि मौजूद थे।

खबरें

प्रातः 9 बजे तक जनपद  की 9 विधान सभाओं  में 13.48 प्रतिशत मतदान हुआ।  -जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने एमसीएमसी, वेबकास्टिंग व जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

रुद्रपुर (सू.वि.) प्रातः 9 बजे तक जनपद  की 9 विधान सभाओं  में 13.48 प्रतिशत मतदान हुआ। वही  जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने एमसीएमसी, वेबकास्टिंग व जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। एमसीएमसी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न चैनलों में चल रहे समाचारों पर पैनी नजर रखने के निर्देश एमसीएमसी कार्मिकों को दिए। वेबकास्टिंग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि वेब कैमरों को ठीक से संचालित करें ताकि मतदान प्रक्रिया को सहज देखा जा सके व मतदान की गोपनीयता बनी रहे। इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा सभी सूचनाओं का संकलन समय से करते हुए आयोग को भिजवाने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में बने बूथ संख्या 161 में अपने मताधिकार का प्रयोग कर बूथ संख्या 162 व 163 का निरीक्षण किया व मतदाताओं के साथ सेल्फी भी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी 1465 मतदान स्थलों में निर्धारित समय  पर मतदान प्रारम्भ हो गया है । निरीक्षण के दौरान वीसी जिला विकास प्राधिकरण अभिषेक रूहेला, नोडल कार्मिक मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, नोडल जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम डॉ ए के वर्मा, सहायक नोडल निर्वाचन कंट्रोल रूम उमा शंकर नेगी आदि उपस्थित रहे।

ब्रेकिंग न्यूज-गदरपुर नगर में शांति पूर्व समय से शुरु हुआ मतदान -नगर मे चार मतदान केन्द्र में 15 बूथ बनाये गये

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र

गदरपुर। लोकसभा चुनाव के 65 विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत गदरपुर नगर में स्थित चार मतदान केन्द्र 15बूथों में सुबह सात बजे मतदान शुरु हुआ। कुछ मतदान बूथों पर वोट डालने वालों की लाइनें लगनी शुरु हो गयी। कुछ बूथों पर भीड़ नजर नहीं आयी। सभी मतदान स्थलों पर पुलिस व्यापक व्यवस्था की गयी। बूथों को सजाया गया। गदरपुर नगर स्थित 18 बूथों में 14801 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगेें। सुबह करीब एक घंटें में करीब 10 से से 12 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220           

जनपद ऊधम सिंह नगर में निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
यूडीएन पुलिस एवं मीडिया
रुद्रपुूर
। चुनाव प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है।7 हजार से अधिक पुलिस बल तैनात। स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम, 03 लेयर में की जा रही स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा। पैरामिलिट्री फोर्स, आर्म्ड पुलिस और जिला पुलिस द्वारा की जा रही है स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा। बूथों की सुरक्षा हेतु भारी पुलिस बल तैनात। पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा में भेजा जा रहा है पोलिंग बूथ पर। जनपद में 57 इंटरस्टेट बेरियर और 08 इंटर डिस्ट्रिक पर लगातार की जा रही है चेकिंग। असामाजिक तत्वों पर की जा रही है कड़ी निगरानी, की जाएगी कड़ी कार्यवाही।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
 

ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा मतदाता जागरूकता बेज लगाकर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए किया गया प्रेरित

यूडीएन पुलिस एवं मीडिया
रुद्रपुर
। एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय द्वारा जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगरध् जिला निर्वाचन अधिकारी को बेज लगाकर दिया गया मतदान का संदेश। चुनाव प्रक्रिया में लगे सभी सेक्टर अधिकारी, पुलिस अधिकारियों, पैरा मिलिट्री फोर्स व होमगार्ड के जवानों को बेज पहनाकर किया गया अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागरूक।
 

मौर्य एकेडमी की नेहा ने उत्तराखंड हाई कोर्ट जूनियर असिस्टेंट (ग्रुप सी ) की परीक्षा किया पास

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
क्षेत्र में सेना और पुलिस से रिटायर्ड अधिकारियों द्वारा संचालित  मौर्य  एकेडमी इस क्षेत्र में सर्वाधिक रिजल्ट देने वाली एकमात्र ऐसी एकेडमी है जहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र-छात्राएं सभी सरकारी नौकरियों में चयनित होकर रिकॉर्ड बना रहे हैं और इस क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि एकेडमी की छात्रा नेहा पुत्री यशपाल सिंह ,निवासी - भोला कॉलोनी , वार्ड नंबर 1, शिशु मंदिर रोड गदरपुर , उधम सिंह नगर ने उत्तराखंड हाई कोर्ट जूनियर असिस्टेंट (ग्रुप सी) की परीक्षा पास कर मौर्य एकेडमी और अपने मां-बाप का नाम रोशन किया है। एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि नेहा एकेडमी की एक मेधावी छात्रा है जिसने इससे पहले भी एसएससी (जीडी) 2023 , ओर क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी की लिखित परीक्षा भी पास कर चुकी हैं। एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार नेहा को आशीर्वाद देते हुए आने वाली परीक्षाओं के बारे में मार्गदर्शन दिया और एकेडमी के समस्त स्टाफ एवं एकेडमी के सभी छात्र-छात्राओं ने नेहा को उत्तराखंड हाई कोर्ट जूनियर अस्सिटेंट (ग्रुप सी) की परीक्षा पास करने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220           

सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी कह उपस्थिति में सुरक्षा बलों की ब्रिफिंग की गयी

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-

रूद्रपुर (सू.वि.) । आगामी 19 अप्रैल 2024 को होने वाले लोकसभा सामान्य मतदान के सफल सम्पादन हेतु आज पुलिस लाईन में सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार, पुलिस प्रेक्षक शिव कुमार वर्मा, व्यय प्रेक्षक टी शंकर, जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह के उपस्थिति में सुरक्षा बलों की ब्रिफिंग की गयी। पुलिस प्रेक्षक शिव कुमार वर्मा ने सुरक्षा बलों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन अयोग की गाईड लाईन के अनुसार कार्य करते हुए निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने सुरक्षा बलों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सब निर्वाचन आयोग के अंग हैं, अनुशासित होकर निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराना हमारा दायित्व है। उन्होने कहा कि सभी सेक्टर जोनल मजिस्टेªट व सेक्टर जोनल पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करते हुए मतदान सम्पन्न करायेंगंे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ईवीएम की सुरक्षा अति महत्वपूर्ण है इस लिए ईवीएम को लाना व ले जाने में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें व ईवीएम को अपने से अलग न करें। उन्होने कह कि सभी सैक्टर व जोनल मजिस्टेªट व पुलिस अधिकारी क्रिटीकल व वर्नेबल बूथों पर पैनी नजर रखेंगे व पोलिंग बूथों के बाहर अनावश्यक भीड़ का जमावाड़ा कतई न होने देंगे, अपने व्यवहार में विनम्रता रखेंगें इसी के साथ समन्वय बना कर शान्तिपूर्ण मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि मतदान के दिन बूथ के भीतर मोबाईल पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा, 200 मीटर परिधि के बाहर प्रत्याशियों के बस्ते लगाये जायेंगें। मतदान पार्टियों को अपने बूथ पर ही रात्रि विश्राम कराना सुनिश्चित करेंगें तथा मतदान पार्टियों के बूथ पर पहुंचने व मतदान समाप्ति के उपरान्त मतदान पार्टियों की रवानगी की सूचना कंट्रोंल रूम में देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि मतदान दिवस पर मतदाताओं को वाहनों द्वारा परिवहन करना पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा, कोई व्यक्ति अपने निजी वाहन से अपने परिवार को मतदान कराने हेतु ले जा सकता है, मगर वाहन बूथ से 200 मीटर दूरी पर ही पार्किंग करना होगा। सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी जोनलध्सैक्टर मजिस्टेªट, पुलिस अधिकारी व सुरक्षा बल आपस में समन्वय बनाकर निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि निष्पक्ष होना ही नहीं अपितु निष्पक्ष दिखना भी अनिवार्य हैं। उन्होने कहा कि अनुशासित होकर कार्य करें व अपनी वाणी को संयमित रखें। उन्होने बताया कि जनपद को 3 सुपर जोनों में विभक्त किया गया है, प्रथम  जोन में जसपुर, काशीपुर व बाजपुर रखा गया है, द्वितीय जोन गदरपुर, रूद्रपुर व किच्छा एवं तृतीय जोन में सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा रखा गया है। इसी के साथ जनपद में 21 जोन व 119 सैक्टर बनाये गयें है। उन्होने कहा कि सभी जोनल, सैक्टर मजिस्टेªट व पुलिस अधिकारी वायरलैस के माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे, इसी के साथ प्रत्येक विधानसभा में पुलिस वायरलैस टीमें भी लगाई गयी है। उन्होने कहा कि मतदान पार्टियां बिगवाड़ा मण्डी से प्रस्थान करेंगी, सभी सुरक्षा कर्मी अपनी पोलिंग पार्टी के साथ निर्धारित वाहनों में ही जाना सुनिश्चित करेंगे, कोई भी अपने निजी वाहनों का प्रयोग नही करेंगे तथा रूट चार्ट के अनुसार ही वाहन संचरण करेंगे। उन्होने कहा कि सभी जोनलध्सैक्टर मजिस्टेªट व पुलिस अधिकारी अपने मतदान पार्टियो की रवानगी सुनिश्चित कर बूथ पर पहंुचने की सूचना भी देंगे, साथ ही मतदान दिवस के प्रातः मॉकपॉल मतदान प्रारम्भ होने के साथ ही हर दो घंटे में मतदान की सूचना कंट्रोल रूम को अनिवार्य रूप से देंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारीध्नोडल कार्मिक स्वीप मनीष कुमार, एएसपी चन्द्र शेखर घोड़के, मनोज कत्याल, अभय प्रताप सिंह, एडीएम अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, सीओ निहारिका तांेमर, अनुषा बडोला, एआरटीओ निखिल शर्मा सहित सैक्टरध्जोनल मजिस्टेªट, अर्धसैनिक बल, एवं सुरक्षा बलों के जवान मौजूद थे।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-

नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में नबावगंज रतनपुरा कार सेवा डेरा प्रमुख अनूप सिंह बीर जी को नामजद किये जाने के विरोध में विशाल रोष सभा आयोजित  -विशाल मार्च फास्ट निकालकर रोष जताया, निष्पक्ष जांच की माग की

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में नबावगंज रतनपुरा कार सेवा डेरा प्रमुख अनूप सिंह बीर जी को नामजद किये जाने के विरोध में नबावगंज गुरुद्वारा सभागार में विशाल रोष सभा आयोजित की गयी। जिसमें वक्ताओं ने अनूप सिंह बीर को  नामजद किये जाने पर गहरा रोष जताया गया और मामले की की निष्पक्ष जांच किये जाने की मांग करते हुए नामजद निरस्त किया जाये। सभा के उपरान्त विशाल मार्च फास्ट निकाला गया जिसमें बेनर पोस्टरों पर वीर अनूप सिंह निर्दोष है और मामले की निष्पक्ष जांच की जाये। 
बुधवार को नबावगंज गुरुद्वारा सभागार में आयोजित रोष सभा में विभिन्न जनपदों से हजारो की संख्या में पहुचे सिख समुदाय के लोगों ने नबावगंज रनपुरा कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा अनूप सिंह वीर को नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह हत्या में झूठा नामजद किये जाने पर रोष जताया गया। वक्ताओ ने कहा कि सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की हत्या बहुत ही दुखद घटना है। इसके लिए हम सब हृदय से उनके लिए न्याय चाहते हैं। लेकिन इस घटना से नवाबगंज रतनपुरा कार सेवा डेरा प्रमुख अनूप सिंह वीर जी का कोई संबंध नहीं है। वह पूर्णतया निर्दोष है। उनका संबंध इस घटना से जोड़ा जा रहा है, जो कि न्याय संगत नहीं है। इस घटना को लेकर काफी रोष व्यप्त है। सभी लोगों को मानना है कि हमारे वीर अनूपर सिंह निर्दोष है और उन्हें न्याय मिले और हम उनके साथ है। वक्ताओं ने कहा कि पहले सरकार इस पक्ष की जांच करें फिर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। वक्ताओं ने कहा कि वीर अनूप सिंह ने हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेते है और शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका काफी योगदान रहा है। सिख समाज के बच्चों को शिक्षा देने में वह हमेशा प्रयास रत रहते है। वक्ताओं ने कहा कि नानकमत्ता सेवा डेरा प्रमुख तरसैम सिंह की हत्या में एक आईएएस एवं किसान नेता का नाम जोड़ा गया है वह भी गलत है और उसकी भी निष्पक्ष जांच की जाये। वक्ताओं ने कहा कि हमारे वीर जी जीवन देना जानते है न कि जीवन लेना। रोष सभा में मलकीत सिंह बाजवा, परमजीत सिंह भिंडर, सुरिंदर सिंह संधू, अफजलगढ़, मनप्रीत सिंह संधू पीलीभीत, अस्मिता चैहान अफजलगढ़, दलविंदर सिंह अमरिया, जसविंदर सिंह मलसी, परगट सिंह, ज्ञानी सुरिंदर सिंह, डा. दलजीत सिंह किच्छा, बलजीत सिंह बिट्टू, कश्मीर सिंह, लखविन्दर सिंह, प्रोफेसर कश्मीर सिंह, नवदीप सिंह अफजलगढ़, लखविन्दर ंिसंह रामपुर, सुरैन सिंह सहित काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने वीर अनूप सिंह को निर्दोष बताते हुए निष्पक्ष जांच करवाये जाने की मांग की गयी। वक्ताओं ने कहा कि देश में जब-जब भी विपत्ती आयी है तो सिख कौम ने सबसे अधिक कुर्बानी दी है। सिख कौम न किसी के आगे झूकी है न ही झूकेगी। अधिकांश वक्ताओं ने कहा कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच न की गयी तो सिख समाज इसके लिए पीछे नहीं रहेगा। रोष सभा के बाद विशाल मार्च फास्ट निकाला गया जिसमें महिलाओं ने बैनर पोस्टर पर वीर अनूप सिंह निर्दोष है के साथ नारे लगाये गये।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-

 

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220