सत्यमेव जयते

उत्तराखण्डदुर्घटना

मल्सा गोलीकाण्ड के मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार

Share on:

रूद्रपुर(सूत्र-संवाद)। मल्सा गिरधरपुर में हुए बहुचर्चित गोलीकाण्ड के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से देशी पिस्टल और चार कारतूस बरामद किये हैं। बता दें 4 मई की रात को ग्राम मलसा गिरधरपुर में दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद के बाद एक पक्ष ने घर में घुसकर हमला कर दिया था और जमकर फायरिंग भी की थी। जिसमें मदन लाल खुराना और उनके पुत्र गगन खुराना गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। इस मामले में नितिश बठला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। यह मामला खासा सुर्खियों में रहा था। गोलीकाण्ड की घटना के बाद घटना की जानकारी लेने गांव में पहुंचे पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ समेत कई लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बेहड़ ने एसएसपी कार्यालय के समक्ष धरना भी दिया था। गोलीकाण्ड के मामले मुख्य आरोपी खमरिया निवासी मोनू खान पुत्र मुन्ने खान अभी तक फरार चल रहा था। बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि मोनू खान और उसका साथी गांव में बाईक पर घूम रहे हैं। जिस पर कोतवाल केसी भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव में पहुंची। पुलिस को देखकर मोनू खान और उसका साथी बंटी भागने लगे। पुलिस टीम ने दोनों को पीछा करके दबोच लिया। मोनू के कब्जे से देशी पिस्टल के साथ ही चार कारतूस बरामद किये गये। दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसएसआई भुवन चन्द्र,बगवाड़ा चैकी इंचार्ज नवीन बुधानी, एएसआई चन्द्रप्रकाश बवाड़ी, कांस्टेबल गणेश पाण्डे, चंद्रशेखपर टाकुली, मनोज कुमार आदि शामिल थे।
 

खबरें

ब्रेकिंग न्यूजः क्राइम-बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या, चारों ओर मची अफरा-तफरीय अस्पताल में बढ़ी लोगों की भीड़

ऊधम सिंह नगर (संवाद-सूत्र) ।  कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह को मोटरसाइकिल से आए अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। मौके पर उन्हें खटीमा के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह (60) को मोटरसाइकिल से आए अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल तरसेम सिंह को इलाज के लिए खटीमा के निजी अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनकी मौत हो गई। अस्पताल में तरसेम सिंह को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी। घटना की सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। जनपद की सीमा पर भी पुलिस की चैकसी बढ़ा दी गयी है। और आने-जाने वाहनों की चैंकिंग की जा रही है। 

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220

विशाल कलश यात्रा निकाली गयी -श्री अद्धैत स्वरुप अनंत आश्रम में नौवें श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ प्रारम्भ, 3 अप्रैल को होगा समापन

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
श्री अद्धैत स्वरुप अनंत आश्रम में नौवें श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के उपलक्ष्य में नगर में विशाल कलश यात्रा निकाली गयी। 
बुधवार को कुरुक्षेत्र से पधारे संत त्यगपुरी जी, संत ध्यानपुरी, संत व्यासपुरी के मार्गदर्शन में गूलरभोज रोड स्थित श्री पुरानत शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद करीब 61 महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली, डीजे की धुन पर कलश यात्रा गूलरभोज रोड से होते हुए रेड रोज कांवेंट स्कूल  के पास स्थित श्री अद्धैत स्वरुप अनंत आश्रम पर पहुंची और यहां पर कलशों को स्थापित किया गया। आश्रम के परम भक्त अशोक बजाज ने बताया कि प्रतिदिन सायं 3 बजे से 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा के प्रवचन होंगे, 3 अप्रैल दिन बुधवार को कथा का विश्राम (भोग) प्रातः 10 बजे तथा संतो द्वारा प्रवचन प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक परम स्नेही संत बाबा अगमपुरी जी महाराज जी द्वारा किया जाएग। इसके उपरांत दोपहर 1 बजे लंगर भंडारा आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर हंसराज ग्रोवर, विजय शर्मा, सोमनाथ बठला, संजीव झाम, हरि सिंह चैहान, राजकुमार मुंजाल, अजय ग्रोवर, उदय ग्रोवर, शाईना ग्रोवर, मनोज रघुवंशी, राकेश भुड्डी, विशु छाबड़ा, रमाकांत, दर्शन ठुकराल, धर्मवीर बजाज, राजेश मिगलानी, अशोक मिगलानी, बिशम्बर लाल, भगवान दास बठला, ओम प्रकाश बठला, राजेश पाल, राजन ठुकराल, गुलशन शर्मा, प्रमोद कुमार, सुशील बजाज, नीरज गण्डा, चन्नू, सागर, बब्बू, अनिल दुआ, स्वीर्ति चावला, बीना रानी, सीमा रानी, पारुल चावला, राखी, सुनीता, सरिता, ममता, सीमा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
 
 

प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार व पुलिस प्रेक्षक शिव कुमार वर्मा जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक/नोडल पुलिस के साथ बैठक कर निर्वाचन सम्बन्धित जानकारियां ली

रूद्रपुर (सू.वि..) । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 04 नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र हेतु तैनात सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार व पुलिस प्रेक्षक शिव कुमार वर्मा रूद्रपुर पहुचे। उन्होने जिलाधिकारी कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह, पुलिस अधीक्षक/नोडल पुलिस चन्द्रशेखर घोड़के के साथ बैठक कर निर्वाचन सम्बन्धित जानकारियां ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र में 14 विधानसभाए आती है जिनमे 805 मतदान केन्द्र बनाये गये है जिनमे 1465 मतदेय स्थल है। उन्होने बताया कि निष्पक्ष, पारदर्शिता व शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु जनपद के प्रत्येक विधानसभा में 9 उड़न दस्तें व 9 स्थैतिक निगरानी दल लगाये गये है साथ ही प्रत्येक विधानसभा में तीन-तीन वीडियांे निगरानी टीम, एक-एक सहायक व्यय प्रेक्षक व लेखा  टीम लगायी गयी है तथा 250 माईक्रो ऑब्जर्वर तैनात किये गये है। जनपद में 18 सखी बूथ व 18 आदर्श बूथ बनाये गये है। उन्होने बताया कि जनपद में जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, सी-विजिल, एमसीएमसी संचालित है तथा 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों में वेव कास्टिगं की जायेगी। 21 जोनल व 119 सैक्टर मजिस्टेªट एवं मतदान कार्मिकों,को प्रथम ईवीएम प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होने बताया कि रूठ चार्ट के साथ ही निर्वाचन हेतु पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नोडल निर्वाचन मनीष कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी, नोडल पुलिस चन्द्रशेखर घोड़के, नोडल प्रेक्षक बीएस चलाल आदि मौजूद थे।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220

पर्वतीय समुदाय ने होली के समापन पर टीका कार्यक्रम आयोजित किया

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर।
पर्वतीय समुदाय ने होली के समापन पर सरकारी विभाग के बाग के पास स्थित मंदिर में पहुंच कर होली के समापन किया। इस अवसर पर पहले टीकाकरण किया गया। इसके उपरान्त महिलाओं और पुरुषों ने होली के समापन पर गीत गाकर होली का समापन किया। इस मौके पर इंद्रमणि त्रिपाठी, एडवोकेट गजेंद्र सिंह बिष्ट, मनोज कांडपाल, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, रविंद्र आर्य, प्रेम आर्य, चंपा पांडे, प्रेमा बिस्ट, रश्मि आर्या, नीलम, दीक्षित कांडपाल, गीता पपोला,  तनुज पांड, यहित काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220

आठ नामांकन पत्र लिये गये

रूद्रपुर (सू.वि.)। नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र में 26 मार्च मंगलवार को 08 नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर उदयराज सिंह से लिये गये। जिसमे जीवन चन्द्र उप्रेती पुत्र मोती राम उप्रेती (भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी) निवासी इन्द्रप्रस्थ नगर लखनऊ यूपी, प्रकाश जोशी  पुत्र नारायण दत्त जोशी कांग्रेस निवासी आनंद बिहार हल्द्वानी, विनोद शाही पुत्र चंचल सिंह एकम सनातन भारत दल निवासी गणेश बिहार छोटी मुखानी हल्द्वानी, राजेश कुमार पुत्र किशन लाल निर्दलीय काशीपुर, महक राज सिंह पुत्र हरदीप सिंह निर्दलीय बाजपुर, रमेश कुमार पुत्र नरेश चन्द्रा निर्दलीय खटीमा, जमील अहमद मंसूरी, पुत्र हाजी हामीद हुसैन निर्दलीय काशीपुर व  जयविन्दर सिंह पुत्र बाबू राम निर्दलीय काशीपुर द्वारा नामांकन पत्र लिए गए। इस दौरान डेजिगनेटेड रिटर्निंग आफिसर मनीष बिष्ट, पेसकार संजीव पालीवाल मौजूद थे।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220

   

उत्तराखंड लोकसभा चुनावः2024 -कुमाऊं में भाजपा को अजय ही दिलाएंगे विजय...या प्रदीप और प्रकाश करेंगे कांग्रेस को बुलन्द

देहरादून (संवाद-सूत्र) । उत्तराखंड लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है। दोनों ही प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों की हार-जीत का गणित लगाने में जुट गए हैं। भितरघात से दोनों ही दलों के प्रत्याशियों को जूझना पड़ेगा। कुमाऊं की दोनों सीटों पर सियासी बिगुल बजने के साथ ही के सयासी पंडित दोनों ही प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों की हार-जीत का गणित लगाने में जुट गये हैं। वर्तमान परिस्थितियों में देखा जाये तो प्रचार से लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां बांटने में भगवा खेमा आगे है। भितरघात से दोनों ही दलों के प्रत्याशियों को जूझना पड़ेगा, लेकिन इस मामले में ज्यादा सावधान कांग्रेस प्रत्याशियों को रहना होगा क्योंकि नैनीताल सीट पर जहां अप्रत्याशित रूप से युवा चेहरे पर दांव खेला गया है उससे लगता नहीं है कि आसानी से टिकट के दावेदार इस बात को पचा पाएंगे। कांग्रेस के एक पुराने नेता और विकास पुरुष नारायण दत्त तिवारी के रिश्तेदार दीपक बल्यूटिया ने तो कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी को इस्तीफे के साथ लंबा चैड़ा पत्र भेज दिया। अल्मोड़ा में भी कांग्रेस प्रत्याशी को पार्टी के दो विधायकों की नाराजगी भारी पड़ सकती है। सियासी जानकारों का कहना है कि कांग्रेस के सामने भाजपा है, जहां मोदी फरमान के आगे सारे बागी बिल के भीतर छिप जाएंगे या पार्टीके उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करते नजर आएंगे। ऐसे हालात में देखना होगा कि कुमाऊं की दोनों सीटों भगवा फिर लहराएगा या कांग्रेस के प्रदीप और प्रकाश देश की सबसे पुरानी पार्टी के वैभव को लौटा कर यहां नई लौ जलाने में कामयाब होंगे या नहीं। राममंदिर निर्माण के बाद भगवा लहर पर सवार अजय टम्टा को भाजपा के मजबूत संगठन और लोकसभा क्षेत्र में वर्तमान में पिछले चुनाव के मुकाबले 11 के बजाय इस बार 9 विधायकों के प्रभाव के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी का समर्थन मिल रहा है। नामांकन के दिन सीएम खुद अल्मोड़ा पहुंचे थे और जनसभा करके मतदाताओं के समक्ष डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए भाजपा प्रत्याशी को जिताने और मोदी का हाथ मजबूत करने की अपील की थी। टिकट के दावेदारों से यहां भितरघात की आशंका है लेकिन इतनी नहीं है जिसे भाजपा प्रदेश कमान अपने स्तर पर मैनेज न कर सके। अजय टम्टा लगातार दो बार से सांसद है इसके बावजूद मतदाताओं का रुख देखकर सत्ता विरोधी लहर का अहसास नहीं है। वैसे भी मतदाता अब पहले की तरह बताता नहीं है। लिहाजा अजय टम्टा को इस मामले में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। पंडित गोविंद बल्लभ पंत से लेकर विकास पुरुष की कर्मस्थली रही लोकसभा सीट से इस बार भी अपने काम और अपने काम के सहारे अजय भट्ट लगातार तीसरी बार चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश में है। पार्टी ने पहले ही उन्हें प्रत्याशी घोषित करके इस सीट पर मतदाताओं के बीच माइलेज ले लिया है। यह संसदीय सीट 2014 से भाजपा के पास है तब भगत सिंह कोश्यारी ने हरीश रावत को शिकस्त दी थी, अगले चुनाव में भाजपा ने अजय भट्ट पर दांव लगाया और उन्होंने सबसे ज्यादा अंतर से जीत दर्ज कर हरीश रावत को ऐसे वनवास पर भेजा कि तब से वह हार से ऊबर नहीं पाए हैं। भट्ट की प्लस प्वाइंट ये है कि साधारण से साधारण कार्यकर्ता से भी वह उसी आत्मीयता से मिलते है जिस तरह वह बड़े  नेताओं से मुलाकात करते हैं। पिछले चुनाव के कई वादों को पूरा करने के दावे के बीच उनका जनाधार भी बढ़ा है। हरीश रावत की सियासी शिष्य माने जाने वाले कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा एक बार फिर से इस लोकसभा क्षेत्र में अपने परंपरागत वोटों के सहारे अपनी चुनावी नैय्या पार करने की जुगत में है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत इस सीट से लगातर तीन बार सांसद रहे है और इसी लोकसभा सीट के निवासी हैं। लिहाजा उनका यहां प्रचार के लिए आना प्रदीप टम्टा का लिए फायदेंमद हो सकता है। अपने परांपरागत वोटों के सहारे कांग्रेस ने सभी कयासों को दरकिनार करते हुए युवा चेहरे पर दांव खेला है। प्रकाश जोशी संगठन के व्यक्ति माने जाते है और राहुल गांधी से उनकी करीबी भी किसी से छिपी नहीं है। अधिकतर समय दिल्ली या राज्य से बाहर होने की वजह से  कार्यकर्ताओं से सीधे जुड़ाव के लिए उन्हें सामंजस्य बिठाना होगा।


 

मतदाता जागरुकता साईकिल रैली 28 मार्च को - मतदाता जागरुकता जल क्रीड़ा हरिपुरा जलाशय में 30 मार्च को

रुद्रपुर (सू.वि.)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को शत प्रतिशत  मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह के नेतृत्व  में स्वीप कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जा रहा है । जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने बताया कि इसी क्रम में आगामी 28 मार्च को पर्यटन विभाग द्वारा प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक विकास भवन से मुख्य बाजार होते हुए वापस पर्यटन कार्यालय तक मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली जाएगी तथा 30 मार्च को बौर जलाशय गूलरभोज में प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक मतदाता जागरुकता जल कीड़ा का भी आयोजन किया जाएगा । उन्होंने चुनाव के पर्व में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने की अपील की है।

सीधे समाचार एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पकें करें-

मान्यता प्राप्त  सम्पादक- विनोद कुमार

मो. 971911322- 9410588220