सत्यमेव जयते

खबरें

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार जर्नलिस्ट एसोसिएशन के नवीन खान महासचिव पद पर नियुक्त

रिपोर्ट-संजीव झाम
रुद्रपुर।
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महासचिव पद पर रुद्रपुर शहर के युवा नवीन खान को नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर अनेकों शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। नवनियुक्त महासचिव नवीन खान ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकील खान ने उधमसिंह नगर में संगठन का विस्तार करते हुए उन्हें उधमसिंह नगर जिला के महासचिव पद पर नियुक्त किया है। उन्होंने इस आशय का नवनियुक्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार जर्नलिस्ट एसोसिएशन में कर्मठ और जुझारू युवाओं को जोड़ा जा रहा है, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े पदाधिकारी समाज से जुड़े हुए जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता से उजागर करें और जनहित से जुड़ी समस्याओं को शासन और प्रशासन के सामने प्रमुखता से रखें। नवनियुक्त महासचिव नवीन खान ने कहा कि संगठन ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है वह उसका ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और समाज में फैली कुरितियों को दूर करने के लिए वह अपना संपूर्ण योगदान देंगे तथा शासन और प्रशासन के समक्ष जनहित से जुड़ी बातों को प्रमुखता से उठाएंगे। नवीन खान के महासचिव बनने पर मंजीत पाल सिंह चंदी, संजीव झाम, विजय अरोरा, शमीम खान, गौरव चोपड़ा, अमित कक्कड़, सुख बहादुर थापा, अभय कुमार, दीपक कुमार, नितिन कुमार तिवारी, महेंद्र कुमार, लखबीर सिंह लक्खा सहित अनेकों शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी।
 

लेंटर की सेट्रिंग गिरने से पांच मजदूर दबे, दो की हालत गंभीर -नबावगंज रोड स्थित रतनपुरा में नये हस्पताल निर्माण के दौरान लेंटर की सेट्रिंग करने के दौरान हुई घटना

विनोद वार्ता संवाद-सूत्र
गदरपुर। निर्माणधीन नये अस्पताल का सेट्रिंग के दौरान लेंटर गिर गया। जिससे सेट्रिंग करने वाले पांच मजदूर नीचे दब गये। आनन-फानन मे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया और उन्हें रुद्रपुर में इलाज के लिए ले जाया गया। जिसमें दो मजदूरों की हालत गंभीर बतायी गयी है। जानकारी के अनुसार नबावगंज रोड स्थित रतनपुरा थाना क्षेत्र गदरपुर के अन्तर्गत एक नये अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के चलते लेंटर की सेट्रिंग अचानक गिर गयी। जिससे उसके नीचे सेट्रिंग कर रहे पांच मजदूर दब गये। सेट्रिंग गिरने से हड़कम्प मच गया। किसी तरह मलवे से घायलों मजदूरों को निकाला गया। इलाज के लिए उन्हें रुद्रपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें दो मजदूरों की हालत गंभीर बतायी जा रही है और उन्हें रुद्रपुर के हायर सेंटर रेफर किया गया है।

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी होगा

देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का परीक्षाफल 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा। इस दिन अंक सुधार द्वितीय का परीक्षाफल भी जारी किया जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड के सभागार में परीक्षाफल समिति की सुबह 10 बजे बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट ने की। सभापति ने बताया 30 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षाफल जारी किया जाएगा। इस दिन अंक सुधार द्वितीय का परीक्षाफल भी जारी किया जाएगा। परीक्षाफल सुबह 11.30 बजे घोषित होगा। बैठक में सचिव वीपी सिमल्टी, अपर सचिव बीएम रावत आदि मौजूद रहे।
 

समस्त ई.वी.एम. एवं वी.वी.पी.ए.टी व अन्य अभिलेखों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार रूद्रपुर में स्थापित स्ट्रांग रूम में रखा गया है

रूद्रपुर, (सू.वि.)। जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 प्रक्रिया अन्तर्गत शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने के पश्चात समस्त ई.वी.एम. एवं वी.वी.पी.ए.टी व अन्य अभिलेखों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार नवीन मण्डी स्थल बगवाड़ा, रूद्रपुर में स्थापित स्ट्रांग रूम में रखा गया है, जो आगामी 04 जून, मतगणना दिवस तक अर्द्धसैनिक बलों व पुलिस अभिरक्षा में रहेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी सील्डयुक्त ईवीएम स्ट्रंाग रूम में पूर्णतः सी.सी.टी.वी. व सुरक्षा बलों की निगरानी में है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कंट्रोल रूम में नियमित एवं प्रभावी अनुश्रवण हेतु स्ट्रांग रूमों की निगरानी के लिए चक्रवार (24Û7) की 08-08 घण्टे की निगरानी के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों की तैनाती की गयी है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी नामित अधिकारी निर्धारित तिथि व समयानुसार, स्थापित स्ट्रांग रूम के कन्ट्रोल रूम में अपनी उपस्थिति बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रतिस्थानी आने तक यथावत् बने रहेंगे और विशेष रूप से सी.सी.टी.वी. की क्रियाशीलता पर पैनी नजर रखेंगे, साथ ही नियमित सूचना निर्वाचन कंट्रोल रूम 05944- 250481, 250250, 250500 एवं 250501 पर देना भी सुनिश्चित करेंगे।
 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूर्ण व निर्बाध मतदान संपन्न कराने के लिए सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसरो को बधाई दी -प्रेक्षक की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभावार स्क्रूटनी की

जिला निर्वाचन अधिकारी का बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
रुद्रपुर (सू.वि.)।
जनपद में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एंव निर्बाध मतदान संपन्न कराने के उपरान्त शनिवार को बगवाड़ा मंडी कक्ष में सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने विधानसभावार स्क्रूटनी की। उन्होंने विधानसभावार सबसे अधिक मतदान बूथ व सबसे कम वाले मतदान वाले बूथों की स्क्रूटनी की साथ ही उन्होंने क्रिटिकल व वर्नेबल बूथों की भी  रेंडमली स्क्रूटनी की । स्क्रूटनी में सभी बूथों पर मतदान प्रक्रिया सही पाई गई। प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार व जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने शांतिपूर्ण व निर्बाध मतदान संपन्न कराने के लिए सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसरो को बधाई दी। सभी एआरओ द्वारा प्रत्याक्षी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अपने अपने सभी  स्ट्रॉन्ग रूम सील किए गये। जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए सभी  अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा कार्मिकों व निर्वाचन की  व्यवस्था से जुड़े सभी कार्मिकों को बधाई दी। इस अवसर पर नोडल कार्मिक मनीष कुमार, उप निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी, एडीएम पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, नोडल प्रेक्षक बी एस चलाल, एआरओ मनीष बिष्ट, डॉ. अमृता शर्मा, रविंद्र बिष्ट, रविंद्र जुवांठा, गौरव पांडे, गौरव चटवाल, राकेश कुमार तिवारी, कौस्तुभ मिश्र, अभय प्रताप सिंह सहित प्रत्याशी प्रतिनिधि भाजपा प्रमोद मित्तल, कांग्रेस के सौरभ चिलाना,मोहन खेडा, एसपी योगेन्द्र यादव  आदि मौजूद थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी का बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
 

उत्तराखंड मतदान 2024ः पांच बजे तक 53.56ः फीसदी वोटिंग, पांचों लोस सीटों पर गिरा मतदान, चिंता में उम्मीदवार

देहरादून (संवाद-सूत्र) लोकसभा चुनाव में 53.56 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 2019 के लोस चुनाव में पांचों सीटों पर 58.01 प्रतिशत वोट पड़े थे।
विस्तार
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत के जो रुझान आए हैं, उसने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की धड़कने बढ़ गयी हैं। प्रचार और जागरूकता की तमाम कोशिशों के बावजूद उत्तराखंड का मतदाता बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर नहीं निकला। परिणाम यह रहा कि लोकसभा चुनाव में 53.56 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 2019 के लोस चुनाव में पांचों सीटों पर 58.01 प्रतिशत वोट पड़े थे। हालांकि, अगले कुछ घंटों में मतदान प्रतिशत में थोड़ी और बढ़ोतरी होने की संभावना, मगर रुझान बता रहे हैं कि 75 प्रतिशत का लक्ष्य काफी दूर रहेगा।
वोटिंग में पहाड़ फिर पिछड़ा, मैदान आगे
मतदान के मामले में राज्य के पर्वतीय लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत कम रहा। इसकी तुलना में मैदानी सीटों पर मतदाताओं ने मतदान में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। शाम बजे तक अल्मोड़ा सीट पर 44.43 प्रतिशत, गढ़वाल सीट पर 48.79 प्रतिशत, हरिद्वार सीट पर 59.01 प्रतिशत, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट पर 59.36 प्रतिशत और टिहरी गढ़वाल सीट पर 51.01 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकएवं नोडल कार्मिक ने संयुक्त रूप से गदरपुर राजकीय इण्टर कॉलेज के बूथ संख्या 54, 55 व 56 का निरीक्षण किया

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-गदरपुर (सू.वि.)।  जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टीसी एवं नोडल कार्मिक मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से गदरपुर राजकीय इण्टर कॉलेज के बूथ संख्या 54, 55 व 56 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन मतदान अधिकारियों को सावधानी से मतदान कराने के साथ ही सभी प्रपत्रों को भी सावधानी से भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान समाप्त होने के बाद मशीनों को स्विच ऑफ कर सील कर सावधानी पूर्वक स्ट्रांग रूम में जमा कराए।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-