सत्यमेव जयते

खबरें

डीएम ने ली निर्माण संस्थाओं की बैठक

रूद्रपुर (सू0वि0)। निर्माण संस्थाओं की बैठक जिला कार्यालय सभागार में लेते हुए जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने पेयजल निगम खण्ड वर्ल्ड बैंक, पेयजल निगम खण्ड खेल विभाग, पेयजल निगम खण्ड निर्माण निगम, खण्ड अमृत योजना, खण्ड नमामि गंगे व जेजेएम योजना कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में गति लाकर कार्यों को पूर्ण करते हुए हस्तांतरित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा सभी कार्यदायी संस्था निर्माण कार्यों में श्रमिकों व उपकरणों में वृद्धि कर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं से साप्ताहिक कार्य प्रगति डाटा चार्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि माह जून से वर्षाकाल प्रारंम्भ हो जाता है यही दो माह है कार्यों में गति लाने के इसलिए मैनपावर व उपकरण बढ़ाकर कार्यों को पूर्ण कराने सुनिश्चित करें। उन्होंने पेयजल खण्ड वर्ल्ड बैंक समीक्षा की। समीक्षा दौरान अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि वर्ल्ड बैंक खण्ड द्वारा जनपद में 03 पेयजल योजनाएं स्वीकृत है जिसमें से बंडिया पेयजल योजना पूर्ण हो चुकी है। पेयजल संयोजन देने का कार्य प्रगति पर है। पेयजल कनेक्शन 10986 के सापेक्ष 2477 कनेक्शन दिये गये है। जबकि उमरूखुर्द पेयजल योजना व महोलीया पेयजल योजना में 04-04 नलकूप व 02-02 टैंकों का कार्य अन्तिम दौर में है। पेयजल संयोजन कार्य भी उमरूखुर्द योजना मे 3900 के सापेक्ष 2800 पेयजल संयोजन कर दिये गये है जबकि महोलिया पेयजल योजना में 2669 के सापेक्ष 2400 पेयजल संयोजन किये गये है। दोनो योजना कार्य जून तक पूर्ण कर लिये जायेगें। जिलाधिकारी ने पेयजल संयोजन के साथ ही पुराने पेयजल संयोजनो को रेगुलर करते हुए मीटर लगाने के निर्देश भी दिये। साथ ही कहा कि पेयजल लाईन डालने हेतु सम्बधित उपजिलाधिकारी, पीडब्लूडी व नगर निगम निकाय के साथ बैठक कर सड़क खोदने की कार्यवाही करे तथा शीघ्र पेयजल लाईन डालकर ससमय सड़क मरम्मत कराना भी सुनिश्चित करें। समीक्षा दौरान पेयजल निगम खण्ड खेल विभाग द्वारा अवगत कराया के खण्ड द्वारा रूद्रपुर स्टेडियम टैªक कार्य व फुटबाल ग्राउण्ड कार्य, खेमपुर में मल्टीपरपज हॉल, बैलोड्रम कार्य, चकरपुर में खेल स्टेडियम कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी कार्यों की प्रगति रिपार्ट डाटा तलब किया व कहा कि कार्यों का शीघ्र स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। पेयजल निर्माण निगम के अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि निर्माण निगम द्वारा जनपद में 09 कार्य किये जा रहे है जिसमें मेडिकल कालेज रूद्रपुर, इएनसी काशीपुर कार्य, सिडकुल पंतनगर में हॉस्टिल निर्माण, प्लास्टिक पार्क सितारगंज, पोलिटेक्निक खटीमा में आईटी ब्लाक निर्माण, पीएम जन विकास योजना में 03 कार्य, वन स्टॉप सेन्टर की चहारदीवारी कार्य, सितारगंज जेल में आवासीय भवन निर्माण कार्य के साथ ही रूद्रपुर सर्किट हाउस की डीपीआर व डिजाइन स्वीकृति हेतु भेजा गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये की सभी निर्माण कार्यों मे मानव शक्ति के साथ ही उपकरण बढ़ाकर कार्यों में तेजी लाये साथ ही कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये ताकि कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जा सके व मुख्य विकास अधिकारी को कार्य प्रगति की नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश दिये। समीक्षा दौरान पेयजल निगम अमृत योजना खण्ड के अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि अमृत योजना के अन्तर्गत जनपद में 06 योजनाओं में से 05 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है जिस पर जिलाधिकारी ने पूर्ण योजनाओं को सम्बंधित विभाग को हस्तांतरित कराने के निर्देश दिये। अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि एसटीपी काशीपुर का सिविल कार्य पूर्ण हो गया है। मैकेनिकल कार्य किया जाना है, जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र मैकेनिकल कार्य प्रारंम्भ करने  के निर्देश दिये साथ  ही पेयजल योजनाओं के संयोजन रेगुलाईज करने व मीटर लगाने का कार्य भी कराने के निर्देश दिये। अभियन्ता ने बताया कि अमृत योजना द्वितीय में शक्तिगढ़ पेयजल योजना व नानकमत्ता पेयजल योजना स्वीकृत है। शक्तिगढ पेयजल योजना कार्य 65 प्रतिशत कर लिया गया है। जबकि नानकमत्ता पेयजल योजना का प्रस्ताव स्वीकृति हेतु डीपीआर भेजी गयी है। एसबीएम द्वितीय में महुवाडावरा पेयजल योजना का 48 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। जिलाधिकारी ने कार्य योजनाओं का टाईमलाईन चार्ट मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।  जिलाधिकारी ने नमामि गंगे व जेजेएम कार्यों की लम्बित पम्पिंग योजनाओं के कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिये। उन्होंने कहा कार्यों में शिथिलता कतई बर्दाश्त नही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, परियोजना निदेशक अजय सिंह, अधीक्षण अभियन्ता पेयजल मृदुला सिंह, अधिशासी अभियन्ता पीएन चैधरी, जल संस्थान रूद्रपुर तरूण शर्मा, खटीमा अजय कुमार, काशीपुर नरेन्द्र रैखाड़ी, सहायक अभियन्ता एलएम पाण्डे, कमल किशोर सहित पेयजल महकमे के अधिकारी मौजूद थे। 


 

समूह ग की लिखित परीक्षा 27, 28 व 29 अप्रैल को विभिन्न केन्द्रों पर होगी

रूद्रपुर (सू0वि0)।उत्तराखण्ड सचिव लोक सेवा आयोग, हरिद्वार द्वारा प्रयोगशाला सहायक, उच्च शिक्षा विभाग (समूह ग) लिखित परीक्षा आगामी 27, 28 व 29 अप्रैल को दो सत्रों में आयोजित की जायेंगी, प्रथम पाली 27 अप्रैल को 09 बजे से 11 बजे तक व द्वितीय पाली 02 बजे से 05 बजे तक एवं 28 अप्रैल व 29 अप्रैल को प्रथम पाली 09 बजे से 12 बजे तक व द्वितीय पाली 02 बजे से 05 बजे तक आयोजित की जायेगी। इस संबंध में जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर उदयराज सिंह ने अवगत कराया कि राज्य में सम्मिलित समूह ग की लिखित परीक्षा 27, 28 व 29 अप्रैल को विभिन्न परीक्षा केन्द्रांे - आदर्श राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज पंतनगर, किसान इण्टर कॉलेज लालपुर, विजडम पब्लिक सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल गंगापुर रोड, रूद्रपुर, भंजुराम अमर इण्टर कॉलेज भूरारानी, रूद्रपुर, गर्ल्स इण्टर कॉलेज फाजिलपुर महरौला रूद्रपुर, अटल उत्कृष्ट ए. एन. झा राजकीय इण्टर कॉलेज रूद्रपुर, रूद्रपुर इंस्टी0 ऑफ टैक्नोलोजी भगवानपुर, रूद्रपुर, आर्य कन्या इण्टर कॉलेज काशीपुर बाईपास रोड, रूद्रपुर, सुपर इण्टर कॉलेज खेड़ा, सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कॉलेज, कल्याणी व्यू, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज आदर्श कॉलोनी, गोविन्द विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज आदर्श इन्द्रा बंगाली कॉलोनी रूद्रपुर पर आयोजित की जा रही है, जिसे शान्तिपूर्वक ढंग से सुनिश्चित कराया जाना जनहित में आवश्यक है। चूँकि कुछ असामाजिक तत्व इस प्रकार की कार्यवाही कर सकते हैं, जिससे परीक्षा के संचालन में बाधा उत्पन्न हो सकती है, तथा शान्ति भंग हो सकती होने की संभावना हो सकती है। अतः जनहित में शान्ति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु तुरन्त कार्यवाही करना आवश्यक है। के क्रम में परगना मजि0 रूद्रपुर मनीष बिष्ट द्वारा क्षेत्रान्तर्गत समस्त परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 लगा दी गयी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों के चारों ओर 500 मीटर की दूरी के अन्दर कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। यह प्रतिबंध परीक्षा देने वाले छात्रों एवं ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों/अधिकारियों/सुरक्षा बलों पर लागू नहीं होगा। कोई व्यक्ति नकल करने व कराने में मदद नहीं करेगा। कोई व्यक्ति शस्त्र आदि लाठी, चाकू व किसी प्रकार का हथियार व विस्फोटक पदार्थ नहीं जे जायेगा। यह प्रतिबंध पुलिस बल पर लागू नहीं होगा। पांच या अधिक व्यक्ति केन्द्र की परिधि के अन्दर या आस-पास किसी समय परियोजन हेतु एकत्र नहीं होंगे। परीक्षा केन्द्रों की परिधि के अन्दर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं करेगा।  उक्त आदेशों की अवहेलना करने वाला व्यक्ति धारा 188 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा। 

शोक समाचार-प्रगतिशील किसान आनन्द शर्मा के निधन पर शोक

गदरपुर। ग्राम बरेली निगर नं. 2 निवासी प्रगतिशील किसान आनन्द प्रकाश शर्मा (50 वर्ष) का आकस्मिक निधन हो गया। इनके निधन पर नगर व क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक एवं पत्रकारों ने शोक संवेदना प्रकट की है। आनन्द प्रकाश शर्मा गदरपुर स्थित आनन्द इलेेक्ट्रिक के स्वामी ओमप्रकाश शर्मा, एवं सामाजिक कार्यकर्ता रामप्रकाश शर्मा के छोटे भाई थे। इनके निधन पर विनोद वार्ता समाचार पत्र के परिवार द्वारा गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोक संवेदना प्रकट की है।  
 

शोक समाचार-प्रगतिशील किसान आनन्द शर्मा के निधन पर शोक

गदरपुर। ग्राम बरेली निगर नं. 2 निवासी प्रगतिशील किसान आनन्द प्रकाश शर्मा (50 वर्ष) का आकस्मिक निधन हो गया। इनके निधन पर नगर व क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक एवं पत्रकारों ने शोक संवेदना प्रकट की है। आनन्द प्रकाश शर्मा गदरपुर स्थित आनन्द इलेेक्ट्रिक के स्वामी ओमप्रकाश शर्मा, एवं सामाजिक कार्यकर्ता रामप्रकाश शर्मा के छोटे भाई थे। इनके निधन पर विनोद वार्ता समाचार पत्र के परिवार द्वारा गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोक संवेदना प्रकट की है।     इनका अन्तिम सस्कार दोपहर दो बजे बरेली नं.2 में किया जायेगा।
 

डिग्री कालेज के नाम प्रस्तावित भूमि पर कब्जा दिलाने पहुंचे पुलिस टीम के साथ एसडीएम -कब्जादारों एवं किसानों ने किया विरोध, 10 दिन का समय मांगा, एसडीएम ने 20 दिन का दिया समय

एसडीएम का बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
विनोद वार्ता संवाद-सत्रू.
संक्षिप्त
गदरपुर।
ग्राम खेमपुर के निकट डिग्री कालेज के लिए स्वीकृत जमीन पर कब्जेदारों से एसडीएम एवं तहसील प्रशासन पुलिस टीम के साथ डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य को कब्जा दिलाने पहुंचे। सूचना पर कब्जेदार एवं किसान यूनियन के लोग पहंुच गये और उन्होंने विरोध करते हुए 10 दिन का समय मांगा और कहा कि मामला न्यायलय में विचारधीन है और हाईकोर्ट से स्टे लेकर प्रस्तुत किया जायेगा। इस पर एसडीएम ने 10 दिन के बजाय 20 दिन का समय दिया और कहा कि यदि स्टे प्रस्तुत नही किया गया तो विधिवत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। 
विस्तृत
जानकारी के अनुसार ग्राम खेमपुर तहसील गदरपुर के अन्तर्गत खसरा नंबर 377 रक्बा 0.753हे. एवं खसरा नंबरू 299 रक्बा 0.054हे. कुल रक्बा 0.837 हे. जो कि पिछले 28 वर्ष से राज्य सरकार के नाम वर्ग 5 में दर्ज है।  नवीन डिग्री कालेज निर्माण हेतु राज्य सरकार द्वारा पिछले दो वर्ष से राजकीय महाविद्यालय के नाम दर्ज है। बुधवार को एसडीएम गौरव पांडे तहसील प्रशासन, डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य एवं पुलिस टीम के साथ कब्जा दिलाने के लिए पहुंचे। प्रशासन के पहुंचने की सूचना पर कब्जेदार एवं भाकियू के कुछ लोग भी वहां पहुंच गये। उनके द्वारा कब्जा लेने का विरोध किया। इस दौरान एसडीएम द्वारा उन्हें समझाया गया कि यह भूमि पिछले दो वर्षो से राज्य सरकार द्वारा डिग्री कालेज के नाम कर दी गयी है। यहां पर नये डिग्री कालेज का निर्माण किया जाना है जो कि बच्चों के भविष्य जुड़ा मामला है। कब्जेदारों एवं किसानो ने अनुरोध किया कि मामला न्यायालय मे विचाराधीन है 10 दिन तक इस भूमि का स्टे लाकर प्रस्तुत कर दिया जायेगा। इस एसडीएम ने कहा 10 दिन के बजाय 20 दिन का समय दिया जाता है। तब तक इस भूमि किसी प्रकार की फसल आदि नहीं बोई जायेगी। इसके बाद यदि स्टे नहीे दिया गया तो विधिवत कार्यवाही की जायेगी। किसानों का कहना था कि सतपाल किसान इस भूमि पर कई 50 वर्षो से काबिज है और खेती कर रहा है। सतपाल बताया गया कि यह वर्ग 4 की भूमि थी वह इस पर  50 वर्षो से काबिज है। इसको प्रशासन द्वारा जबरन सरकाररी भूमि वर्ग 5 में दर्ज करवा दी गयी है। जबकि मेरे द्वारा भूमि का लगान व अपासी भी दी जा रही है और सिविल न्यायाल में मामला विचाराधीन है। इस मौके पर तहसीलदार मीना चन्द्रा, कानूनगो गरीब सिह राणा, पटवारी सतपाल, विजय कुमार, सुरजीत सिंह, पुलिस अधिकारियों मे सीओ अनंतराम आर्य, एसओ जसवीर सिंह चैहान, एसओ केलाखेड़ रावत, एसआई नरेन्द्र कुमार, एसआई गणेष भट्ट, एसआई कपित कम्बोज, विरोध करने वालो में सुरेश भामरी अशोक भामरी, सुखदेव मनी उत्तम चंद मैनी, बलराज सिंह सुखविंदर, दलजीत सिंह, कैलाश रानी, संता रानी राजरानी पूजा रानी विमला रानी सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220           

¬

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार जर्नलिस्ट एसोसिएशन के नवीन खान महासचिव पद पर नियुक्त

रिपोर्ट-संजीव झाम
रुद्रपुर।
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महासचिव पद पर रुद्रपुर शहर के युवा नवीन खान को नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर अनेकों शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। नवनियुक्त महासचिव नवीन खान ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकील खान ने उधमसिंह नगर में संगठन का विस्तार करते हुए उन्हें उधमसिंह नगर जिला के महासचिव पद पर नियुक्त किया है। उन्होंने इस आशय का नवनियुक्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार जर्नलिस्ट एसोसिएशन में कर्मठ और जुझारू युवाओं को जोड़ा जा रहा है, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े पदाधिकारी समाज से जुड़े हुए जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता से उजागर करें और जनहित से जुड़ी समस्याओं को शासन और प्रशासन के सामने प्रमुखता से रखें। नवनियुक्त महासचिव नवीन खान ने कहा कि संगठन ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है वह उसका ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और समाज में फैली कुरितियों को दूर करने के लिए वह अपना संपूर्ण योगदान देंगे तथा शासन और प्रशासन के समक्ष जनहित से जुड़ी बातों को प्रमुखता से उठाएंगे। नवीन खान के महासचिव बनने पर मंजीत पाल सिंह चंदी, संजीव झाम, विजय अरोरा, शमीम खान, गौरव चोपड़ा, अमित कक्कड़, सुख बहादुर थापा, अभय कुमार, दीपक कुमार, नितिन कुमार तिवारी, महेंद्र कुमार, लखबीर सिंह लक्खा सहित अनेकों शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी।
 

लेंटर की सेट्रिंग गिरने से पांच मजदूर दबे, दो की हालत गंभीर -नबावगंज रोड स्थित रतनपुरा में नये हस्पताल निर्माण के दौरान लेंटर की सेट्रिंग करने के दौरान हुई घटना

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर। निर्माणधीन नये अस्पताल का सेट्रिंग के दौरान लेंटर गिर गया। जिससे सेट्रिंग करने वाले पांच मजदूर नीचे दब गये। आनन-फानन मे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया और उन्हें रुद्रपुर में इलाज के लिए ले जाया गया। जिसमें दो मजदूरों की हालत गंभीर बतायी गयी है। जानकारी के अनुसार नबावगंज रोड स्थित रतनपुरा थाना क्षेत्र गदरपुर के अन्तर्गत एक नये अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के चलते लेंटर की सेट्रिंग अचानक गिर गयी। जिससे उसके नीचे सेट्रिंग कर रहे पांच मजदूर दब गये। सेट्रिंग गिरने से हड़कम्प मच गया। किसी तरह मलवे से घायलों मजदूरों को निकाला गया। इलाज के लिए उन्हें रुद्रपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें दो मजदूरों की हालत गंभीर बतायी जा रही है और उन्हें रुद्रपुर के हायर सेंटर रेफर किया गया है।