सत्यमेव जयते

उधम सिंह नगरस्वस्थ्य

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा योग दिवस पुलिस लाईन में मनाया गया

Share on:

रूद्रपुर 21 जून- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला प्रशासन द्वारा योग दिवस पुलिस लाईन में मनाया गया।  महिला पतंजलि योग समिट समिति की योग साधक जानकी ओली पतंजलि योगपीठ,हरिद्वार  व उनकी टीम ने रोगों से मुक्त व तनाव मुक्त रहने के योग के माध्यम से स्वस्थ व तनाव मुक्त रहने के टिप्स दिये। उन्होने कपालभाति, अनुलोम-विलोम ,ताडासन, वृृक्षासन,पादहस्तासन ,अर्धचक्रासन,त्रिकोणासन ,भद्रासन, वज्रासन/वीरासन, अर्द्ध उष्ट्रासन ,शशकासन,स्कंध चक्र,घुटना संचालन,मकरासन,भुजंगासन, शलभासन,सेतुबंध आसन, उत्तानपाद  आसन, अर्धहलासन,भ्रामरी प्राणायाम,शीतली प्राणायाम ,ध्यान ,शवासन आदि योग आसनो के माध्यम से लोगों को जीवन में तनाव मुक्त व स्वस्थ रहने के गुण बताये।  इस मौके पर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने कहा कि योग से अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होने कहा कि योग से शरीर और मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिये जीवन में योग का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होने सभी आम लोगो से कहा कि प्रत्येक नागरिक को प्रति दिन योग अवश्य करना चाहिये ताकि जीवन स्वस्थ व सुखी रह सकें।  स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी अन्तर्राष्ट्री योग शिविर में पहंुच कर अनेक योग मुद्राये की। उन्होने कहा कि हमें अपने दिनचर्या में कुछ समय योग के लिये निकालना चाहिये ताकि आज की भाग दौड जीवन शैली में स्वस्थ व तनावमुक्त रह सकें। योग दिसव के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह,सीडीओ मयूरा दीक्षित,एडीएम जगदीश चन्द्र काण्डपाल,उत्तम सिंह चैहान,एसडीएम मुक्ता मिश्र,एसएपी देवेन्द्र पिंचा,प्रमोद कुमार,मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल,के साथ ही विभिन्न विभागो के अधिकारी/कर्मचारी,अनेक स्कूलो के छात्र-छात्राए व आम नागरिकों द्वारा योग आसन के  माध्यम से जीवन में तनाव मुक्त रखने व स्वस्थ रहने के टिप्स सीखें। 

खबरें

अवैध शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध गदरपुर थाना पुलिस की कार्यवाही -25 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार 

(गदरपुर पुलिस मीडिया)
गदरपुर।
पुलिस सने अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत 25 लीटर अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।  लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निर्देशन व थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के निकट पर्यवेक्षण मे थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 28.03.2024 को कार्यवाही करते हुए दौराने देखरेख शांति व्यवस्था कलकत्ती खानपुर तिराहे से कलकत्ती को जाने वाले रास्ते से  अभियुक्त मलूक सिंह पुत्र चानन सिह निवासी ग्राम कलकत्ता थाना गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 70 वर्ष को एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे में 25  पाउच (कुल 25  लीटर) अवैध शराब खाम नाजायज के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नंबर 116/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई नरेन्द्र कुमार, कानि. जीवन फुलेरा शामिल थे।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220

शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए डिग्री कॉलेज की प्राचार्य शर्मिला व विभागाध्यक्ष तनुजा किया गया सम्मानित

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या शर्मिला सक्सेना व  अर्थशास्त्र विभाग की शिक्षिका तनुजा परिहार को शिक्षा के क्षेत्र में दिए जा रहे सराहनीय योगदान के लिए स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या शर्मिला सक्सेना ने जब से कालेज में प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया है तब से कॉलेज में शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार हुआ है साथ ही कॉलेज की व्यवस्था में सुधार लाने के लिए भी वह सतत प्रयत्नशील हैं उनके साथ अर्थशास्त्र विभाग की गेस्ट फेकल्टी डॉ0 तनुजा परिहार का भी सराहनीय योगदान है। उनके द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर किये जा रहे प्रयासों की भी सराहना हो रही है। कुमाऊँ केसरी के संपादक प्रदीप फुटेला व युवा व्यापारी नेता राकेश गुम्बर ने संयुक्त रूप से कॉलेज में जाकर डॉ0 शर्मिला सक्सेना व डॉ0 तनुजा परिहार को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान डॉ0 अशोक कुमार, अर्चना वर्मा, प्रमोद वर्मा, प्रभजोत कौर, रेनू, आदि मौजूद रहे।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220

मीरी पीरी खालसा एकेडमी का वार्षिक परीक्षाफल घोषित -कक्षा 6 से आठ तक के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के माॅडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभाउजागर की


वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
मीरी पीरी खालसा एकेडमी नबावगंज का कक्षा नसरी से कक्षा 9 व 11 का परीक्षाफल घोषित किया गया। प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले छात्र एवं छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के माॅडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को उजागर किया। गुरुवार को कक्षा नर्सरी से कक्षा 9 एवं 11 का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। सफल हुए एवं मेधावी छात्रों एवं छात्राओं को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले छात्र एवं छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें छात्र एवं छात्राओं के चेहरे अपने परीक्षा फल देखकर खिल उठे। इस अवसर पर विज्ञान के कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों द्वारा मॉडल एवं प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें अभिभावकों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत मॉडलों की प्रशंसा की गयी। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए गुरुद्वारा श्री हरगोविंद सर साहब के प्रमुख सेवादार बाबा श्री अनूप सिंह ने बताया की बच्चों के अंदर प्रतिभा का होना आवश्यक है। हमें इस प्रतिभा को आगे लाने के लिए बच्चों को प्रेरित करना होगा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मनदीप कौर, हरमनजोत सिंह, शहाबुद्दीन, सुखविंदर सिंह, सतनाम कौर, कुलविंदर कौर, बलविंदर कौर, अमरजीत कौर, परमजीत कौर, जसवीर कौर, सुखविंदर सिंह, सुखप्रीत कौर आदि ने सफल एवं मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-

 

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220

नामांकन पत्रों की स्कूटनी (जांच) की गयी, सभी 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गयं

रूद्रपुर (सू.वि.) । लोकसभा सामान्य निर्वाचन में गुरूवार को नामांकन स्कूटनी (संवीक्षा) के दिन 04 नैनीताल उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र रिटर्निंग ऑफिसर उदयराज सिंह द्वारा सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की स्कूटनी (जांच) की गयी। सभी 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये। रिटर्निंग ऑफिसर उदयराज सिंह ने नामांकन पत्र स्कूटनीध्जांच दौरान मौजूद प्रत्याशियों प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का अक्षरसह अनुपालन करना सुनिश्चित करें तथा रैली, वाहनों की पूर्व अनुमति ले व अनुमति पत्र को वाहन के मुख सीसे पर लगाना भी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी टीमें पैनी नजर रखे हुये है इसलिए प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि प्रचार के दौरान आचार संहिता का अनुपालन करें व पेड, हेड न्यूज से बचें। उन्होने कहा कि निर्वाचन में प्रचार सम्बन्धित व्यय को निर्धारित पंजीका में नियमित अंकन करें व नियत तिथियों में व्यय प्रेक्षक को अवलोकन भी कराये। उन्होने कहा कि सभी प्रत्याशी पोलिंग व काउंटिग एजेन्ट को तैनात करते हुए उनकी सूची उपलब्ध करा दें तथा मत की गोपनियता बनाये रखे। उन्होने सभी प्रत्याशी प्रतिनिधियों से वेयर हाउस से ईवीएम लाने-लेजाने तथा ईवीएम स्ट्रांग रूम के निरीक्षण व रंेडमाईजेशन के दौरान उपस्थित रहने की अपील की। उन्होने कहा कि निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने वाली सभी वस्तुए जैसे मदिरा, धन, बल अन्य सामाग्री पूर्णतह प्रतिबन्धित है व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग भी पूर्णतह प्रतिबन्धित है इसलिए प्लास्टिक का उपयोग कतई न करेें। उन्होने कहा कि प्रत्याशी को निर्वाचन से सम्बन्धित जिज्ञासा व शंका हो तो वे कन्ट्रोल रूम, सुविधा एप व उनसे भी जानकारी ले सकते है। सामान्य प्रेक्षक गगनदीप ने कहा भी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए सभी प्रत्याशी निर्वाचन की मर्यादा को बरकरार रख़ंे। उन्होने कहा कि  निर्वाचन से  सम्बन्धित किसी प्रकार जानकारी या शंका हो तो वे उनसे फोन पर वार्ता भी कर सकते है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारीध्नोडल निर्वाचन मनीष कुमार, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मनीष बिष्ट आदि मौजूद थे।  

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220

31 बटैलियन पीएसी के कर्मचारियों तथा परिवारों को मतदान देने हेतु स्वीप के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

रुद्रपुर (सूचना विभाग)। जनपद में शत प्रतिशत मतदान हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उदय राज सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार के निर्देशन में 31 बटैलियन पीएसी ऊधम सिंह नगर के कर्मचारियों तथा परिवारों को मतदान देने हेतु स्वीप के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां बटालियन तथा उनके परिवार के सदस्यों द्वारा मानव श्रृंखला के माध्यम से 31 च्।ब् टवजमे प्रदर्शित किया गया तथा सेनानायक श्रीमती प्रीति प्रियदर्शनी द्वारा सभी को मतदान करने हेतु शपथ भी दिलाई गई। उन्होंने सभी कर्मचारियों तथा परिवार जनों के साथ मतदान हेतु  हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ भी किया गया तथा सभी मतदाताओं को आगामी लोक सभा चुनाव 19 अप्रैल को सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।सभी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को पोस्टल बैलट के माध्यम से वोट कराने हेतु बताया गया। इस अवसर पर सहायक सेनानायक  तपिश चंद ,   जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन , जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, पिंकेश आदि उपस्थित रहे।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220

ब्रेकिंग न्यूजः क्राइम-बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या, चारों ओर मची अफरा-तफरीय अस्पताल में बढ़ी लोगों की भीड़

ऊधम सिंह नगर (संवाद-सूत्र) ।  कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह को मोटरसाइकिल से आए अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। मौके पर उन्हें खटीमा के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह (60) को मोटरसाइकिल से आए अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल तरसेम सिंह को इलाज के लिए खटीमा के निजी अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनकी मौत हो गई। अस्पताल में तरसेम सिंह को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी। घटना की सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। जनपद की सीमा पर भी पुलिस की चैकसी बढ़ा दी गयी है। और आने-जाने वाहनों की चैंकिंग की जा रही है। 

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220

विशाल कलश यात्रा निकाली गयी -श्री अद्धैत स्वरुप अनंत आश्रम में नौवें श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ प्रारम्भ, 3 अप्रैल को होगा समापन

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
श्री अद्धैत स्वरुप अनंत आश्रम में नौवें श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के उपलक्ष्य में नगर में विशाल कलश यात्रा निकाली गयी। 
बुधवार को कुरुक्षेत्र से पधारे संत त्यगपुरी जी, संत ध्यानपुरी, संत व्यासपुरी के मार्गदर्शन में गूलरभोज रोड स्थित श्री पुरानत शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद करीब 61 महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली, डीजे की धुन पर कलश यात्रा गूलरभोज रोड से होते हुए रेड रोज कांवेंट स्कूल  के पास स्थित श्री अद्धैत स्वरुप अनंत आश्रम पर पहुंची और यहां पर कलशों को स्थापित किया गया। आश्रम के परम भक्त अशोक बजाज ने बताया कि प्रतिदिन सायं 3 बजे से 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा के प्रवचन होंगे, 3 अप्रैल दिन बुधवार को कथा का विश्राम (भोग) प्रातः 10 बजे तथा संतो द्वारा प्रवचन प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक परम स्नेही संत बाबा अगमपुरी जी महाराज जी द्वारा किया जाएग। इसके उपरांत दोपहर 1 बजे लंगर भंडारा आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर हंसराज ग्रोवर, विजय शर्मा, सोमनाथ बठला, संजीव झाम, हरि सिंह चैहान, राजकुमार मुंजाल, अजय ग्रोवर, उदय ग्रोवर, शाईना ग्रोवर, मनोज रघुवंशी, राकेश भुड्डी, विशु छाबड़ा, रमाकांत, दर्शन ठुकराल, धर्मवीर बजाज, राजेश मिगलानी, अशोक मिगलानी, बिशम्बर लाल, भगवान दास बठला, ओम प्रकाश बठला, राजेश पाल, राजन ठुकराल, गुलशन शर्मा, प्रमोद कुमार, सुशील बजाज, नीरज गण्डा, चन्नू, सागर, बब्बू, अनिल दुआ, स्वीर्ति चावला, बीना रानी, सीमा रानी, पारुल चावला, राखी, सुनीता, सरिता, ममता, सीमा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-